शनिवार, 27 जनवरी 2024

मुख्यमंत्री श्री नीतीश नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा, शाम 4 बजे फिर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होने की सूचना

 मुख्यमंत्री श्री नीतीश नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा, शाम 4 बजे फिर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होने की सूचना

विधायक दल की बैठक में आया PM मोदी का फोन और इस्तीफा देने राजभवन निकल गए नीतीश



नीतीश कुमार ने बिहार के सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया है. रविवार को पटना में हुई जदयू के विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को किसी भी फैसले के लिए पार्टी के विधायकों ने अधिकृत किया, जिसके बाद नीतीश कुमार ने इस्तीफा संबंधित ये फैसला लिया। 

नीतीश कुमार ने पार्टी के विधायक दल की बैठक के ठीक बाद राजभवन जाकर अपना इस्तीफा गर्वनर को दिया. महागठबंधन की सरकार से इस्तीफा देने के बाद से बिहार में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है. नीतीश कुमार एक बार फिर से करीब 2 साल के बाद अपने पुराने घर यानी एनडीए में जा रहे हैं और बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना रहे हैं. नीतीश कुमार ने महागठबंधन की सरकार में अगस्त 2022 में सीएम पद की शपथ ली थी.

जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार इस इस्तीफे के बाद फिर से एक बैठक करेंगे. इस बैठक में ही नई सरकार के गठन की सारी कवायद पूरी होगी. नीतीश कुमार राजभवन में अपना इस्तीफा सौंपने के बाद आज ही शाम को एक बार फिर से बिहार के सीएम की कुर्सी संभालेंगे लेकिन इस बार वो एनडीए की सरकार में मुख्यमंत्री बनेंगे.

जानकारी के मुताबिक पटना के गवर्नर हाउस में शाम 4 बजे ये शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए की सरकार में बीजेपी कोटे से दो डिप्टी सीएम बनाये जाने की खबर है. नीतीश कुमार इस बार सीएम बनेंगे तो वो 9वीं बार इस पद की शपथ लेंगे.





शुक्रवार, 26 जनवरी 2024

देखिये बिहार सरकार में ट्रांसफर की पूरी लिस्ट

 


बिहार में चल रहे सियासी उलटफेर के बीच बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है, जहां कई आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया. पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह को जीविका का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है.

वहीं चंद्रशेखर सिंह को विशेष सचिव मुख्यमंत्री का प्रभार भी दिया गया है. इसके साथ ही चंद्रशेखर कई अन्य विभागों का प्रभार दिया गया है. वहीं अब डॉ चंद्रशेखर सिंह की जगह जेल आईजी रहे शीर्षत कपिल अशोक पटना के नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं.हीं भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सिंह का ट्रांसफर कर उन्हें मुजफ्फरपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है. वहीं मुख्यमंत्री के आप्त सचिव मकसूद आलम का ट्रांसफर का उन्हें गोपालगंज का डीएम बनाया गया है. वहीं गोपालगंज के जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी को भागलपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है. इसके अलावा वित्त विभाग के प्रधानसचिव अरविंद कुमार चौधरी का तबादला करते हुए उन्हें ग्रामीण विकास कार्य विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. वहीं के सेंथिल कुमार प्रधान सचिव गृह विभाग का तबदला कर उन्हें योजना एवं विकास विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है.


