सहरसा, एक संवाददाता। जिले में मनरेगा जॉब कार्ड अधिकाधिक उपलब्ध कराये जाने के बाद भी मजदूरों को काम व मजदूरी भुगतान की प्रक्रिया काफी धीमी गति से चल रही है। शुक्रवार जिला विकास भवन में ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री श्रवण कुमार ने समीक्षात्मक बैठक की।
मनरेगा मजदूरों के भुगतान व जिले के पांच प्रखंडों द्वारा आधार सीडिंग कम रहने पर मंत्री ने तेजी लाने का निर्देश दिया। वहीं बैठक में मंत्री ने जीविका दीदीयों को 1434 स्वंय सहायता समूह के लिए 48.18 करोड़ की राशि का चेक वितरण किया। जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व विधायकों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में मंत्री के 169 युवा, 4 महिला और 165 पुरूष सहित कुल 348 को प्राईवेट कंपनी में नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र का भी वितरण किया। मंत्री ने मार्च तक जिले के सभी मान सरोवर को पूर्ण करने का निर्देश दिया।
मंत्री ने कहा कि शौचालय विहीन परिवार को चिन्हित कर सभी अंकों शौचालय निर्माण के साथ उनका भुगतान कराये तथा जिन पंचायतों में डस्टबिन रखा जा रहा है वैसे डस्टबीन खुला नहीं रहनी चाहिए इसलिए डस्टबीन में ढक्कन लगाया गया है या नहीं इसको भी सभी पदाधिकारी व कर्मी प्राथमिकता के साथ ध्यान रखें।
बैठक के दौरान जिले में मनरेगा में उपलब्धि से संबंधित मंत्री को बताया गया कि जिले में मनरेगा की उपलब्धि 96 प्रतिशत है । वर्ष 2022-23 में 5 लाख 52 हजार से ज्यादा जॉब कार्ड निर्मित किए गए, जो एक उपलब्धि है । मंत्री ने भुगतान का प्रतिशत कम होने पर जल्द से जल्द भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।
वहीं नवहट्टा, सौरबाजार, पतरघट, महिषी एवं बनमा इटहरी प्रखंडों में आधार सीडिंग के कम होने पर मंत्री ने नाराजगी जताते तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके अलावा मंत्री द्वारा मनरेगा में राजीव गांधी सेवा केन्द्र और मनरेगा भवन के निर्माण में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने को कहा गया।
5139 आवास अबतक पूर्ण बैठक में मंत्री को जानकारी दी गई कि आवास प्लस योजना अंतर्गत वर्ष 21-22 के तहत 6877 लक्ष्य के विरूद्ध 5139 आवास पूर्ण कर लिया गया है शेष का निर्माण अविलम्ब पूर्ण कर लिया जायेगा। साथ ही बताया गया कि जीविका के माध्यम से चलने वाली योजना ’’दीन दयान उपाध्याय ग्रामीण कौषल्य योजना’’ के तहत बहुत सारी प्राइवेट कंपनियों में जीविका से जुड़े परिवार के बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का कार्य किया जाता है।
प्राईवेट नौकरी वाले को मिलेगा 14 से 21 हजार पैकेज जी.वाय.एस. सेल्युसन इंडिया लिमिटेड कंपनी के लिए चयनित युवाओं को प्रति माह 14000 से 21000 के पैकेज पर चयनित किया गया है। चयनित सभी युवाओं को मंत्री के द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।
जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने ग्रामीण विकास मंत्री और महिषी विधायक गुंजेश्वर साह को पौधा देकर उनका स्वागत किया। बैठक में अपर समाहर्ता सह उप विकास आयुक्त विनय कुमार मंडल, डीआरडीए निदेशक दिलीप कुमार ध्वज, जीविका प्रबन्धक अमित कुमार सहित सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, , मनरेगा प्रबन्धक, जीविका दीदी सहित अन्य कई पदाधिकारी व कर्मी पस्थित थे।
हिंदुस्तान 26/11/2022