गुरुवार, 20 अप्रैल 2023

कंप्यूटर-इंटरनेट के इस्तेमाल में पिछड़ रहे युवा

  1.  कंप्यूटर-इंटरनेट के इस्तेमाल में पिछड़ रहे युवा

 
कंप्यूटर-इंटरनेट के इस्तेमाल में पिछड़ रहे युवा
कंप्यूटर-इंटरनेट के इस्तेमाल में पिछड़ रहे युवा
कंप्यूटर-इंटरनेट के इस्तेमाल में पिछड़ रहे युवा

नहीं जानते कम्प्यूटर से जुड़े अन्य काम

पीपीटी तैयार करने में भी पिछड़े

बिहार के 15 से 29 वर्ष के युवा इलेक्ट्रानिक प्रस्तुति (पीपीटी) तैयार करने में नीचले पायदान वाले राज्यों में शामिल हैं। राज्य के केवल 2.4 प्रतिशत युवा, प्रस्तुति सॉफ्टवेयर जैसे टेक्सट, चित्र, ध्वनि, विडियो, चार्ट आदि की सहायता से पीपीटी तैयार करने में सक्षम हैं। इस मामले में केरल (40.3 प्रतिशत), पुदुचेरी(24.4 प्रतिशत), तामिलनाडु (26.1 प्रतिशत) के युवा देश में पहले के तीन स्थानों पर है, जबकि अंतिम पायदान पर बिहार के नीचे केवल मेघालय (0.9 प्रतिशत) है।

● राज्य के 85.3 प्रतिशत युवा अटैचमेंट के साथ नहीं भेजना जानते ई-मेल

● केवल 2.4 प्रतिशत बिहार के युवा ही पीपीटी तैयार करने में सक्षम

पटना। सूचना एवं संचार तकनीक के दौर में बिहार के युवा डिजिटल पहचान बनाने में अन्य राज्यों से पिछड़ रहे हैं। राज्य के 15 से 29 वर्ष के अधिकतर युवा को अटैचमेंट के साथ ई-मेल भेजने, फाइल फोल्डर को कॉपी करने या दूसरी जगह स्थानांतरित करने, कम्प्यूटर पर सॉफ्टवेयर की सहायता से प्रस्तुति तैयार करने में देश के ज्यादातर राज्यों के युवाओं से पीछे हैं। राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) द्वारा वर्ष 2020-21 में हुए भारत में बहु संकेतक सर्वेक्षण के 78वें दौर की रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है।

मार्च 2023 में जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य के 15 से 29 वर्ष के बीच केवल 14.7 प्रतिशत युवा अटैचमेंट के साथ ई-मेल भेजने में सक्षम है, जबकि देश का औसत 26.7 प्रतिशत है।

इस मामले में इस आयु वर्ग में केरल के 73.3 प्रतिशत युवा सक्षम हैं। दूसरे पायदान पर पुदुचेरी हैं जहां का प्रतिशत 71.8 है, जबकि चंडीगढ़ के 67.3 प्रतिशत युवाओं को ई-मेल अटैचमेंट के साथ भेजना आता है। इस मामले में बिहार के नीचे केवल उत्तर प्रदेश (14.3 प्रतिशत) और असम (13.5 प्रतिशत) के युवा हैं।

कम्प्यूटर पर किसी फाइल को कापी करने या फाइल दूसरी जगह स्थानांतरित करने की योग्यता राज्य के केवल 26.7 प्रतिशत युवाओं के पास ही है। इस मामले में देश का औसत 41.7 प्रतिशत है। वहीं स्प्रैडशीट पर साधारण अंक गणित सूत्र लिखने की क्षमता राज्य के केवल 3.6 प्रतिशत युवाओं के पास ही है, जबकि देश का औसत इस मामले में 10 प्रतिशत है। कम्प्यूटर पर सॉफ्टवेयर डाउनलोड, इंस्टॉल और कॉन्फिगर (आकार देना) में राज्य के केवल 9.6 प्रतिशत युवा ही सक्षम हैं जबकि देश का औसत 20.9 प्रतिशत है।


साभार:- हिंदुस्तान



"हमारा लक्ष्य":-"जीवन में सफल इंसान होने के साथ सफलता " आज की ताजा जानकारी देखें :-

दशम् MATRIC का Result देखने के लिए क्लिक या टच करें:-

 दशम् का Result देखने के लिए क्लिक या टच करें:-                             Link 1 :- 👉 MATRIC/TENTH RESULT               Link 2 :-  👉 M...