


मधेपुरा। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में नए कोर्स खोलने की सुगबुगाहट नहीं दिख रही है। विश्वविद्यालय द्वारा वर्षों से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। विश्वविद्यालय के आश्वासन के बाद विभिन्न छात्र संगठनों के कई बार लगातार आंदोलन व ज्ञापन सौपने के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने नए कोर्स शुरू नहीं कर सका है। विश्वविद्यालय में विभिन्न प्रकार के नए कोर्स खुलने से यहां के स्टूडेंट्स को बेहतर एवं सुनहरा मौका मिलेगा। वो अपने सपनों को पंख दे पायेंगे।
उनके सपनों के बीच गरीबी रोड़ा नहीं बनेगी। वर्तमान समय मे कोसी के हजारों स्टूडेंट्स को रोजगारपरक कोर्स करने के लिए बाहर जाना पड़ता है।कई नए कोर्स को जल्द शुरू करने के लिए पूर्व में सीनेट व सिंडिकेट से स्वीकृति भी मिल चुकी है, तब भी शूरू नहीं किया जा सका है।बीएनएमयू, मधेपुरा के 13 अंगीभूत कॉलेजों में एमसीए, बीसीए, बीबीए, एमबीए, सीएनडी, बीटीएसपी सहित अन्य वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई शुरू नहीं होने से स्टूडेंट्स अपने को कुंठित व ठगा महसूस कर रहे हैं। बीएनएमयू के अंतर्गत टीपी कॉलेज मधेपूरा, मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा, एमएल टी कॉलेज सहरसा, आरएम कॉलेज सहरसा, आर झा महिला कॉलेज सहरसा में ही बीसीए की पढ़ाई होती है। इन कॉलेजों से पास आउट स्टूडेंट्स को एमसीए करने की कोई व्यवस्था नहीं है। अभी भी दर दर भटक रहे हैं एमसीए करने हेतु।गरीबी एवं आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे बाहर जाकर एमसीए करने से पिछड़ जा रहे हैं। पीएस कॉलेज मधेपुरा, कॉर्मस कॉलेज मधेपुरा, केपी कॉलेज मुरलीगंज, बीएसएस कॉलेज सुपौल, यूवीके कॉलेज पुरैनी, एचएस कॉलेज उदा किशुनगंज आदि कॉलेजों ने कई बार प्रस्ताव बनाकर विश्वविद्यालय मुख्यालय को भेजा है ऒर मांग किया है कि उनके भी कॉलेज में बीसीए, बीबीए सहित अन्य वोकेशनल कोर्स को शुरू करने की अनुमति दी जाय।
विवि प्रशासन से आज तक अनुमति नहीं मिल पाई है। छात्र संगठनों ने भी कई बार कुलपति से मुलाकात कर वोकेशनल कोर्स छात्र हित मे जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की है। अब देखने को मिल रहा है कि सुदूर देहात के कॉलेजों में भी पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स में भी बीसीए, बीबीए सहित अन्य वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई करने के प्रति रुचि बढ़ रही है, लेकिन उनके कॉलेज मे उक्त कोर्स की पढ़ाई नहीं होने से उनका ये सपना बन कर ही रह गया है। बीएनएमयू के जिस चुनिंदा कॉलेजों में बीबीए, बीसीए की पढ़ाई हो रही है उन कॉलेजों में भी आज तक एमबीए, एमसीए की पढ़ाई शुरू नहीं हो पाई है। कई बार टीपी कॉलेज के बीसीए के छात्र व विभिन्न छात्र संगठनों ने भी कुलपति का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है, वीसी ने भी आश्वासन दिया है, लेकिन आजतक शुरू नहीं हो पाया है। जिससे छात्रों के बीच उदासीनता है।
Source हिंदुस्तान
02/01/2023