_*बीएससी, बीए व बीकॉम बीएड की पढ़ाई को यूजीसी ने किया अनिवार्य
चार साल का एकीकृत बीएड इसी सत्र से शुरू*_
सूबे में नये सत्र से इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन कार्यक्रम चार साल का होगा। यह डिग्री स्तर का होगा। इसमें नामांकन के साथ ही संबंधित अन्य सभी रूल-रेगुलेशन संबंधित विशव विद्यालय द्वारा निर्धारित होगा। शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। चरणबद्ध ढंग से इसे सरकार की ओर स संचालित सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट), प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालयों (पीटीईसी) में संचालित किया जाएगा। हालांकि, इसे उन सरकारी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेजों में लागू किया जाएगा, जिनमें प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम (डीईएलएड) है।
राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सज्जन आरके दिशा-निर्देश के आलोक में इस प्रोग्राम प्रारंभ करने के प्रस्ताव तैयार हुआ है। शिक्षा विभाग की सहमति मिल चुकी है, इसमें बीएससी बीएड, बीए बीएड व बीकॉम बीएड की पढ़ाई होगी।कॉलेज स्तर पर संचालित करने के लिए सहायक प्राध्यापक नियुक्त होंगे। इस प्रोग्राम को शुरू करने के लिए यूजीसी के तय मानक के अनुसार रेगुलेशन-2014 में बदलाव भी किया जाएगा।