बुधवार, 3 मई 2023

इंटीग्रेटेड बीएड के लिए पोर्टल खुला

 इंटीग्रेटेड बीएड के लिए पोर्टल खुला

 

भागलपुर। एनसीटीई ने नई शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स शुरू करने के लिये आवेदन मांगा है। यह आवेदन एक मई से 31 मई तक किया जा सकेगा। इसके लिये पोर्टल को खोल दिया गया है।

इस चार वर्षीय इंटिग्रेटेड बीएड कोर्स शुरू करने के लिए टीएमबीयू के सभी कॉलेजों को आवेदन करना है। हालांकि पहले भी तीन कॉलेजों टीएनबी कॉलेज, मुरारका कॉलेज सुल्तानगंज और ताड़र कॉलेज ताड़र ने इसके लिये प्रस्ताव दिया था। लेकिन उसे अस्वीकृत कर दिया गया था।

टीएमबीयू के कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ. संजय कुमार झा ने कहा कि तीनों कॉलेज तक निर्धारित समय के अंदर आवेदन करने में असफल रहे थे। डॉ. झा ने कहा कि राज्य में जुलाई से प्रभावी होने जा रही नई शिक्षा नीति में अब स्नातक की पढ़ाई करा रहे कॉलेजों को भी बीएड की पढ़ाई करानी होगी।

जानकारी हो कि टीएमबीयू भले अभी आवेदन करने वाला है लेकिन बिहार में पांच साल पहले बीआरए बिहार विवि मुजफ्फरपुर में यह कोर्स शुरू हुआ था। जबकि अन्य कॉलेज इस तरह के कोर्स नहीं शुरू कर पाये हैं।

"हमारा लक्ष्य":-"जीवन में सफल इंसान होने के साथ सफलता " आज की ताजा जानकारी देखें :-

दशम् MATRIC का Result देखने के लिए क्लिक या टच करें:-

 दशम् का Result देखने के लिए क्लिक या टच करें:-                             Link 1 :- 👉 MATRIC/TENTH RESULT               Link 2 :-  👉 M...