

● राज्य के अभियंता कॉलेजों में विभिन्न विषयों में दो हजार से अधिक नियुक्ति की जाएगी
● अस्पतालों में सुपर स्पेशियलिटी के लिए डॉक्टरों की भी होगी बहाली
एमटीएस व हवलदार के 11409 पदों पर होगी बहाली
पटना। एसएससी एमटीएस व हवलदार के लिए 11409 पदों के लिए रिक्तियां निकाली है। इसमें एमटीएस के लिए 10880 और हवलदार के लिए 529 रिक्तियां हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 17 फरवरी तक है। पिछले साल इन दोनों पदों से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या देशभर से 37 लाख 94 हजार 607 थी। इसमें बिहार और उत्तर प्रदेश मिलाकर पांच लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
पटना। अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए अपना पुलिस दस्ता बनाने में जुटा खान एवं भूतत्व विभाग 1248 खनन पुलिस की नियुक्ति करेगा। इसमें सिपाही व अवर निरीक्षक शामिल हैं। खनन पुलिस विभाग के खान निरीक्षक के अधीन रहेंगे व पूरी तरह बालू के अवैध खनन पर नजर रखेंगे। खनन पुलिस में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त पुलिस अवर निरीक्षकों को अवसर मिलेगा।
अधिकतम आयु 65 वर्ष निर्धारित की गई है। पहले छह माह के लिए नियुक्ति होगी। सेवा कार्य संतोषजनक होने पर उन्हें विस्तार दिया जाएगा। कार्य संतोषजनक नहीं होने पर एक सप्ताह का नोटिस देकर उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी।
बिहार में खनन पुलिस की आवश्यकता काफी समय से महसूस की जा रही थी। बालू घाटों पर बीते तीन-चार वर्षों में अवैध गतिविधियां बढ़ी हैं और बालू माफियाओं की सक्रियता काफी बढ़ी है। स्थानीय पुलिस प्रशासन के पास विधि व्यवस्था की बड़ी जिम्मेवारी होती है। ऐसे में अवैध खनन को लेकर लगातार कार्रवाई करने में परेशानी हो रही है।
स्थानीय पुलिस की कार्रवाई से अवैध खनन की गतिविधि कुछ समय के लिए रुकती है। पर पुलिस प्रशासन के हटते ही इनका धंधा फिर से शुरू हो जाता है। इसी का परिणाम है कि बिहार में तीन से चार साल पहले 28 जिलों के बालू घाटों से खनन होता था जो आज घटकर 16 जिलों तक सीमित हो गया है।
Source हिंदुस्तान
20/01/2023