मंगलवार, 24 जनवरी 2023

उर्दू , फारसी और अरबी के लिए विशेष TET बिहार में होगी

 उर्दू, फारसी व अरबी विषयों के लिए होगा विशेष टीईटी


पटना। बिहार में उर्दू, फारसी एवं अरबी विषयों के लिए विशेष टीईटी व एसटीईटी की परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। दरअसल, शिक्षा मंत्री के संज्ञान में आया है कि राज्य के विभिन्न विद्यालयों में उर्दू,फारसी तथा अरबी विषयों के शिक्षकों की भारी कमी है जबकि पर्याप्त संख्या में इस विषय में पढ़ाई किए हुए छात्र-छात्राएं उपलब्ध हैं।

वहीं कई छात्र-छात्राओं ने शिक्षा मंत्री से मिलकर यह भी बताया गया कि इनमें से कुछ विषयों के लिए आज तक शिक्षक पात्रता परीक्षा,जो कि शिक्षकों की भर्ती के लिए अनिवार्य योग्यता है, आयोजित नहीं की गई। जिसके कारण इस विषयों को रखकर पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के बीच गहरी निराशा तथा क्षोभ व्याप्त है। शिक्षा मंत्री ने विशेष टीईटी तथा एसटीइटी आयोजित करने संबंधी नियमावली के साथ पूरी कार्य योजना बनाने का निर्देश शिक्षा विभाग को दिया है। साथ ही इन विषयों की कुल पदों की संख्या, कार्यरत बल, रिक्त पदों का विवरण भी मांगा है ताकि व्यवहारिक निर्णय लिया जा सके।

टीईटी परीक्षा के लिए उर्दू,फारसी और अरबी विषयों के कक्षा एक से पांच तक के पेपर एक तथा कक्षा 6 से 8 पेपर दो का आयोजन होगा। इसी प्रकार, एसटीईटी के उर्दू,फारसी और अरबी विषय के कक्षा 9 से 10 पेपर एक तथा कक्षा 11 से 12 पेपर दो आयोजित करने पर विचार किया जा रहा है।

प्रधानाध्यापक नियुक्ति के लिए छूटे हुए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 30 को

पटना। उत्क्रमित एवं नवस्थापित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु काउंसिलिंग से छूटे हुए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 30 जनवरी को होगी। सफल घोषित 420 अभ्यर्थियों की अनुशंसा लोक सेवा आयोग से प्राप्त हुई है। सभी की काउंसिलिंग 02 दिसंबर तक हुई। इनमें 19 अभ्यर्थी अनुपस्थित रह गए थे, जिनकी काउंसिलिंग 30 को सुबह 11 बजे से होगी।

Source- हिंदुस्तान 24/01/2023

शुक्रवार, 20 जनवरी 2023

इंदिरा आवास के अधूरे पड़े घरों को सरकार अपने पैसे से बनवाएगी


इंदिरा आवास के अधूरे पड़े घरों को सरकार अपने पैसे से बनवाएगी

जिलाधिकारियों को निर्देश, योग्य लाभुकों का चयन करें

अब राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री आवास सहायता योजना’ के तहत इनके घर को साकार करने का ठाना है। ग्रामीण विकास विभाग ने इस बाबत पूरी गाइडलाइन जारी कर दी है। साथ ही सभी डीएम को निर्देश दिया गया है कि वे योग्य लाभुकों का चयन शीघ्र करें। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि सर्वेक्षण के बाद अभिलेख की जांच के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में एक जांच दल का गठन होगा, जो योग्य लाभार्थियों को सत्यापित कर सूची तैयार करेंगे। इस योजना अंतर्गत चयनित परिवारों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि दो किश्तों में दी जाएगी।

