शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022

बदलाव चार वर्षीय स्नातक के लिए तैयारी पूरी

 बदलाव चार वर्षीय स्नातक के लिए तैयारी पूरी

10/12/2022

 

बदलाव चार वर्षीय स्नातक के लिए तैयारी पूरी

बदलाव चार वर्षीय स्नातक के लिए तैयारी पूरी

बदलाव चार वर्षीय स्नातक के लिए तैयारी पूरी

मौजूद छात्र भी चुन सकेंगे

यह भी प्रावधान किया गया है कि जो छात्र पहले से मौजूदा सीबीसीएस के अनुसार, तीन वर्ष के स्तानक पाठॺक्रम में नामांकित हैं, वे भी चार साल के डिग्री प्रोग्राम के लिए पात्र होंगे। यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को ऐसे छात्रों के लिए विशेष ब्रिज कोर्स तैयार करने की अनुमति दी है।


स्नातक में शोध का विकल्प

चार साल की डिग्री पूरी करने वाले छात्रों को ऑनर्स डिग्री मिलेगी। जो छात्र पहले छह सेमेस्टर में 75 फीसदी या उससे अधिक अंक प्राप्त करते हैं और स्नातक स्तर पर शोध करना चाहते हैं, वे चौथे वर्ष में शोध विषय भी चुन सकते हैं। उन्हें स्नातक (ऑनर्स विद रिसर्च) की डिग्री मिलेगी।


नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) सोमवार को चार वर्षीय स्नातक पाठॺक्रम की घोषणा करेगा। इसके तहत हर वर्ष के लिए संशोधित क्रेडिट सिस्टम लागू होगा। छात्रों को चार वर्ष में न्यूनतम 160 क्रेडिट हासिल करने पर ग्रेजुएट ऑनर्स की डिग्री दी जाएगी।


आयोग के चेयरमैन जगदीश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में सिफारिश है कि उच्च शिक्षा के तहत किसी छात्र की गहन स्तर पर रुचि विकसित करने के साथ उसे एक या अधिक विशिष्ट क्षेत्रों के अध्ययन में सक्षम बनाना चाहिए। उसकी विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कला, मानविकी, भाषा सहित कई विषयों में क्षमता विकसित करनी चाहिए। चार वर्षीय पाठॺक्रम इसी के अनुरूप तैयार किया गया है।


ज्यादा लचीलापन कुमार के अनुसार, मौजूदा च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) को इनोवेशन और लचीलेपन के साथ संशोधित किया गया है। हालांकि, मौजूदा सीबीसीएस विभिन्न विषय चुनने की अनुमति देता है, लेकिन इसमें बहु/अंतर-अनुशासनात्मक विकल्प का अभाव है।


फ्रेमवर्क विकसित किया यूजीसी चेयरमैन ने कहा, सीबीसीएस को संशोधित करने के लिए यूजीसी ने ‘करिकुलम एंड क्रेडिट फ्रेमवर्क’ विकसित किया है। इसके तहत तीन साल के पाठॺक्रम के लिए न्यूनतम 120 क्रेडिट और चार साल के 160 क्रेडिट का सुझाव देता है। एक सेमेस्टर के लिए सुझाए गए क्रेडिट की न्यूनतम संख्या 20 है।

इंटर-मैट्रिक व एसटीईटी के कार्यक्रम घोषित बिहार बोर्ड अध्यक्ष ने जारी किया वार्षिक परीक्षा कैलेंडर

 इंटर-मैट्रिक व एसटीईटी के कार्यक्रम घोषित

बिहार बोर्ड अध्यक्ष ने जारी किया 

 सिमुलतला विद्यालय

प्रवेश परीक्षा आवेदन 6 जुलाई से

मूल प्रवेश पत्र एक से 12 अक्टूबर

प्रारंभिक परीक्षा नवंबर 2023

मुख्य परीक्षा 20 दिसंबर

आंसरआपत्ति दर्ज 27 से 31 दिसंबर


पटना, वरीय संवाददाता। बिहार बोर्ड ने पहली बार वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी किया है। मैट्रिक, इंटरमीडिएट के साथ ही शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) के कार्यक्रम घोषित किए गए हैं। इंटर की बोर्ड परीक्षा एक फरवरी और मैट्रिक की 14 फरवरी से शुरू होगी। एसटीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन एक फरवरी से लिए जाएंगे और परीक्षा 6 से 24 अप्रैल के बीच होगी।

बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने शुक्रवार को बिहार बोर्ड मुख्यालय में इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 का आयोजन एक से 11 फरवरी तक किया जाएगा। मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 14 से 22 फरवरी तक ली जाएगी। इससे पहले इंटर प्रायोगिक परीक्षा 10 से 20 जनवरी 2023 तक होगी। मैट्रिक आंतरिक मूल्यांकन 19 से 21 जनवरी तक होगा। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि अगले साल 10 दिसंबर, 2023 को वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी किया जायेगा।

इंटर में 13 लाख 28 हजार देंगे परीक्षा इस बार इंटर परीक्षा में 13 लाख 18 हजार 439 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पिछले साल से 27 हजार 895 परीक्षार्थी कम हैं। 2022 में इंटर परीक्षा में 13 लाख 46 हजार 334 परीक्षार्थी थे और कुल 1471 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। इस बार राज्यभर में 1464 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। वहीं, मैट्रिक में 16 लाख 35 हजार 383 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए 1500 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।

11 अक्टूबर से होगी इंटर सेंटअप परीक्षा

बिहार बोर्ड के मुताबिक, इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 की सेंटअप परीक्षा 11 से 21 अक्टूबर तक होगी। वहीं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 की सेंटअप परीक्षा 16 से 25 नवंबर तक ली जायेगी।

बिहार बोर्ड मुख्यालय में वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी करते अध्यक्ष आनंद किशोर।

इंटर परीक्षा दो पालियों में, मार्च अप्रैल में कंपार्टमेंटल परीक्षा

इंटर परीक्षा दो पाली में ली जायेगी। प्रथम पाली सुबह 9.30 से दोपहर 12.45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1.45 से शाम पांच बजे तक ली जायेगी। वहीं मैट्रिक परीक्षा में छात्रों की संख्या ज्यादा होने से दो पाली में एक ही विषय की परीक्षा ली जायेगी। इस बार इंटर और मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा अप्रैल और मई में होगी। मार्च और अप्रैल में कंपार्टमेंटल परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन भरा जायेगा। वहीं इसका रिजल्ट मई और जून में प्रकाशित होगा। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का पूरा शिड्यूल जारी किया गया है।

हिंदुस्तान 10/12/2022 & प्रभात खबर


डमी रजिस्ट्रेशन 27 जुलाई 2023 को होगा अपलोड


बिहार बोर्ड की ओर से वर्ष 2023 के साथ इंटरमीडिएट और मैट्रिक 2024 वार्षिक परीक्षा के लिए डमी रजिस्ट्रेशन 27 जुलाई को अपलोड किया जायेगा। वहीं ऑनलाइन त्रुटि सुधार 10 अगस्त 2023 तक किया जा सकेगा। मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड 23 अगस्त से नौ सितंबर तक वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगा। इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म 25 अगस्त से आठ सितंबर तक भरा जायेगा। डमी प्रवेश पत्र तीन से 10 अक्टूबर तक डाउनलोड किया जायेगा।

शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) की संभावित तिथि जारी की गयी है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन एक से 14 फरवरी 2023 तक लिए जाएंगे।

 शिक्षक पात्रता परीक्षा हर साल होगी

 
शिक्षक पात्रता परीक्षा हर साल होगी

पटना। बिहार बोर्ड के परीक्षा कैलेंडर में शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) की संभावित तिथि जारी की गयी है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन एक से 14 फरवरी 2023 तक लिए जाएंगे। एसटीईटी 2023 का आयोजन छह से 24 अप्रैल तक होने की संभावना है।

परीक्षा ऑनलाइन ली जाएगी। इसके बाद दो से पांच मई के बीच आंसर की जारी कर आपत्ति ली जायेगी। इसका रिजल्ट जून 2023 में प्रकाशित किया जायेगा। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि अब हर साल एसटीईटी का आयोजन किया जायेगा। ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथि, किन-किन विषयों में एसटीईटी ली जायेगी, विषयवार रिक्तियां आदि की तिथि शिक्षा विभाग के निर्देश पर आगे जारी होगा। एसटीईटी को लेकर बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि चूंकि सीबीएसई की ओर से हर साल दो बार सीटीईटी ली जाती है। ऐसे में एसटीईटी के आयोजन को लेकर राज्य सरकार का अभी निर्देश नहीं आया है। निर्देश के बाद आगे निर्णय लिया जायेगा।


Hindustan & प्रभात खबर 10/12/2022

"हमारा लक्ष्य":-"जीवन में सफल इंसान होने के साथ सफलता " आज की ताजा जानकारी देखें :-

दशम् MATRIC का Result देखने के लिए क्लिक या टच करें:-

 दशम् का Result देखने के लिए क्लिक या टच करें:-                             Link 1 :- 👉 MATRIC/TENTH RESULT               Link 2 :-  👉 M...