बुधवार, 8 फ़रवरी 2023

माध्यमिकऔर इंटर स्कूलों में 7360 पदों को मंजूरीस्कूलों में कंप्यूटर शिक्षक भर्ती होंगे


 
स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षक भर्ती होंगे
स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षक भर्ती होंगे
स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षक भर्ती होंगे
स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षक भर्ती होंगे
स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षक भर्ती होंगे

पटना। राज्य के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में 7360 कंप्यूटर शिक्षकों की बहाली होगी। राज्य सरकार इसके लिए पदों के सृजन को मंजूरी दी है। जल्द ही शिक्षा विभाग इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में कुल 18 प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई।

बैठक के बाद कैबिनेट के अपर प्रमुख सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने बताया कि राज्य के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को बेहतर कंप्यूटर शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इन पदों का सृजन किया गया है। प्रति विद्यालय एक कंप्यूटर शिक्षक भर्ती होंगे। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर की बेहतर शिक्षा उपलब्ध होने पर इन्हें आवश्यकतानुसार रोजगारोन्मुख शैक्षणिक कौशल प्राप्त हो सकेगा।

अन्य फैसले P 05

सात जिलों में पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग छात्रावास के लिए 34 करोड़ स्वीकृत

राज्य के सात जिलों शिवहर, मधुबनी, वैशाली, सीतामढ़ी, औरंगाबाद, गया और लखीसराय में पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास बनेगा। हर छात्रावास की क्षमता 100 विद्यार्थियों की होगी। इसके लिए 34 करोड़ 92 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। खगड़िया में कर्पूरी ठाकुर छात्रावास के निर्माण के लिए 6 करोड़ 71 लाख की स्वीकृति मिली है। इस छात्रावास के निर्माण से अति पिछड़ा वर्ग के 100 विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।

● राज्य कैबिनेट ने 18 प्रस्तावों को दी अपनी स्वीकृति

● शिक्षकों की भर्ती के लिए जल्द विभाग शुरू करेगा प्रक्रिया

पटना मेट्रो रेल के लिए भूमि का होगा हस्तांतरण

पटना मेट्रो रेल परियोजना के लिए आवश्यकतानुसार संबंधित विभागों से नगर विकास विभाग को सशुल्क भूमि हस्तांतरित की जाएगी। मेट्रो रेल का निर्माण निर्बाध हो सके, इसके लिए यह निर्णय लिया गया है। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2022-23 में वाणिज्य कर विभाग द्वारा पेशा कर मद में प्राप्त राशि 75 करोड़ राज्य के नगर निकायों के बीच जनसंख्या के आधार पर खर्च किए जाएंगे। वहीं, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा पटना में एथलीट प्रतियोगिता के आयोजन के लिए छह करोड़ की स्वीकृति दी गई है।

डीएलएड प्रवेश परीक्षा का फॉर्म 14 तक भरें


पटना। प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (डीएलएड) पाठ्यक्रम के सत्र 2023-25 में नामांकन को संयुक्त प्रवेश परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन अब 14 फरवरी तक होगा। पहले आवेदन की तिथि आठ फरवरी तक ही थी। छात्र हित में बिहार बोर्ड ने आवेदन करने का एक और मौका दिया है। वहीं, शुल्क जमा करने की आखिरी तिथि 15 फरवरी तक विस्तारित की गयी है।

सूबे में 50 हजार की आबादी पर खुलेगा एक एससी-एसटी स्कूलछात्र-छात्राओं के रहने के अलावा जिम, आउटडोर और इंडोर गेम की भी सुविधाएं होंगी


 
सूबे में 50 हजार की आबादी पर खुलेगा एक एससी-एसटी स्कूल
सूबे में 50 हजार की आबादी पर खुलेगा एक एससी-एसटी स्कूल
सूबे में 50 हजार की आबादी पर खुलेगा एक एससी-एसटी स्कूल
सूबे में 50 हजार की आबादी पर खुलेगा एक एससी-एसटी स्कूल
सूबे में 50 हजार की आबादी पर खुलेगा एक एससी-एसटी स्कूल
● विशेष स्कूलों में नामांकन कक्षा एक और छठीं में होती है

नामांकन के लिए मार्च में होगी लिखित परीक्षा

पटना जिले में तीन स्कूल और 13 छात्रावास खुलेंगे

पटना जिले की बात करें तो एससी और एसटी के तीन स्कूल खोले जायेंगे। इसके लिए जगह चिह्नित की जा रही है। वहीं 13 छात्रावास खोले जायेंगे। अभी पटना जिला में आठ छात्रावास चल रहे हैं। इन छात्रावास में एससी और एसटी कोटि के छात्र स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं।

एससी और एसटी कोटि के कई स्कूल पटना में हैं। वहीं अब तीन और नये स्कूल खोले जायेंगे। इसके लिए जगह चिह्नित की जा रही है।