पटना। इंदिरा आवास के अधूरे पड़े घरों को राज्य सरकार अब अपने पैसे से बनवाएगी। गरीबों को अपना आशियाना बनाने के लिए बिहार समेत देशभर में 1996 से इंदिरा आवास योजना लागू थी। इसके तहत पात्र परिवारों को आवास निर्माण के लिए 35 हजार की सहायता राशि मिलती थी। 2016-17 से प्रधानमंत्री आवास योजना संचालित है। इस नई योजना के लागू होने के बाद आवास के लिए उन्हें कोई मदद का प्रावधान नहीं है, जिन्हें पूर्व में इंदिरा आवास योजना का लाभ मिला हो। लेकिन बिहार में ऐसे लाभुकों की संख्या लाखों में हैं, जिन्हें 2010 के पूर्व ही इंदिरा आवास के तहत सहायता तो मिली, लेकिन उनके घर अपूर्ण ही रह गए । 

Source हिंदुस्तान 21/01/2023

गुरुवार, 19 जनवरी 2023

बीपीएससी 46124 से अधिक नियुक्तियां होंगी



● jobs

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से सूबे में 46124 नियुक्तियां की जाएंगी। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आयोग ने नएकई अलग-अलग विभागों की रिक्तियों को जोड़ा है। इनमें राज्य के अस्पतालों में 659 सुपर स्पेशियलिटी डॉक्टरों की बहाली भी शामिल है। वहीं फॉरेंसिक साइंस लैब के सहायक निदेशक के 29 पद भी जोड़े गए हैं। इस साल कई अन्य विभागों से भी रिक्तियां आने की संभावना है।

उम्मीद है कि मार्च तक नई-पुरानी रिक्तियों को मिलाकर यह आंकड़ा 50 हजार को पार कर जाएगा। आयोग अलग-अलग नियुक्ति के लिए कुल 53 परीक्षाएं आयोजित करेगा। इनमें कई परीक्षाओं में सिर्फ साक्षात्कार होगा। कई परीक्षाओं में प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा के अलावा साक्षात्कार भी होगा।

सबसे अधिक रिक्तियां प्राइमरी स्कूलों में प्रधान शिक्षकों की है, जहां 40506 नियुक्तियां की जाएंगी। प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति नियमावली में संशोधन को लेकर कोर्ट में मामला विचाराधीन है। इस वजह से आयोग ने परीक्षा की नई तिथि जारी नहीं की है।

हालांकि, पूर्व में आयोग ने दो बार परीक्षा तिथि जारी की थी। राजकीयकृत इंजीनियरिंग कॉलेजों के अलग-अलग विभागों में लगभग दो हजार से अधिक नियुक्तियां की जानी है। 68वीं के माध्यम से करीब 334 रिक्तियों को भरा जाएगा। अभियोजन अधिकारी के 553 व ऑडिटर के करीब 373 रिक्तियां है। टॉउन प्लानिंग सुपरवाइजर 107 व सहायक ऑडिट ऑफिसर के 138 पर नियुक्तियां की जानी है।

आयोग के सचिव रवि कुमार ने बताया कि वर्तमान में 46 हजार से अधिक रिक्तियां हैं। आने वाले समय कुछ अन्य विभागों से रिक्तियां आने की संभावना है। ऐसी स्थिति में 50 हजार के पास रिक्तियां हो सकती हैं। आयोग सभी परीक्षाओं को निर्धारित समय पर कराने की तैयारी में लगा हुआ है।

Source हिंदुस्तान

खान व भूतत्व विभाग में 1248 खनन पुलिस की होगी बहाली


खान व भूतत्व विभाग में 1248 खनन पुलिस की होगी बहाली
खान व भूतत्व विभाग में 1248 खनन पुलिस की होगी बहाली

● राज्य के अभियंता कॉलेजों में विभिन्न विषयों में दो हजार से अधिक नियुक्ति की जाएगी

