इंटर-मैट्रिक व एसटीईटी के कार्यक्रम घोषित
बिहार बोर्ड अध्यक्ष ने जारी किया
सिमुलतला विद्यालय
प्रवेश परीक्षा आवेदन 6 जुलाई से
मूल प्रवेश पत्र एक से 12 अक्टूबर
प्रारंभिक परीक्षा नवंबर 2023
मुख्य परीक्षा 20 दिसंबर
आंसरआपत्ति दर्ज 27 से 31 दिसंबर
पटना, वरीय संवाददाता। बिहार बोर्ड ने पहली बार वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी किया है। मैट्रिक, इंटरमीडिएट के साथ ही शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) के कार्यक्रम घोषित किए गए हैं। इंटर की बोर्ड परीक्षा एक फरवरी और मैट्रिक की 14 फरवरी से शुरू होगी। एसटीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन एक फरवरी से लिए जाएंगे और परीक्षा 6 से 24 अप्रैल के बीच होगी।
बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने शुक्रवार को बिहार बोर्ड मुख्यालय में इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 का आयोजन एक से 11 फरवरी तक किया जाएगा। मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 14 से 22 फरवरी तक ली जाएगी। इससे पहले इंटर प्रायोगिक परीक्षा 10 से 20 जनवरी 2023 तक होगी। मैट्रिक आंतरिक मूल्यांकन 19 से 21 जनवरी तक होगा। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि अगले साल 10 दिसंबर, 2023 को वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी किया जायेगा।
इंटर में 13 लाख 28 हजार देंगे परीक्षा इस बार इंटर परीक्षा में 13 लाख 18 हजार 439 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पिछले साल से 27 हजार 895 परीक्षार्थी कम हैं। 2022 में इंटर परीक्षा में 13 लाख 46 हजार 334 परीक्षार्थी थे और कुल 1471 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। इस बार राज्यभर में 1464 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। वहीं, मैट्रिक में 16 लाख 35 हजार 383 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए 1500 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।
11 अक्टूबर से होगी इंटर सेंटअप परीक्षा
बिहार बोर्ड के मुताबिक, इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 की सेंटअप परीक्षा 11 से 21 अक्टूबर तक होगी। वहीं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 की सेंटअप परीक्षा 16 से 25 नवंबर तक ली जायेगी।
बिहार बोर्ड मुख्यालय में वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी करते अध्यक्ष आनंद किशोर।
इंटर परीक्षा दो पालियों में, मार्च अप्रैल में कंपार्टमेंटल परीक्षा
इंटर परीक्षा दो पाली में ली जायेगी। प्रथम पाली सुबह 9.30 से दोपहर 12.45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1.45 से शाम पांच बजे तक ली जायेगी। वहीं मैट्रिक परीक्षा में छात्रों की संख्या ज्यादा होने से दो पाली में एक ही विषय की परीक्षा ली जायेगी। इस बार इंटर और मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा अप्रैल और मई में होगी। मार्च और अप्रैल में कंपार्टमेंटल परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन भरा जायेगा। वहीं इसका रिजल्ट मई और जून में प्रकाशित होगा। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का पूरा शिड्यूल जारी किया गया है।
हिंदुस्तान 10/12/2022 & प्रभात खबर
डमी रजिस्ट्रेशन 27 जुलाई 2023 को होगा अपलोड
बिहार बोर्ड की ओर से वर्ष 2023 के साथ इंटरमीडिएट और मैट्रिक 2024 वार्षिक परीक्षा के लिए डमी रजिस्ट्रेशन 27 जुलाई को अपलोड किया जायेगा। वहीं ऑनलाइन त्रुटि सुधार 10 अगस्त 2023 तक किया जा सकेगा। मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड 23 अगस्त से नौ सितंबर तक वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगा। इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म 25 अगस्त से आठ सितंबर तक भरा जायेगा। डमी प्रवेश पत्र तीन से 10 अक्टूबर तक डाउनलोड किया जायेगा।