रविवार, 1 जनवरी 2023

मधेपुरा विश्वविद्यालय प्रशासन के झूठे आश्वासन और टाल मटोल से नहीं शुरू हुए नए कोर्स बीएनएमयू में नया कोर्स शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं छात्र :-


बीएनएमयू में नया कोर्स शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं छात्र
बीएनएमयू में नया कोर्स शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं छात्र
बीएनएमयू में नया कोर्स शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं छात्र
छात्र संगठनों ने कुलपति से लगातार कर रहे हैं मांग

बीएनएमयू में नए कोर्स सहित दूसरे कॉलेजों में वोकेशनल कोर्स खोलने की मांग की है। छात्र संगठन स्टूडेंट् फेडरेशन ऑफ इंडिया के बीएनएमयू प्रभारी सारंग तनय, एआईएसएफ के हर्षवर्धन सिंह राठौड़, एबीवीपी के रंजन यादव, जाप के रोशन कुमार बिट्टू, जेडीयू के निखिल कुमार सिंह यादव सहित अन्य ने वीसी डॉ से मांग किया है कि पत्रकारिता, संगीत व नाट्यशास्त्रत्त्, गांधी विचार, योगा सहित अन्य नये रोजगारपरक कोर्स पीएस कॉलेज मधेपुरा, केपी कॉलेज मुरलीगंज एवं बीएसएस कॉलेज सुपौल, एचएस कॉलेज उदाकिशुनगंज में पीजी एवं बीसीए के साथ साथ अन्य कॉलेजों में भी शुरू किया जाय।

● पूर्व से चल रहे कोर्स को कई कॉलेजों में शुरू करने की हो रही है मांग

● विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट से पारित हो चुका है प्रस्ताव

कंप्यूटर साइंस टीचर बनने में हो रही बाधा

एसटीईटी- 2019 में कम्प्यूटर साइंस के टीचर बनने से यहां के स्टूडेंट्स को निराशा हाथ लगती है। क्योंकि बीएनएमयू अंतर्गत किसी भी कॉलेज या डिपार्टमेंट में एमसीए की पढ़ाई नहीं होती है। कम्प्यूटर साइंस के टीचर बनने हेतु एमसीए की डिग्री होना अनिवार्य था। छात्रों ने कुलपति से छात्र हित में नए कोर्स व वोकेशनल कोर्स को अतिशीघ्र शुरू करने की मांग की है।

मधेपुरा। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में नए कोर्स खोलने की सुगबुगाहट नहीं दिख रही है। विश्वविद्यालय द्वारा वर्षों से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। विश्वविद्यालय के आश्वासन के बाद विभिन्न छात्र संगठनों के कई बार लगातार आंदोलन व ज्ञापन सौपने के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने नए कोर्स शुरू नहीं कर सका है। विश्वविद्यालय में विभिन्न प्रकार के नए कोर्स खुलने से यहां के स्टूडेंट्स को बेहतर एवं सुनहरा मौका मिलेगा। वो अपने सपनों को पंख दे पायेंगे।

उनके सपनों के बीच गरीबी रोड़ा नहीं बनेगी। वर्तमान समय मे कोसी के हजारों स्टूडेंट्स को रोजगारपरक कोर्स करने के लिए बाहर जाना पड़ता है।कई नए कोर्स को जल्द शुरू करने के लिए पूर्व में सीनेट व सिंडिकेट से स्वीकृति भी मिल चुकी है, तब भी शूरू नहीं किया जा सका है।बीएनएमयू, मधेपुरा के 13 अंगीभूत कॉलेजों में एमसीए, बीसीए, बीबीए, एमबीए, सीएनडी, बीटीएसपी सहित अन्य वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई शुरू नहीं होने से स्टूडेंट्स अपने को कुंठित व ठगा महसूस कर रहे हैं। बीएनएमयू के अंतर्गत टीपी कॉलेज मधेपूरा, मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा, एमएल टी कॉलेज सहरसा, आरएम कॉलेज सहरसा, आर झा महिला कॉलेज सहरसा में ही बीसीए की पढ़ाई होती है। इन कॉलेजों से पास आउट स्टूडेंट्स को एमसीए करने की कोई व्यवस्था नहीं है। अभी भी दर दर भटक रहे हैं एमसीए करने हेतु।गरीबी एवं आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे बाहर जाकर एमसीए करने से पिछड़ जा रहे हैं। पीएस कॉलेज मधेपुरा, कॉर्मस कॉलेज मधेपुरा, केपी कॉलेज मुरलीगंज, बीएसएस कॉलेज सुपौल, यूवीके कॉलेज पुरैनी, एचएस कॉलेज उदा किशुनगंज आदि कॉलेजों ने कई बार प्रस्ताव बनाकर विश्वविद्यालय मुख्यालय को भेजा है ऒर मांग किया है कि उनके भी कॉलेज में बीसीए, बीबीए सहित अन्य वोकेशनल कोर्स को शुरू करने की अनुमति दी जाय।

विवि प्रशासन से आज तक अनुमति नहीं मिल पाई है। छात्र संगठनों ने भी कई बार कुलपति से मुलाकात कर वोकेशनल कोर्स छात्र हित मे जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की है। अब देखने को मिल रहा है कि सुदूर देहात के कॉलेजों में भी पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स में भी बीसीए, बीबीए सहित अन्य वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई करने के प्रति रुचि बढ़ रही है, लेकिन उनके कॉलेज मे उक्त कोर्स की पढ़ाई नहीं होने से उनका ये सपना बन कर ही रह गया है। बीएनएमयू के जिस चुनिंदा कॉलेजों में बीबीए, बीसीए की पढ़ाई हो रही है उन कॉलेजों में भी आज तक एमबीए, एमसीए की पढ़ाई शुरू नहीं हो पाई है। कई बार टीपी कॉलेज के बीसीए के छात्र व विभिन्न छात्र संगठनों ने भी कुलपति का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है, वीसी ने भी आश्वासन दिया है, लेकिन आजतक शुरू नहीं हो पाया है। जिससे छात्रों के बीच उदासीनता है।

Source हिंदुस्तान

02/01/2023

"हमारा लक्ष्य":-"जीवन में सफल इंसान होने के साथ सफलता " आज की ताजा जानकारी देखें :-

दशम् MATRIC का Result देखने के लिए क्लिक या टच करें:-

 दशम् का Result देखने के लिए क्लिक या टच करें:-                             Link 1 :- 👉 MATRIC/TENTH RESULT               Link 2 :-  👉 M...