सहरसा में प्रशिक्षण न लेने वाले 50 शिक्षक बर्खास्त किए जाएंगे
सहरसा, कार्यालय संवाददाता । जिले के 51 शिक्षकों को बर्खास्त करने की अनुशंसा जिला शिक्षा विभाग ने नियोजन इकाइयों से की है। इनमें 50 अप्रशिक्षित शिक्षक शामिल हैं जबकि एक शिक्षक एक ही प्रमाणपत्र पर सहरसा जिले के बनमा ईटहरी और मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर में काम करने के कारण बर्खास्त किया जा रहा है।
विभाग के आदेश के बाद जिले में अप्रशिक्षित शिक्षकों को चिह्नित किया गया। 60 शिक्षकों की सूची अंतिम रूप से तैयार करते हुए उन्हें पक्ष रखने का मौका दिया गया। सुनवाई के बाद 50 शिक्षकों को बर्खास्त करने का फैसला किया गया। विभाग द्वारा नियोजन इकाई को बर्खास्त करने के लिए पत्र लिखा गया है। वहीं मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर प्रखंड में कार्यरत शिक्षिका व सहरसा जिले के बनमा ईटहरी में कार्यरत शिक्षिका रीना कुमारी के एक ही प्रमाणपत्र पर नौकरी करने को लेकर आरडीडीई के कार्यालय में परिवाद दायर किया गया था। सुनवाई व जांच के बाद उसे बर्खास्त करने के लिए डीपीओ स्थापना को लिखा गया। प्रभारी आरडीडीई सह प्रभारी डीइओ जयशंकरक प्रसाद ठाकुर ने बताया कि 60 में से 10 अन्य अप्रशिक्षित शिक्षकों के कागजातों की जांच की जा रही है।