जिले के 56 शिक्षकों की जाएगी नौकरी
370 शिक्षकों को एमएसीपीएस का मिलेगा लाभ
सहरसा जिले के 370 मैट्रिक प्रशिक्षित कार्यरत व सेवानिवृत शिक्षकों को एमएसीपीएस का लाभ मिलेगा। जिला शिक्षा विभाग के मुताबिक इस संबंध में स्थापना समिति की बैठक हुई है। जिसके बाद डीइओ व डीपीओ द्वारा संयुक्त रुप से पत्र जारी किया गया है। जिसमें 10 वर्ष या 20 वर्ष या 30 वर्ष पूरा करने वाले को इसका लाभ मिलेगा। विभाग के मुताबिक इससे शिक्षकों के वेतन व सेवानिवृत शिक्षकों को पेंशन बढ़ोत्तरी का लाभ मिलेगा।इसके अलावा 6 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को भी एमएसीपीएस का लाभ मिलेगा। इससे शिक्षकों व सेवानिवृत शिक्षकों को फायदा होगा।
सहरसा, कार्यालय विभाग के मुताबिक पटना हाइकोर्ट कुछ दिन पूर्व ही अप्रशिक्षित शिक्षकों को हटाने का आदेश दिया था। जिसके बाद विभाग द्वारा इसकी सूची तैयार कर ली गई है। हालांकि इस संबंध में जिला शिक्षा विभाग अपने वरीय आदेश के निर्देश की प्रतीक्षा में है। विभाग के लोगों के मुताबिक निर्देश मिलते ही प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी।
दूसरी तरफ शिक्षकों के संगठनों का कहना है कि हाइकोर्ट के एक सदस्यीय बेंच के खिलाफ दो सदस्यीय बेंच में सुनवाई के अपील की जा रही है। संगठनों के अधिकारियों का कहना है कि शिक्षकों के हित को देखते हुए अपील करने का फैसला लिया गया है।
सर्वाधिक सिमरी बख्तियारपुर में हैं अप्रशिक्षित जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड में सबसे अधिक अप्रशिक्षित शिक्षक पदास्थापित हैं। बनमा ईटहरी में 13, कहरा में 4, महिषी में 7, नवहट्टा में 5, पतरघट में 7, सलखुआ में 9, सत्तर कटैया में 6 सौरबाजार में 6, सिमरी बख्तियारपुर 15, सोनवर्षाराज में 2 शिक्षक अप्रशिक्षित हैं। जिला शिक्षा विभाग के मुताबिक कई बार मौका देने के बाद शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया गया है।