
बुधवार को निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण करते एसपी।
सहरसा। जिले में साइबर क्राइम की घटना को रोकने और दर्ज मामले के उद्भेदन के लिए साइबर थाना जल्द शुरू होने वाला है। नौ जुन को निर्माणाधीन एससीएसटी व महिला थाना भवन में इसकी शुरुआत होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक साथ सहरसा सहित अन्य जिलों के साइबर थाना का उद्घाटन करेगें। इधर बुधवार को एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने साइबर थाना का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। एसपी ने निर्माणाधीन एससीएसटी व महिला थाना भवन का भी निरीक्षण किया और निर्माण में हो रही देरी को देखते हुए इसे जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। इसके अलावा एसपी ने महिला थाना का भी जायजा लिया। जिले में साइबर अपराध के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। अपराधी लोगों को अपने जाल में फंसाकर आए दिन उनके खातों से रुपये उड़ा रहे हैं। जिले में बढ़ रहा साइबर अपराध पुलिस के लिए भी सिरदर्द बनता जा रहा है। आए दिन कोई न कोई व्यक्ति को ठग निशाने बना रहे हैं। आम हो या खास हर लोग साइबर क्राइम के शिकार हो रहे हैं। एक आकड़ा के अनुसार बिहार में हर रोज औसतन डेढ़ सौ व्यक्ति साइबर क्राइम की घटना से प्रभावित हो रहे हैं। जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने बिहार के सभी जिलों में साइबर थाना खोलने का फैसला किया है। यह साइबर थाना बिहार के 38 जिले के अलावा दो पुलिस जिला और चार रेल जिला में खुलेगा। हर थाने में एक इंस्पेक्टर होंगे। जिसकी नियुक्ति जिले के पुलिस अधीक्षक करेंगे।अब पीड़ित लोकल थानों में ना जाकर साइबर थाने में एफआईआर दर्ज करा सकते हैं।साइबर थानों में सिर्फ साइबर से जुड़े मामले ही दर्ज होंगे, जिससे कहीं ना कहीं अन्य थानों में दर्ज होने होने वाले साइबर ठगी के मामले का बोझ कम होगा।
साइबर क्राइम एवं सोशल मीडिया यूनिट है कार्यरत अभी साइबर ठगी से जुड़े मामले में आर्थिक अपराध इकाई नोडल एजेंसी है।आर्थिक अपराध इकाई के अधीन राज्य सभी जिलों में 74 साइबर क्राइम एवं सोशल मीडिया यूनिट (सीसीएसएमयू) की स्थापना की गई है।बड़े जिलों में तीन से चार जबकि छोटे जिलों में एक और दो सीसीएसएमयू कार्यरत हैं।इन सीसीएसएमयू को ही साइबर थानों में बदल दिया जाएगा। 44 साइबर थाने खुलने के बाद लगभग 30 सीसीएसएमयू ही बच जाएंगे। सहरसा जिला में एक सीसीएसएमयू कार्यरत है।
डीएसपी साइबर क्राइम भी होगें
साइबर अपराध की घटनाओं पर नियंत्रण पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। सहरसा जिले में ही हर रोज कहीं न कहीं लोग साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं। हत्या, लूट, दुष्कर्म, चोरी आदि अन्य अपराध की घटनाओं से अलग साइबर अपराध से निपटने के लिए पिछले दिनों ही अब सहरसा सहित राज्य के 38 जिला व दो पुलिस जिलों में डीएसपी साइबर क्राइम का पद सृजित किया गया है। इस बड़ी व्यवस्था को लागू हो जाने के बाद बढ़ते साइबर क्राइम पर लगाम लगेगा। जिला के साइबर सेल में एक डीएसपी अलग से नियुक्त होंगे। जिनकी देखरेख में साइबर क्राइम की घटनाओं पर काम किया जाएगा। साइबर थाना में एक पुलिस उपाधीक्षक, एक पुलिस निरीक्षक, एक पुलिस अवर निरीक्षक, एक प्रोग्रामर, एक सिपाही और एक डाटा सहायक होंगे।