पटना। किसानों को कृषि उपकरण बैंकों से अब पंचायत स्तर पर कृषि उपकरण सहजता से उपलब्ध हो सकेंगे। सरकार ने पंचायतों में कृषि उपकरण बैंक स्थापित कर उन्हें बड़ी राहत प्रदान की है। अब वे घर बैठे कृषि उपकरण बुक कर सकेंगे और उसका उपयोग कृषि कार्यों में कर सकेंगे। शुक्रवार को सहकारिता मंत्री सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना के मोबाइल एप को लॉन्च किया।
मौके पर विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी और सहयोग समितियां निबंधक बैद्यनाथ यादव भी मौजूद थे। कृषि उपकरण बैंकों के माध्यम से लघु और सीमांत किसानों को आधुनिक कृषि संयंत्र रियायती मूल्य पर पंचायतों में उपलब्ध करायी जा रही है। उपकरणों की बुकिंग को पारदर्शी बनाने के लिए सहकारिता विभाग ने हायरिंग मोबाइल एप विकसित किया है। कृषि उपकरणों की उपलब्धता व उनके किराये की दर की जानकारी एप पर दी गयी है। किसान सहकारिता विभाग के टोल फ्री नंबर 18001800110 पर भी कृषि उपकरणों की बुकिंग करा सकते हैं।मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना की स्वीकृति कैबिनेट द्वारा सितंबर 2020 में प्रदान की गई थी।