सहरसा के अभ्यर्थियों ने लगाई दौड़
कटिहार में अग्निवीर रैली में गढ़वाल मैदान में गुरुवार को बेगूसराय, भागलपुर, किशनगंज और सहरसा के 2976 अभ्यर्थी ने दौड़ लगायी। दौड़,शारीरिक जांच और कागजी जांच प्रक्रिया के बाद 460 अभ्यर्थी सफल हुए। डीपीआरओ सह नोडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार ने बताया कि चार जिलों अग्निवीर जीडी के लिए 4816 अभ्यर्थी ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें से 2976 अभ्यर्थी मैदान में पहुंचे। इन अभ्यर्थी के बीच 1.6 किमी की दौड़ रखा गया।
जिसमें से 460 अभ्यर्थी सफल हुए है। शुक्रवार को अग्निवीर टेक्निकल के लिए 12 जिलों के अभ्यर्थी की परीक्षा होनी है। इसके साथ ही अग्निवीर कलर्क एंड स्टोर कीपर भागलपुर व कटिहार के 5017 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
रात दस बजे से ही शुरू हो जाती है प्रक्रिया
रात दस बजे से गढ़वाल मैदान में आर्मी बहाली की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। जो विभिन्न चरणों से होकर गुजरती है। गढ़वाल के मैदान में प्रवेश के साथ ही आर्मी के अधिकारी व जवान सारी प्रक्रिया के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से सभी अभ्यर्थी को तैयार करते है। दो बजे से ही डक्यूमेंट की जांच शुरू हो जाती है। सुबह पांच बजे से दौड़ और इसके बाद अभ्यर्थी को अन्य प्रक्रियाओं से होकर गुजरना पड़ता है। शुक्रवार को अग्निवीर टेक्निकल के लिए आवेदन किए अभ्यर्थी के चयन की प्रक्रिया होगी। इसमें एआरओ कटिहार आने वाले सभी 12 जिलों के अभ्यर्थी शामिल है। जिसमें अररिया, बांका,बेगूसराय, भागलपुर, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, मधेपुरा, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा और सुपौल शामिल है। इसके 5017 आवेदन आए हैं।
Source:- हिंदुस्तान 25/11/2022