-अमित कुमार, डीईओ, पटना

एससी-एसटी कोटि के बच्चों के लिए बनाए गए विशेष स्कूलों में नामांकन कक्षा एक और छठीं में होती है। कक्षा एक में सीधा नामांकन होता है। लेकिन कक्षा छठीं के लिए लिखित परीक्षा ली जाती है। 15 फरवरी तक छात्र आवेदन करेंगे। चार मार्च को लिखित परीक्षा ली जायेगी। 16 मार्च को रिजल्ट जारी होगा। 18 से 28 मार्च तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी। फिर एक अप्रैल से नया सत्र शुरू होगा।

पटना। राज्यभर में 50 हजार की आबादी पर एक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के बच्चों के लिए स्कूल खोले जायेंगे। सूबे में 40 जगहों पर ऐसे स्कूल खोले जायेंगे। वहीं 30 हजार की आबादी पर एक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति छात्रावास खोला जाएगा। ऐसे 136 छात्रावास खोलने की तैयारी है। यह अप्रैल 2023-24 सत्र में खोला जायेगा। इसके लिए संबंधित जिलों में जगह चिह्नित की जा रही है।

मालूम हो कि वर्तमान में राज्यभर में एससी और एसटी कोटि के बच्चों को शिक्षित करने के लिए 86 स्कूल चल रहे हैं। इसमें 66 एससी और 20 एसटी कोटि के स्कूल हैं। इन स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई से लेकर रहने तक की व्यवस्था है। सभी में कुल 25 हजार से अधिक बच्चे नामांकित हैं। इन स्कूलों में कक्षा एक से 12वीं तक की पढ़ाई होती है। इनकी परीक्षा बिहार बोर्ड द्वारा ली जाती है। अब 40 और स्कूलों के खुलने के बाद राज्यभर में एससी और एसटी कोटि के बच्चों के कुल 126 स्कूल हो जायेंगे। वहीं नये 136 छात्रावास बनने के बाद राज्यभर में इसकी संख्या बढ़कर 247 हो जाएगी।

पांच एकड़ में बनेगा स्कूल एससी और एसटी कोटि के बच्चों के लिए स्कूल हर जिले में बनाये जायेंगे। स्कूल परिसर पांच एकड़ का होगा। इसमें स्कूल भवन के अलावा छात्र और छात्राओं के रहने की व्यवस्था और कार्यालय भी होगा। इसके अलावा जिम, आउटडोर और इंडोर गेम की आदि की भी व्यवस्था रहेगी।

37 हजार 409 पदों पर होगी बहाली


 
37 हजार 409 पदों पर होगी बहाली
37 हजार 409 पदों पर होगी बहाली

● कर्मचारी चयन आयोग ने पदों की अधिसूचना जारी की

● पांच जनवरी तक अभ्यर्थियों से लिए गए थे आवेदन

पटना। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) 2022 की परीक्षा के आधार पर रिकॉर्ड 37 हजार 409 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। मंगलवार की देर रात रिक्त पदों की अधिसूचना जारी कर दी गई है। पहली बार इतनी बड़ी संख्या में बहाली होगी। सीजीएल में इसके पहले आठ से नौ हजार पदों पर भर्ती होती थी। आयोग ने रिक्तियों का ब्योरा वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।

आयोग द्वारा सितंबर में तकरीबन 20 हजार पदों पर भर्ती की संभावना जताई गई थी। भर्ती के लिए पांच जनवरी तक आवेदन मांगे थे। केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों से रिक्त पदों की जो सूचना मिली है वह तकरीबन दोगुनी हो गई है। इनमें 15982 पद अनारक्षित, 8719 ओबीसी, 5776 एससी, ईडब्ल्यूएस 3937 और एसटी के 2997 पद हैं। सर्वाधिक 19676 पद डाक विभाग में पोस्टल असिस्टेंट या सॉर्टिंग असिस्टेंट के हैं। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस में टैक्स असिस्टेंट के 3140, रक्षा मंत्रालय के तहत मिलिटरी इंजीनियरिंग सर्विस में सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के 2752, भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) के अधीन कार्यालयों में ऑडिटर के 2295 और अकाउंटेंट व जूनियर अकाउंटेंट के 1470 पदों पर भर्ती होगी।

सीएजी के अधीन भारतीय लेखा एवं लेखा परीक्षक विभाग में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर ग्रुप बी के 1260 पद भी हैं। सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स में इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज के 1113, जबकि सेंट्रल सेक्रेटेरिएट सर्विस में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के 982 पद हैं। इसके लिए पहले ही आवेदन लिया जा चुका है। वहीं डाक विभाग में 40 हजार पदों को भरने के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। परीक्षा विशेषज्ञ डॉ. रहमान के अनुसार बिहार से पांच लाख से अधिक छात्र इस परीक्षा में आवेदन करते हैं।


"हमारा लक्ष्य":-"जीवन में सफल इंसान होने के साथ सफलता " आज की ताजा जानकारी देखें :-

दशम् MATRIC का Result देखने के लिए क्लिक या टच करें:-

 दशम् का Result देखने के लिए क्लिक या टच करें:-                             Link 1 :- 👉 MATRIC/TENTH RESULT               Link 2 :-  👉 M...