रविवार, 2 अप्रैल 2023

सहरसा में प्रशिक्षण न लेने वाले 50 शिक्षक बर्खास्त किए जाएंगे

 सहरसा में प्रशिक्षण न लेने वाले 50 शिक्षक बर्खास्त किए जाएंगे

 

51 शिक्षकों को बर्खास्त करने के लिए नियोजन इकाई को पत्र लिखा गया है।

-जयशंकर प्रसाद ठाकुर

प्रभारी आरडीडीई सह प्रभारी डीइओ

51 शिक्षकों को बर्खास्त करने के लिए नियोजन इकाई को पत्र लिखा गया है। इसमें से 50 शिक्षक अप्रशिक्षित है। दस शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच चल रही है। जल्दी ही उसपर भी फैसला हो जाएगा।

-जयशंकर प्रसाद ठाकुर, प्रभारी आरडीडीई सह प्रभारी डीइओ

● शिक्षा विभाग ने नियोजन इकाई को लिखा पत्र

● एक ही प्रमाणपत्र पर दो जगह बनी शिक्षिका भी बर्खास्त होगी

सहरसा, कार्यालय संवाददाता । जिले के 51 शिक्षकों को बर्खास्त करने की अनुशंसा जिला शिक्षा विभाग ने नियोजन इकाइयों से की है। इनमें 50 अप्रशिक्षित शिक्षक शामिल हैं जबकि एक शिक्षक एक ही प्रमाणपत्र पर सहरसा जिले के बनमा ईटहरी और मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर में काम करने के कारण बर्खास्त किया जा रहा है।

विभाग के आदेश के बाद जिले में अप्रशिक्षित शिक्षकों को चिह्नित किया गया। 60 शिक्षकों की सूची अंतिम रूप से तैयार करते हुए उन्हें पक्ष रखने का मौका दिया गया। सुनवाई के बाद 50 शिक्षकों को बर्खास्त करने का फैसला किया गया। विभाग द्वारा नियोजन इकाई को बर्खास्त करने के लिए पत्र लिखा गया है। वहीं मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर प्रखंड में कार्यरत शिक्षिका व सहरसा जिले के बनमा ईटहरी में कार्यरत शिक्षिका रीना कुमारी के एक ही प्रमाणपत्र पर नौकरी करने को लेकर आरडीडीई के कार्यालय में परिवाद दायर किया गया था। सुनवाई व जांच के बाद उसे बर्खास्त करने के लिए डीपीओ स्थापना को लिखा गया। प्रभारी आरडीडीई सह प्रभारी डीइओ जयशंकरक प्रसाद ठाकुर ने बताया कि 60 में से 10 अन्य अप्रशिक्षित शिक्षकों के कागजातों की जांच की जा रही है। 

"हमारा लक्ष्य":-"जीवन में सफल इंसान होने के साथ सफलता " आज की ताजा जानकारी देखें :-

दशम् MATRIC का Result देखने के लिए क्लिक या टच करें:-

 दशम् का Result देखने के लिए क्लिक या टच करें:-                             Link 1 :- 👉 MATRIC/TENTH RESULT               Link 2 :-  👉 M...