जमीन रजिस्ट्री कराने वालों को आवागमन की मिली सुविधा

सोमवार को बस को हरी झंडी दिखा रवाना करते सहायक निबंधक महानिरीक्षक व अन्य।
सहरसा, एक संवाददाता। जमीन रजिस्ट्री कराने वालों लोगों को विभाग द्वारा आवागमन सुविधा को लेकर बड़ी तौहफा दी गई है। जिले में जमीन की खरीद-बिक्री करने वालों लोगों को निबंधन कार्यालय सरकारी बसें लायेंगी और निबंधन कार्य समाप्त होने पर बसें फिर घर तक पहुंचायेगी। यह निशुल्क व्यवस्था मंगलवार से लागू हो रहा है। जिले को अभी 32 सीट वाले तीन शटल बसें उपलब्ध कराई गई।
सोमवार को सहायक निबंधक महानिरीक्षक कोसी प्रमंडल सहरसा मो जैनुद्दीन अंसारी एवं जिला अवर निबंधक पदाधिकारी विनय सौरभ ने सभी शटल बसों को हरी झंडी दिखाकर कर निर्धारित रूट के गंतव्य स्थल तक भेजा गया। मंगलवार से सभी बसें विभिन्न निबंधन कार्यालय पहुंचेगी। अभी एक महीने तक रजिस्ट्री कराने वालों लोगों को फ्री सेवा दी जाएगी। जिले को मिली तीन बसों के रूट का भी निर्धारण कर दिया गया है। एक बस सलखुआ से खुलेगी जो सिमरी बख्तियारपुर निबंधन कार्यालय पहुंचेगी। दूसरी बस नवहट्टा से खुलेगी जो सहरसा रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचेगी। वहीं तीसरी बस सोनवर्षा से खुलेगी जो सहरसा रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचेगी।
इन बसों में सिर्फ जमीन की खरीद करने वाले, बेचने वाले एवं गवाह ही आ जा सकते हैं। रजिस्ट्री शटल वाहन की सेवा के लिए वर्तमान में किसी भी प्रकार का शुल्क पक्षकारों से नहीं लिया जाएगा। रजिस्ट्री सटल वाहन के किराए का भुगतान जिला स्कोर निधि से किया जाएगा।
जिला अवर निबंधक पदाधिकारी विनय सौरभ ने बताया कि सोमवार सभी बसों को उनके रूटों के अनुसार रूट चार्ट निर्धारित कर दिया गया है। सभी शटल बसों पर विभाग द्वारा रजिस्ट्री करने व कराने वालें लोगों को निशुल्क सेवा उपलब्ध कराया जा रहा है। रूट व समय के मुताबिक शटल बसें प्रतिदिन चलेगी। जो सभी शटल बसें निबंधन कार्यालय पहुंचेगी तथा फिर निबंधन कार्यालय से उसी रूट से सभी शटल बसें अपने गंतव्य स्थल तक जाएगी।
लोगों को काफी सुविधा निशुल्क सेवा सेवा शुरू होने से रजिस्ट्री कराने वाले लोगों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी। खासकर अब सभी लोग समय पर अपने जमीन की खरीद बिक्री के लिए समय पर निबंधन कार्यालय पहुंचेंगे। लोगों को अब अन्य भाड़े की गाड़ी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।