शुक्रवार, 26 जनवरी 2024

देखिये बिहार सरकार में ट्रांसफर की पूरी लिस्ट

 


बिहार में चल रहे सियासी उलटफेर के बीच बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है, जहां कई आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया. पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह को जीविका का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है.

वहीं चंद्रशेखर सिंह को विशेष सचिव मुख्यमंत्री का प्रभार भी दिया गया है. इसके साथ ही चंद्रशेखर कई अन्य विभागों का प्रभार दिया गया है. वहीं अब डॉ चंद्रशेखर सिंह की जगह जेल आईजी रहे शीर्षत कपिल अशोक पटना के नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं.हीं भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सिंह का ट्रांसफर कर उन्हें मुजफ्फरपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है. वहीं मुख्यमंत्री के आप्त सचिव मकसूद आलम का ट्रांसफर का उन्हें गोपालगंज का डीएम बनाया गया है. वहीं गोपालगंज के जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी को भागलपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है. इसके अलावा वित्त विभाग के प्रधानसचिव अरविंद कुमार चौधरी का तबादला करते हुए उन्हें ग्रामीण विकास कार्य विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. वहीं के सेंथिल कुमार प्रधान सचिव गृह विभाग का तबदला कर उन्हें योजना एवं विकास विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है.


देखें ट्रांसफर की पूरी लिस्ट


चंद्रशेखर सिंह, मुख्य कार्यालय प्रभारी

कपिल अशोक, पटना डीएम

नवल किशोल चौधरी, भागलपुर डीएम

रजनीकांत, लखीसराय के डीएम

सुब्रत कुमार, मुजफ्फरपुर के डीएम

मकसूद आलम, गोपालगंज के डीएम

अरविंद कुमार चौधरी, प्रधान सचिव और ग्रामीण विकास

कें.सेंथिल कुमार प्रधान सचिव, योजना एवं विकास विभाग

पंकज कुमार प्रधान सचिव, PHED विभाग

सफीना ए.एन, अपर सदस्य राजस्व पार्षद

एन. सरवन, कुमार सचिव खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग

दयानिधान पाण्डेय, सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग

दीपक आनंद, सचिव वित्त विभाग

मनोज कुमार, सचिव पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग

मोहम्मद सोहैल, सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग

प्रणव कुमार, सचिव गृह विभाग

नीलम चौधरी, प्रमंडलीय आयुक्त कोसी प्रमंडल सहरसा

संजय दूबे प्रमंडलीय ,आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल

हिमांशु कुमार राय, विशेष सचिव योजना एवं विकास विभाग

राहुल कुमार, निर्देशक बिहार संग्रहालय

जयप्रकाश सिंह, भविष्य निधि निदेशालय वित्त विभाग

विशाल राज, राज्य परिवहन आयुक्त पटना

अनिल कुमार, जलजीवन हरियाली ग्रामीण विकास विभाग

"हमारा लक्ष्य":-"जीवन में सफल इंसान होने के साथ सफलता " आज की ताजा जानकारी देखें :-

बिहार के सरकारी कर्मचारियों व विशिष्ट व BPSC शिक्षकों पर बैंक मेहरबान: दुर्घटना में मौत पर डेढ़ करोड़ तक का मुआवजा, लोन में मिलेगी भारी छूट, अब 24 महीने के बदले 48 महीने की सैलरी के बराबर बैंक देगी लोन, राज्य सरकार ने किया एग्रीमेंट

बिहार के सरकारी कर्मचारियों व विशिष्ट व BPSC शिक्षकों पर बैंक मेहरबान: दुर्घटना में मौत पर डेढ़ करोड़ तक का मुआवजा, लोन में मिलेगी भारी छूट,...