● jobs
पटना। बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से सूबे में 46124 नियुक्तियां की जाएंगी। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आयोग ने नएकई अलग-अलग विभागों की रिक्तियों को जोड़ा है। इनमें राज्य के अस्पतालों में 659 सुपर स्पेशियलिटी डॉक्टरों की बहाली भी शामिल है। वहीं फॉरेंसिक साइंस लैब के सहायक निदेशक के 29 पद भी जोड़े गए हैं। इस साल कई अन्य विभागों से भी रिक्तियां आने की संभावना है।
उम्मीद है कि मार्च तक नई-पुरानी रिक्तियों को मिलाकर यह आंकड़ा 50 हजार को पार कर जाएगा। आयोग अलग-अलग नियुक्ति के लिए कुल 53 परीक्षाएं आयोजित करेगा। इनमें कई परीक्षाओं में सिर्फ साक्षात्कार होगा। कई परीक्षाओं में प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा के अलावा साक्षात्कार भी होगा।
सबसे अधिक रिक्तियां प्राइमरी स्कूलों में प्रधान शिक्षकों की है, जहां 40506 नियुक्तियां की जाएंगी। प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति नियमावली में संशोधन को लेकर कोर्ट में मामला विचाराधीन है। इस वजह से आयोग ने परीक्षा की नई तिथि जारी नहीं की है।
हालांकि, पूर्व में आयोग ने दो बार परीक्षा तिथि जारी की थी। राजकीयकृत इंजीनियरिंग कॉलेजों के अलग-अलग विभागों में लगभग दो हजार से अधिक नियुक्तियां की जानी है। 68वीं के माध्यम से करीब 334 रिक्तियों को भरा जाएगा। अभियोजन अधिकारी के 553 व ऑडिटर के करीब 373 रिक्तियां है। टॉउन प्लानिंग सुपरवाइजर 107 व सहायक ऑडिट ऑफिसर के 138 पर नियुक्तियां की जानी है।
आयोग के सचिव रवि कुमार ने बताया कि वर्तमान में 46 हजार से अधिक रिक्तियां हैं। आने वाले समय कुछ अन्य विभागों से रिक्तियां आने की संभावना है। ऐसी स्थिति में 50 हजार के पास रिक्तियां हो सकती हैं। आयोग सभी परीक्षाओं को निर्धारित समय पर कराने की तैयारी में लगा हुआ है।
Source हिंदुस्तान