बिहार बोर्ड दस लाख 27 हजार सीटें रह गईं खाली।
छह जिलों के स्कूल व कॉलेज में सबसे ज्यादा सीटें खाली
जिला कुल खाली सीटें
पटना 83958
मधुबनी 69969
दरभंगा 59120
नालंदा 57526
मुजफ्फरपुर 50872
सारण 45649
30 से ऑन स्पॉट नामांकन
बोर्ड की मानें तो स्पॉट नामांकन के लिए छात्रों द्वारा आवेदन संबंधित स्कूल या कॉलेज में जमा होगा। इसके बाद 30 सितंबर को स्कूल या कॉलेज द्वारा स्पॉट नामांकन की चयन सूची जारी की जायेगी। इसके अलावा ईमेल और एसएमएस से भी छात्रों को चयन सूची भेजी जायेगी। इसके बाद 30 सितंबर से दो अक्टूबर तक नामांकन लिया जा सकेगा। नामांकन लेने के बाद तीन अक्टूबर तक ओएफएसएस पर अपडेट करना है। पांच अक्टूबर को पोर्टल बंद कर दिया जायेगा।
आधे से अधिक कॉलेज और स्कूलों में हैं सीटें खाली
ओएफएसएस पोर्टल पर जारी सूची की मानें तो राज्य भर के आधे से अधिक कॉलेज और स्कूलों में सीटें खाली हैं। बोर्ड ने कुल 7756 स्कूल और कॉलेज के लिए नामांकन सूची निकाली थी। इनमें चार हजार से अधिक स्कूल और कॉलेज में सीटें खाली रह गई हैं। इनमें पटना जिले के 1198 स्कूल और कॉलेज शामिल हैं। वहीं मधुबनी में 1157 स्कूल और कॉलेजों में सीटें खाली हैं।
पटना जिले में 83 हजार से अधिक सीटें खाली
राजधानी पटना समेत सूबे के ज्यादातर जिलों के स्कूल और कॉलेजों में हैं सीटें खाली, स्पॉट नामांकन लेने वाले छात्र पसंद के कॉलेज या स्कूल में दाखिला ले सकते हैं
पटना,वरीय संवाददाता । बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट में रिक्त सीटों की सूची ओएफएसएस पर जारी कर दी है। राज्य भर के इंटर कॉलेज और स्कूल मिलाकर 10 लाख 27 हजार 10 सीटें खाली रह गई हैं। सबसे ज्यादा सीटें पटना जिले में 83 हजार से अधिक सीटें खाली हैं। अब स्पॉट नामांकन लेने वाले छात्र अपनी पसंद के कॉलेज या स्कूल में नामांकन ले सकते हैं।
बोर्ड द्वारा कॉलेज और स्कूलों के संकायवार सीटों की संख्या जारी की गई है। जिससे छात्र अपनी पसंद के कॉलेज और स्कूल की सीटें देख सकें। नामांकन के लिए संबंधित स्कूल में आवेदन कर सकें। बोर्ड की मानें तो सबसे ज्यादा कला संकाय में चार लाख से अधिक सीटें खाली हैं। वहीं, वाणिज्य संकाय में दो लाख से अधिक और विज्ञान संकाय में तीन लाख से अधिक सीटें खाली रह गई हैं।
ज्ञात हो कि सीटें खाली रहने का फायदा उन छात्रों को मिलेगा, जिन्होंने अभी तक नामांकन नहीं लिया है या नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है। बोर्ड द्वारा 27 से 29 सितंबर तक छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करने का विकल्प दिया गया है। बिहार बोर्ड द्वारा राज्य भर के 7756 स्कूल और कॉलेजों के लगभग 25 लाख सीटें इंटर नामांकन के लिए जारी की गई थी। नामांकन के लिए ओएफएसएस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गये थे। इनमें राज्य भर से 13 लाख 16 हजार एक विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इसमें प्रथम चयन सूची में 12 लाख 923 छात्र और छात्राओं का नाम था।