चिंता सूबे में डेंगू मरीजों की संख्या 917 हुई
भागलपुर में सोमवार को 44 नए मरीज मिले हैं। जबकि तिलकामांझी क्षेत्र के एक निजी नर्सिंग होम में डेंगू के एक मरीज की मौत हो गई। बताया गया कि सबसे अधिक 115 मरीज भागलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। भागलपुर में अब तक 168 डेंगू मरीज मिल चुके हैं। विभाग के अनुसार पटना में डेंगू मरीजों की संख्या 213 पहुंच गई है। केवल सितम्बर में डेंगू मरीजों की संख्या 642 तक पहुंच गयी है। इनमें सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या 476 हो गई है, जबकि निजी अस्पतालों में 166 मरीज भर्ती हैं। 10 सितम्बर को राज्य में 71 नए मरीज मिले। अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों व अस्पतालों के प्रभारियों को डेंगू के मद्देनजर सावधानी बरतने को कहा।