● अस्पतालों में सुपर स्पेशियलिटी के लिए डॉक्टरों की भी होगी बहाली

एमटीएस व हवलदार के 11409 पदों पर होगी बहाली

पटना। एसएससी एमटीएस व हवलदार के लिए 11409 पदों के लिए रिक्तियां निकाली है। इसमें एमटीएस के लिए 10880 और हवलदार के लिए 529 रिक्तियां हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 17 फरवरी तक है। पिछले साल इन दोनों पदों से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या देशभर से 37 लाख 94 हजार 607 थी। इसमें बिहार और उत्तर प्रदेश मिलाकर पांच लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

पटना। अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए अपना पुलिस दस्ता बनाने में जुटा खान एवं भूतत्व विभाग 1248 खनन पुलिस की नियुक्ति करेगा। इसमें सिपाही व अवर निरीक्षक शामिल हैं। खनन पुलिस विभाग के खान निरीक्षक के अधीन रहेंगे व पूरी तरह बालू के अवैध खनन पर नजर रखेंगे। खनन पुलिस में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त पुलिस अवर निरीक्षकों को अवसर मिलेगा।

अधिकतम आयु 65 वर्ष निर्धारित की गई है। पहले छह माह के लिए नियुक्ति होगी। सेवा कार्य संतोषजनक होने पर उन्हें विस्तार दिया जाएगा। कार्य संतोषजनक नहीं होने पर एक सप्ताह का नोटिस देकर उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी।

बिहार में खनन पुलिस की आवश्यकता काफी समय से महसूस की जा रही थी। बालू घाटों पर बीते तीन-चार वर्षों में अवैध गतिविधियां बढ़ी हैं और बालू माफियाओं की सक्रियता काफी बढ़ी है। स्थानीय पुलिस प्रशासन के पास विधि व्यवस्था की बड़ी जिम्मेवारी होती है। ऐसे में अवैध खनन को लेकर लगातार कार्रवाई करने में परेशानी हो रही है।

स्थानीय पुलिस की कार्रवाई से अवैध खनन की गतिविधि कुछ समय के लिए रुकती है। पर पुलिस प्रशासन के हटते ही इनका धंधा फिर से शुरू हो जाता है। इसी का परिणाम है कि बिहार में तीन से चार साल पहले 28 जिलों के बालू घाटों से खनन होता था जो आज घटकर 16 जिलों तक सीमित हो गया है।

Source हिंदुस्तान

 

बुधवार, 18 जनवरी 2023

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 - 32

❄️अनुच्छेद 14 - 32❄️

❄️ अनुच्छेद 14 :- विधि के समक्ष समानता

❄️ अनुच्छेद 15 :- धर्म जाति लिंग पर भेद का प्रतिशोध

❄️ अनुच्छेद 16 :- लोक नियोजन में अवसर की समानता

❄️ अनुच्छेद 17 :- अस्पृश्यता का अंत

❄️ अनुच्छेद 18 :- उपाधीयों का अंत

❄️ अनुच्छेद 19 :- वाक् की स्वतंत्रता

❄️ अनुच्छेद 20 :- अपराधों के दोष सिद्धि के संबंध में संरक्षण

❄️ अनुच्छेद 21 :-प्राण और दैहिक स्वतंत्रता

❄️ अनुच्छेद 21 क :- 6 से 14 वर्ष के बच्चों को शिक्षा का अधिकार

❄️ अनुच्छेद 22 :– कुछ दशाओं में गिरफ्तारी से सरंक्षण

❄️ अनुच्छेद 23 :- मानव के दुर्व्यापार और बाल आश्रम

❄️ अनुच्छेद 24 :- कारखानों में बालक का नियोजन का प्रतिशत

❄️ अनुच्छेद 25 :- धर्म का आचरण और प्रचार की स्वतंत्रता

❄️ अनुच्छेद 26 :-धार्मिक कार्यों के प्रबंध की स्वतंत्रता

❄️ अनुच्छेद 29 :- अल्पसंख्यक वर्गों के हितों का संरक्षण

❄️ अनुच्छेद 30 :- शिक्षा संस्थाओं की स्थापना और प्रशासन करने का अल्पसंख्यक वर्गों का अधिकार

