सोमवार, 2 जनवरी 2023

नवोदय में नामांकन को 31 तक आवेदन करें :-


नवोदय में नामांकन को 31 तक आवेदन

● नवोदय विद्यालय समिति ने जारी की तिथि
● जून महीने में जारी किया जायेगा रिजल्ट

पटना। नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने सत्र 2023-24 में छठीं कक्षा में नामांकन के लिए आवेदन तिथि जारी कर दी है।

छठी कक्षा में नामांकन लेने वाले छात्र navodaya.gov.in पर जाकर 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए लिखित परीक्षा 29 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। इसका रिजल्ट जून में जारी होगा। जेएनवी प्रशासन की मानें तो नामांकन के लिए छात्र की योग्यता जारी की गयी है।

छात्र संबंधित जिले का वास्तविक निवासी होना चाहिए जहां जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित है। छात्र को शैक्षणिक सत्र 2022-23 में सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त या उसी जिले में मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत होना चाहिए। उम्मीदवार को सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त या मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा तीन और चार का अध्ययन और उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवार का जन्म भी एक मई 2011 से 30 अप्रैल 2013 के बीच होना आवश्यक है।

Source हिंदुस्तान 

 

"हमारा लक्ष्य":-"जीवन में सफल इंसान होने के साथ सफलता " आज की ताजा जानकारी देखें :-

कक्षा 6 में नवोदय एडमिशन का सुनहरा मौका

Navodaya Admission 2025:  कक्षा 6 में नवोदय विद्यालय में एडमिशन का सुनहरा मौका – पूरी जानकारी हिंदी में नवोदय विद्यालय क्या है? कब से कब तक ...