मंगलवार, 24 जनवरी 2023

उर्दू , फारसी और अरबी के लिए विशेष TET बिहार में होगी

 उर्दू, फारसी व अरबी विषयों के लिए होगा विशेष टीईटी


पटना। बिहार में उर्दू, फारसी एवं अरबी विषयों के लिए विशेष टीईटी व एसटीईटी की परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। दरअसल, शिक्षा मंत्री के संज्ञान में आया है कि राज्य के विभिन्न विद्यालयों में उर्दू,फारसी तथा अरबी विषयों के शिक्षकों की भारी कमी है जबकि पर्याप्त संख्या में इस विषय में पढ़ाई किए हुए छात्र-छात्राएं उपलब्ध हैं।

वहीं कई छात्र-छात्राओं ने शिक्षा मंत्री से मिलकर यह भी बताया गया कि इनमें से कुछ विषयों के लिए आज तक शिक्षक पात्रता परीक्षा,जो कि शिक्षकों की भर्ती के लिए अनिवार्य योग्यता है, आयोजित नहीं की गई। जिसके कारण इस विषयों को रखकर पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के बीच गहरी निराशा तथा क्षोभ व्याप्त है। शिक्षा मंत्री ने विशेष टीईटी तथा एसटीइटी आयोजित करने संबंधी नियमावली के साथ पूरी कार्य योजना बनाने का निर्देश शिक्षा विभाग को दिया है। साथ ही इन विषयों की कुल पदों की संख्या, कार्यरत बल, रिक्त पदों का विवरण भी मांगा है ताकि व्यवहारिक निर्णय लिया जा सके।

टीईटी परीक्षा के लिए उर्दू,फारसी और अरबी विषयों के कक्षा एक से पांच तक के पेपर एक तथा कक्षा 6 से 8 पेपर दो का आयोजन होगा। इसी प्रकार, एसटीईटी के उर्दू,फारसी और अरबी विषय के कक्षा 9 से 10 पेपर एक तथा कक्षा 11 से 12 पेपर दो आयोजित करने पर विचार किया जा रहा है।

प्रधानाध्यापक नियुक्ति के लिए छूटे हुए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 30 को

पटना। उत्क्रमित एवं नवस्थापित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु काउंसिलिंग से छूटे हुए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 30 जनवरी को होगी। सफल घोषित 420 अभ्यर्थियों की अनुशंसा लोक सेवा आयोग से प्राप्त हुई है। सभी की काउंसिलिंग 02 दिसंबर तक हुई। इनमें 19 अभ्यर्थी अनुपस्थित रह गए थे, जिनकी काउंसिलिंग 30 को सुबह 11 बजे से होगी।

Source- हिंदुस्तान 24/01/2023

"हमारा लक्ष्य":-"जीवन में सफल इंसान होने के साथ सफलता " आज की ताजा जानकारी देखें :-

दशम् MATRIC का Result देखने के लिए क्लिक या टच करें:-

 दशम् का Result देखने के लिए क्लिक या टच करें:-                             Link 1 :- 👉 MATRIC/TENTH RESULT               Link 2 :-  👉 M...