सोमवार, 29 अगस्त 2022

🔰GK 30 अगस्त : राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस 🔰

🔰30 अगस्त : राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस 🔰

🟤राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस हर वर्ष 30 अगस्त को मनाया जाता है।

🟤यह दिन छोटे औद्योगिक व्यवसायों को प्रेरित करने और बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।

🟤भारत जैसे विकासशील राष्ट्र के आर्थिक विकास में लघु-स्तरीय उद्योग महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।

🟤यह मौजूदा छोटे, मध्यम और बड़े पैमाने के उद्यमों को संतुलित विकास प्रदान करने और नए उद्योग स्थापित करने के लिए सहायता प्रदान करने का माध्यम है।

🟤भारत सरकार ने 30 अगस्त 2000 को लघु उद्योग के लिए एक व्यापक नीति पैकेज पेश किया था,

🟤तब से हर साल राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस मनाया जाता है।

Note : संयुक्त राष्ट्र ने 27 जून को एमएसएमई दिवस के रूप में घोषित किया है।


══━━━━━✧❂✧━━━━━══
🔜
@www.hindmission.com

"हमारा लक्ष्य":-"जीवन में सफल इंसान होने के साथ सफलता " आज की ताजा जानकारी देखें :-

कक्षा 6 में नवोदय एडमिशन का सुनहरा मौका

Navodaya Admission 2025:  कक्षा 6 में नवोदय विद्यालय में एडमिशन का सुनहरा मौका – पूरी जानकारी हिंदी में नवोदय विद्यालय क्या है? कब से कब तक ...