शुक्रवार, 20 जनवरी 2023

इंदिरा आवास के अधूरे पड़े घरों को सरकार अपने पैसे से बनवाएगी


इंदिरा आवास के अधूरे पड़े घरों को सरकार अपने पैसे से बनवाएगी

जिलाधिकारियों को निर्देश, योग्य लाभुकों का चयन करें

अब राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री आवास सहायता योजना’ के तहत इनके घर को साकार करने का ठाना है। ग्रामीण विकास विभाग ने इस बाबत पूरी गाइडलाइन जारी कर दी है। साथ ही सभी डीएम को निर्देश दिया गया है कि वे योग्य लाभुकों का चयन शीघ्र करें। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि सर्वेक्षण के बाद अभिलेख की जांच के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में एक जांच दल का गठन होगा, जो योग्य लाभार्थियों को सत्यापित कर सूची तैयार करेंगे। इस योजना अंतर्गत चयनित परिवारों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि दो किश्तों में दी जाएगी।

पटना। इंदिरा आवास के अधूरे पड़े घरों को राज्य सरकार अब अपने पैसे से बनवाएगी। गरीबों को अपना आशियाना बनाने के लिए बिहार समेत देशभर में 1996 से इंदिरा आवास योजना लागू थी। इसके तहत पात्र परिवारों को आवास निर्माण के लिए 35 हजार की सहायता राशि मिलती थी। 2016-17 से प्रधानमंत्री आवास योजना संचालित है। इस नई योजना के लागू होने के बाद आवास के लिए उन्हें कोई मदद का प्रावधान नहीं है, जिन्हें पूर्व में इंदिरा आवास योजना का लाभ मिला हो। लेकिन बिहार में ऐसे लाभुकों की संख्या लाखों में हैं, जिन्हें 2010 के पूर्व ही इंदिरा आवास के तहत सहायता तो मिली, लेकिन उनके घर अपूर्ण ही रह गए । 

Source हिंदुस्तान 21/01/2023

"हमारा लक्ष्य":-"जीवन में सफल इंसान होने के साथ सफलता " आज की ताजा जानकारी देखें :-

दशम् MATRIC का Result देखने के लिए क्लिक या टच करें:-

 दशम् का Result देखने के लिए क्लिक या टच करें:-                             Link 1 :- 👉 MATRIC/TENTH RESULT               Link 2 :-  👉 M...