सोमवार, 29 अगस्त 2022

🔰GK 30 अगस्त : राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस 🔰

🔰30 अगस्त : राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस 🔰

🟤राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस हर वर्ष 30 अगस्त को मनाया जाता है।

🟤यह दिन छोटे औद्योगिक व्यवसायों को प्रेरित करने और बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।

🟤भारत जैसे विकासशील राष्ट्र के आर्थिक विकास में लघु-स्तरीय उद्योग महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।

🟤यह मौजूदा छोटे, मध्यम और बड़े पैमाने के उद्यमों को संतुलित विकास प्रदान करने और नए उद्योग स्थापित करने के लिए सहायता प्रदान करने का माध्यम है।

🟤भारत सरकार ने 30 अगस्त 2000 को लघु उद्योग के लिए एक व्यापक नीति पैकेज पेश किया था,

🟤तब से हर साल राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस मनाया जाता है।

Note : संयुक्त राष्ट्र ने 27 जून को एमएसएमई दिवस के रूप में घोषित किया है।


══━━━━━✧❂✧━━━━━══
🔜
@www.hindmission.com

"हमारा लक्ष्य":-"जीवन में सफल इंसान होने के साथ सफलता " आज की ताजा जानकारी देखें :-

बिहार के सरकारी कर्मचारियों व विशिष्ट व BPSC शिक्षकों पर बैंक मेहरबान: दुर्घटना में मौत पर डेढ़ करोड़ तक का मुआवजा, लोन में मिलेगी भारी छूट, अब 24 महीने के बदले 48 महीने की सैलरी के बराबर बैंक देगी लोन, राज्य सरकार ने किया एग्रीमेंट

बिहार के सरकारी कर्मचारियों व विशिष्ट व BPSC शिक्षकों पर बैंक मेहरबान: दुर्घटना में मौत पर डेढ़ करोड़ तक का मुआवजा, लोन में मिलेगी भारी छूट,...