Education For Success Life in HIND. Mission:- India ہند। भारत
शुक्रवार, 25 नवंबर 2022
ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री ने की विभागीय समीक्षात्मक बैठक

शुक्रवार को विकास भवन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में मौजूद मंत्री श्रवण कुमार, विधायक सहित अन्य।

सहरसा। जिला में निजी तालाब, सरकारी तालाब, एवं अमृत सरोवर के बारे में जानकारी दी गई कि 75 अमृत सरोवर का निर्माण किया जाना है, जिसमें 23 पूर्ण कर लिया गया है बाकी बचे सरोवर को मार्च तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा करते मंत्री ने शौचालय विहीन परिवार को शौचालय का निर्माण व भुगतान तथा ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छग्राही के माध्यम से जागरूक करने हेतु निर्देश दिया। मंत्री ने कहा कि लोग बाहर शौच न करें इसके लिए सभी को जागरूक करने की आवश्यकता है। मंत्री ने अपषिष्ट प्रसंस्करण इकाई(वेस्ट प्रोसेंसिग यूनिट) इसके डिजाइन पर ध्यान रखने की जरूरत बताते कह कि वो हवादार होनी चाहिए। साथ ही खेल मैदान, पशु शेड,बकरी शेड, का जिला में कितने प्रखंडों में इसका निर्माण किया गया इसके बारे में विस्तृत जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिये।
● ढक्कन युक्त डस्टबिन लगाने का ग्रामीण विकास मंत्री ने दिया निर्देश
● राजीव गांधी सेवा केन्द्र और मनरेगा भवन के निर्माण का करें शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करे
सहरसा, एक संवाददाता। जिले में मनरेगा जॉब कार्ड अधिकाधिक उपलब्ध कराये जाने के बाद भी मजदूरों को काम व मजदूरी भुगतान की प्रक्रिया काफी धीमी गति से चल रही है। शुक्रवार जिला विकास भवन में ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री श्रवण कुमार ने समीक्षात्मक बैठक की।
मनरेगा मजदूरों के भुगतान व जिले के पांच प्रखंडों द्वारा आधार सीडिंग कम रहने पर मंत्री ने तेजी लाने का निर्देश दिया। वहीं बैठक में मंत्री ने जीविका दीदीयों को 1434 स्वंय सहायता समूह के लिए 48.18 करोड़ की राशि का चेक वितरण किया। जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व विधायकों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में मंत्री के 169 युवा, 4 महिला और 165 पुरूष सहित कुल 348 को प्राईवेट कंपनी में नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र का भी वितरण किया। मंत्री ने मार्च तक जिले के सभी मान सरोवर को पूर्ण करने का निर्देश दिया।
मंत्री ने कहा कि शौचालय विहीन परिवार को चिन्हित कर सभी अंकों शौचालय निर्माण के साथ उनका भुगतान कराये तथा जिन पंचायतों में डस्टबिन रखा जा रहा है वैसे डस्टबीन खुला नहीं रहनी चाहिए इसलिए डस्टबीन में ढक्कन लगाया गया है या नहीं इसको भी सभी पदाधिकारी व कर्मी प्राथमिकता के साथ ध्यान रखें।
बैठक के दौरान जिले में मनरेगा में उपलब्धि से संबंधित मंत्री को बताया गया कि जिले में मनरेगा की उपलब्धि 96 प्रतिशत है । वर्ष 2022-23 में 5 लाख 52 हजार से ज्यादा जॉब कार्ड निर्मित किए गए, जो एक उपलब्धि है । मंत्री ने भुगतान का प्रतिशत कम होने पर जल्द से जल्द भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।
वहीं नवहट्टा, सौरबाजार, पतरघट, महिषी एवं बनमा इटहरी प्रखंडों में आधार सीडिंग के कम होने पर मंत्री ने नाराजगी जताते तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके अलावा मंत्री द्वारा मनरेगा में राजीव गांधी सेवा केन्द्र और मनरेगा भवन के निर्माण में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने को कहा गया।
5139 आवास अबतक पूर्ण बैठक में मंत्री को जानकारी दी गई कि आवास प्लस योजना अंतर्गत वर्ष 21-22 के तहत 6877 लक्ष्य के विरूद्ध 5139 आवास पूर्ण कर लिया गया है शेष का निर्माण अविलम्ब पूर्ण कर लिया जायेगा। साथ ही बताया गया कि जीविका के माध्यम से चलने वाली योजना ’’दीन दयान उपाध्याय ग्रामीण कौषल्य योजना’’ के तहत बहुत सारी प्राइवेट कंपनियों में जीविका से जुड़े परिवार के बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का कार्य किया जाता है।
प्राईवेट नौकरी वाले को मिलेगा 14 से 21 हजार पैकेज जी.वाय.एस. सेल्युसन इंडिया लिमिटेड कंपनी के लिए चयनित युवाओं को प्रति माह 14000 से 21000 के पैकेज पर चयनित किया गया है। चयनित सभी युवाओं को मंत्री के द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।
जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने ग्रामीण विकास मंत्री और महिषी विधायक गुंजेश्वर साह को पौधा देकर उनका स्वागत किया। बैठक में अपर समाहर्ता सह उप विकास आयुक्त विनय कुमार मंडल, डीआरडीए निदेशक दिलीप कुमार ध्वज, जीविका प्रबन्धक अमित कुमार सहित सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, , मनरेगा प्रबन्धक, जीविका दीदी सहित अन्य कई पदाधिकारी व कर्मी पस्थित थे।
हिंदुस्तान 26/11/2022
"हमारा लक्ष्य":-"जीवन में सफल इंसान होने के साथ सफलता " आज की ताजा जानकारी देखें :-
कक्षा 6 में नवोदय एडमिशन का सुनहरा मौका
Navodaya Admission 2025: कक्षा 6 में नवोदय विद्यालय में एडमिशन का सुनहरा मौका – पूरी जानकारी हिंदी में नवोदय विद्यालय क्या है? कब से कब तक ...
-
दशम् का Result देखने के लिए क्लिक या टच करें:- Link 1 :- 👉 MATRIC/TENTH RESULT Link 2 :- 👉 M...
-
Inter Result देखने के लिए क्लिक या टच करें:- Link 1 :- 👉 INTER RESULT Link , 2:- 👉 INTER RESULT ...
-
मैट्रिक सेंटअप परीक्षा के लिए अलग से जारी होगा एडमिट कार्ड, मैट्रिक सेंट अप परीक्षा 19 नवंबर और इंटर सेंट अप परीक्षा 11 नवंबर से शुरू होगी, ...
-
शिक्षकों के लिए बहुत बड़ी खबर, शिक्षा विभाग के ACS एस सिद्धार्थ ने ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु जारी किया नोटिस :- बिहार...
-
ग्यारहवीं वर्ग की नवंबर माह परीक्षा प्रोग्राम 2024 वर्ग नवम् की नवंबर माह परीक्षा प्रोग्राम 2024