❄️ अनुच्छेद 32 :- अधिकारों को प्रवर्तित कराने के लिए उपचार

सोमवार, 2 जनवरी 2023

नवोदय में नामांकन को 31 तक आवेदन करें :-


नवोदय में नामांकन को 31 तक आवेदन

● नवोदय विद्यालय समिति ने जारी की तिथि
● जून महीने में जारी किया जायेगा रिजल्ट

पटना। नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने सत्र 2023-24 में छठीं कक्षा में नामांकन के लिए आवेदन तिथि जारी कर दी है।

छठी कक्षा में नामांकन लेने वाले छात्र navodaya.gov.in पर जाकर 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए लिखित परीक्षा 29 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। इसका रिजल्ट जून में जारी होगा। जेएनवी प्रशासन की मानें तो नामांकन के लिए छात्र की योग्यता जारी की गयी है।

छात्र संबंधित जिले का वास्तविक निवासी होना चाहिए जहां जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित है। छात्र को शैक्षणिक सत्र 2022-23 में सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त या उसी जिले में मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत होना चाहिए। उम्मीदवार को सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त या मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा तीन और चार का अध्ययन और उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवार का जन्म भी एक मई 2011 से 30 अप्रैल 2013 के बीच होना आवश्यक है।

Source हिंदुस्तान 

 

रविवार, 1 जनवरी 2023

मधेपुरा विश्वविद्यालय प्रशासन के झूठे आश्वासन और टाल मटोल से नहीं शुरू हुए नए कोर्स बीएनएमयू में नया कोर्स शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं छात्र :-


बीएनएमयू में नया कोर्स शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं छात्र
बीएनएमयू में नया कोर्स शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं छात्र
बीएनएमयू में नया कोर्स शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं छात्र
छात्र संगठनों ने कुलपति से लगातार कर रहे हैं मांग

बीएनएमयू में नए कोर्स सहित दूसरे कॉलेजों में वोकेशनल कोर्स खोलने की मांग की है। छात्र संगठन स्टूडेंट् फेडरेशन ऑफ इंडिया के बीएनएमयू प्रभारी सारंग तनय, एआईएसएफ के हर्षवर्धन सिंह राठौड़, एबीवीपी के रंजन यादव, जाप के रोशन कुमार बिट्टू, जेडीयू के निखिल कुमार सिंह यादव सहित अन्य ने वीसी डॉ से मांग किया है कि पत्रकारिता, संगीत व नाट्यशास्त्रत्त्, गांधी विचार, योगा सहित अन्य नये रोजगारपरक कोर्स पीएस कॉलेज मधेपुरा, केपी कॉलेज मुरलीगंज एवं बीएसएस कॉलेज सुपौल, एचएस कॉलेज उदाकिशुनगंज में पीजी एवं बीसीए के साथ साथ अन्य कॉलेजों में भी शुरू किया जाय।

● पूर्व से चल रहे कोर्स को कई कॉलेजों में शुरू करने की हो रही है मांग

● विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट से पारित हो चुका है प्रस्ताव

कंप्यूटर साइंस टीचर बनने में हो रही बाधा

एसटीईटी- 2019 में कम्प्यूटर साइंस के टीचर बनने से यहां के स्टूडेंट्स को निराशा हाथ लगती है। क्योंकि बीएनएमयू अंतर्गत किसी भी कॉलेज या डिपार्टमेंट में एमसीए की पढ़ाई नहीं होती है। कम्प्यूटर साइंस के टीचर बनने हेतु एमसीए की डिग्री होना अनिवार्य था। छात्रों ने कुलपति से छात्र हित में नए कोर्स व वोकेशनल कोर्स को अतिशीघ्र शुरू करने की मांग की है।

