सोमवार, 4 दिसंबर 2023

एसटीईटी साल में दो बार, मार्च व सितंबर में

 एसटीईटी साल में दो बार, मार्च व सितंबर में

 
एसटीईटी साल में दो बार, मार्च व सितंबर में

पटना, मुख्य संवाददाता। माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) अगले वर्ष से दो बार होगी। इसकी जानकारी बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी। उन्होंने बताया कि बोर्ड के वार्षिक कैलैंडर में एसटीईटी की दोनों परीक्षाओं की जानकारी दी गयी है। पहला एसटीईटी एक से 20 मार्च 2024 तक होगा। इसके लिए 14 से 28 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। रिजल्ट मई 2024 में जारी होगा। वहीं दूसरे एसटीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 जुलाई से 11 अगस्त तक भरे जाएंगे। इसकी परीक्षा 10 से 30 सितंबर तक होगी।

उन्होंने बताया कि कितने विषयों में एसटीईटी होगा, इसकी सूची शिक्षा विभाग द्वारा दी जाएगी। इसके अलावा विषयवार रिक्तियां भी जारी होंगी। उसी के अनुसार एसटीईटी के लिए विषयवार रिक्त पद निकाले जाएंगे।



इंटरमीडिएट और मैट्रिक के परीक्षा की वार्षिक कैलेंडर की महत्वपूर्ण तिथियां

 इंटरमीडिएट और मैट्रिक के वार्षिक कैलेंडर की महत्वपूर्ण तिथियां

इन परीक्षाओं के लिए भी जारी हुआ कैलेंडर

05/12/2023

 

इंटरमीडिएट और मैट्रिक के वार्षिक कैलेंडर की महत्वपूर्ण तिथियां 

इंटरमीडिएट


● इंटर प्रायोगिक परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र - 20 दिसबंर


● प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन - 10 से 20 जनवरी 2024


● सैद्धांतिक परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र - 21 जनवरी


● सह परीक्षकों और प्रधान परीक्षकों की मूल नियुक्ति पत्र- जनवरी 2024


● इंटर 2025 के लिए 11वीं की आंतरिक परीक्षा 21 से 28 मार्च 2024


● इंटर वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट - मार्च से अप्रैल 2024 के बीच


● इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन - मार्च से अप्रैल


● कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का आयोजन - अप्रैल से मई तक


● इंटर परीक्षा 2026 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन - एक से 15 जुलाई 2024


● इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 का डमी रजिस्ट्रेशन - 27 जुलाई से दस अगस्त


● इंटर परीक्षा 2025 का रजिस्ट्रेशन कार्ड - 23 अगस्त से सात सितंबर तक


● इंटर परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि - 26 अगस्त से नौ सितंबर तक


● इंटर परीक्षा 2025 के लिए सेंटअप परीक्षा - 30 सितंबर से छह नवंबर तक


मैट्रिक


● मैट्रिक परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र - आठ जनवरी


● आंतरिक मूल्यांकन - 18 से 20 जनवरी


● सह परीक्षक, प्रधान परीक्षकों का मूल नियुक्ति पत्र - जनवरी 2024


● मैट्रिक 2025 में पंजीकृत परीक्षार्थियों की नौवीं परीक्षा - मार्च के तीसरे सप्ताह 2024


● मैट्रिक का परीक्षा फल - मार्च से अप्रैल


● कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन - मार्च से अप्रैल


● कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का आयोजन - अप्रैल से मई


● कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का रिजल्ट - मई जून


● मैट्रिक परीक्षा 2025 के लिए पंजीयन और







त्रुटि सुधार - 27 जुलाई से दस अगस्त


● मैट्रिक 2025 का सेंटअप परीक्षा - 18 से 22 नवंबर


● औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिन्दी और अंग्रेजी) 2024 आवेदन पत्र भरने की तिथि - पांच से 25 जनवरी


● डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए आवेदन तिथि - 10 से 25 जनवरी


● डीपी एड सत्र 2023-25 में ऑनलाइन पंजीयन आवेदन - 16 से 25 जनवरी तक


● बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा की संभावित तिथि - 22 से 30 जनवरी


● बीएसएसटीईटी 2023 के आंसर की तिथि-15 फरवरी से 17 फरवरी तक


● डीएलएड (फेस टू फेस)में पंजीयन आवेदन पत्र - 27 जनवरी से सात फरवरी


● डीएलएड में नामांकन कोसंयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 - 6 से 12 मार्च


● डीएलएड संयुक्त परीक्षा के आंसर की पर आपत्ति तिथि-20 से 25 मार्च


● बीएसएसटीईटी 2023 के परीक्षाफल का प्रकाशन - मार्च 2024


● डीएलएड फेस टू फेस का मूल पंजीयन वेबसाइट पर जारी - एक से 15 अप्रैल


● डीपीएड कोर्स के परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन- 3 से 13 अप्रैल


● औद्योगिक प्रशिक्षण उमा. स्तरीय भाषा (हिन्दी,अंग्रेजी) का प्रवेश पत्र - सात अप्रैल


● डीएलएड संयुक्त परीक्षा 2024 का परीक्षाफल - अप्रैल 2024


● डीएलएड कॉलेजों में नामांकन, सीट आवंटन, स्लाइडअप - मई और जून


● माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2024 (प्रथम) के परीक्षा आयोजन की तिथि - एक से 20 मार्च


● इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि - 14 से 28 दिसंबर तक


● एसटीईटी 2024 (प्रथम) के परीक्षाफल का प्रकाशन - मई 2024


● एसटीईटी 2024 (द्वितीय) के आयोजन के आवेदन पत्र भरने की तिथि - 26 जुलाई से 11 अगस्त तक


● एसटीईटी 2024 (द्वितीय) के परीक्षा आयोजन की तिथि-10 से 30 सितंबर

"हमारा लक्ष्य":-"जीवन में सफल इंसान होने के साथ सफलता " आज की ताजा जानकारी देखें :-

दशम् MATRIC का Result देखने के लिए क्लिक या टच करें:-

 दशम् का Result देखने के लिए क्लिक या टच करें:-                             Link 1 :- 👉 MATRIC/TENTH RESULT               Link 2 :-  👉 M...