मधेपुरा। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में नए कोर्स खोलने की सुगबुगाहट नहीं दिख रही है। विश्वविद्यालय द्वारा वर्षों से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। विश्वविद्यालय के आश्वासन के बाद विभिन्न छात्र संगठनों के कई बार लगातार आंदोलन व ज्ञापन सौपने के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने नए कोर्स शुरू नहीं कर सका है। विश्वविद्यालय में विभिन्न प्रकार के नए कोर्स खुलने से यहां के स्टूडेंट्स को बेहतर एवं सुनहरा मौका मिलेगा। वो अपने सपनों को पंख दे पायेंगे।

उनके सपनों के बीच गरीबी रोड़ा नहीं बनेगी। वर्तमान समय मे कोसी के हजारों स्टूडेंट्स को रोजगारपरक कोर्स करने के लिए बाहर जाना पड़ता है।कई नए कोर्स को जल्द शुरू करने के लिए पूर्व में सीनेट व सिंडिकेट से स्वीकृति भी मिल चुकी है, तब भी शूरू नहीं किया जा सका है।बीएनएमयू, मधेपुरा के 13 अंगीभूत कॉलेजों में एमसीए, बीसीए, बीबीए, एमबीए, सीएनडी, बीटीएसपी सहित अन्य वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई शुरू नहीं होने से स्टूडेंट्स अपने को कुंठित व ठगा महसूस कर रहे हैं। बीएनएमयू के अंतर्गत टीपी कॉलेज मधेपूरा, मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा, एमएल टी कॉलेज सहरसा, आरएम कॉलेज सहरसा, आर झा महिला कॉलेज सहरसा में ही बीसीए की पढ़ाई होती है। इन कॉलेजों से पास आउट स्टूडेंट्स को एमसीए करने की कोई व्यवस्था नहीं है। अभी भी दर दर भटक रहे हैं एमसीए करने हेतु।गरीबी एवं आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे बाहर जाकर एमसीए करने से पिछड़ जा रहे हैं। पीएस कॉलेज मधेपुरा, कॉर्मस कॉलेज मधेपुरा, केपी कॉलेज मुरलीगंज, बीएसएस कॉलेज सुपौल, यूवीके कॉलेज पुरैनी, एचएस कॉलेज उदा किशुनगंज आदि कॉलेजों ने कई बार प्रस्ताव बनाकर विश्वविद्यालय मुख्यालय को भेजा है ऒर मांग किया है कि उनके भी कॉलेज में बीसीए, बीबीए सहित अन्य वोकेशनल कोर्स को शुरू करने की अनुमति दी जाय।

विवि प्रशासन से आज तक अनुमति नहीं मिल पाई है। छात्र संगठनों ने भी कई बार कुलपति से मुलाकात कर वोकेशनल कोर्स छात्र हित मे जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की है। अब देखने को मिल रहा है कि सुदूर देहात के कॉलेजों में भी पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स में भी बीसीए, बीबीए सहित अन्य वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई करने के प्रति रुचि बढ़ रही है, लेकिन उनके कॉलेज मे उक्त कोर्स की पढ़ाई नहीं होने से उनका ये सपना बन कर ही रह गया है। बीएनएमयू के जिस चुनिंदा कॉलेजों में बीबीए, बीसीए की पढ़ाई हो रही है उन कॉलेजों में भी आज तक एमबीए, एमसीए की पढ़ाई शुरू नहीं हो पाई है। कई बार टीपी कॉलेज के बीसीए के छात्र व विभिन्न छात्र संगठनों ने भी कुलपति का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है, वीसी ने भी आश्वासन दिया है, लेकिन आजतक शुरू नहीं हो पाया है। जिससे छात्रों के बीच उदासीनता है।

Source हिंदुस्तान

02/01/2023

"हमारा लक्ष्य":-"जीवन में सफल इंसान होने के साथ सफलता " आज की ताजा जानकारी देखें :-

दशम् MATRIC का Result देखने के लिए क्लिक या टच करें:-

 दशम् का Result देखने के लिए क्लिक या टच करें:-                             Link 1 :- 👉 MATRIC/TENTH RESULT               Link 2 :-  👉 M...