देखें ट्रांसफर की पूरी लिस्ट


चंद्रशेखर सिंह, मुख्य कार्यालय प्रभारी

कपिल अशोक, पटना डीएम

नवल किशोल चौधरी, भागलपुर डीएम

रजनीकांत, लखीसराय के डीएम

सुब्रत कुमार, मुजफ्फरपुर के डीएम

मकसूद आलम, गोपालगंज के डीएम

अरविंद कुमार चौधरी, प्रधान सचिव और ग्रामीण विकास

कें.सेंथिल कुमार प्रधान सचिव, योजना एवं विकास विभाग

पंकज कुमार प्रधान सचिव, PHED विभाग

सफीना ए.एन, अपर सदस्य राजस्व पार्षद

एन. सरवन, कुमार सचिव खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग

दयानिधान पाण्डेय, सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग

दीपक आनंद, सचिव वित्त विभाग

मनोज कुमार, सचिव पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग

मोहम्मद सोहैल, सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग

प्रणव कुमार, सचिव गृह विभाग

नीलम चौधरी, प्रमंडलीय आयुक्त कोसी प्रमंडल सहरसा

संजय दूबे प्रमंडलीय ,आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल

हिमांशु कुमार राय, विशेष सचिव योजना एवं विकास विभाग

राहुल कुमार, निर्देशक बिहार संग्रहालय

जयप्रकाश सिंह, भविष्य निधि निदेशालय वित्त विभाग

विशाल राज, राज्य परिवहन आयुक्त पटना

अनिल कुमार, जलजीवन हरियाली ग्रामीण विकास विभाग

गुरुवार, 25 जनवरी 2024

BPSC पास अध्यापकों के द्वारा ट्रेनिंग कॉलेज में विदाई समारोह का आयोजन किया गया

BPSC पास अध्यापकों के द्वारा ट्रेनिंग कॉलेज में  विदाई समारोह का आयोजन किया गया

1. प्रिंसिपल का स्वागत करते हुए। :-

2. प्राचार्य और उप प्राचार्य और व्याख्यातागण द्वारा दीप प्रज्जवलित करते हुए :-
3. BPSC पास शिक्षकों के द्वारा ताली बजाते हुए :-

4. प्राचार्य सर को सम्मानित करते हुए। :-


5. उप प्राचार्या मैडम को सम्मानित करते हुए। 
6. सम्मानित करते हुए । :-

7. सम्मानित करते हुए । :-
8.सम्मानित करते हुए । :-

9. सम्मानित करते हुए। :-


10. सम्मानित करते हुए। :-



11. सम्मानित करते हुए । :-
जनाब इमाम सर को 
"ONE MAN ARMY " नाम सर का उपनाम दिया गया। 



12. सम्मानित करते हुए । :-







13. सम्मानित करते हुए। :-


14. व्याख्याताओं के साथ का फोटो :-






✍️ द्वारा :- डॉ0 मो0 सद्दाम हुसैन




                                    धन्यवाद







शनिवार, 20 जनवरी 2024

बीएससी, बीए व बीकॉम बीएड की पढ़ाई को यूजीसी ने किया अनिवार्य चार साल का एकीकृत बीएड इसी सत्र से शुरू

 _*बीएससी, बीए व बीकॉम बीएड की पढ़ाई को यूजीसी ने किया अनिवार्य

चार साल का एकीकृत बीएड इसी सत्र से शुरू*_ 

 सूबे में नये सत्र से इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन कार्यक्रम चार साल का होगा। यह डिग्री स्तर का होगा। इसमें नामांकन के साथ ही संबंधित अन्य सभी रूल-रेगुलेशन संबंधित विशव विद्यालय द्वारा निर्धारित होगा। शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। चरणबद्ध ढंग से इसे सरकार की ओर स संचालित सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट), प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालयों (पीटीईसी) में संचालित किया जाएगा। हालांकि, इसे उन सरकारी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेजों में लागू किया जाएगा, जिनमें प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम (डीईएलएड) है। 

राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सज्जन आरके दिशा-निर्देश के आलोक में इस प्रोग्राम प्रारंभ करने के प्रस्ताव तैयार हुआ है। शिक्षा विभाग की सहमति मिल चुकी है, इसमें बीएससी बीएड, बीए बीएड व बीकॉम बीएड की पढ़ाई होगी।कॉलेज स्तर पर संचालित करने के लिए सहायक प्राध्यापक नियुक्त होंगे। इस प्रोग्राम को शुरू करने के लिए यूजीसी के तय मानक के अनुसार रेगुलेशन-2014 में बदलाव भी किया जाएगा।



शुक्रवार, 19 जनवरी 2024

राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मियों का मानदेय 25 हजार तक बढ़ा

  राज्य स्वास्थ्य संविदा  कर्मियों का मानदेय 25 हजार तक बढ़ा

राज्य में संविदा पर बहाल स्वास्थ्यकर्मियों के लिए खुशखबरी है। एनएचएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) के तहत कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों को प्रतिमाह मानदेय में 10 से 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है। विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को शासी निकाय की बैठक में मानदेय बढ़ाने का निर्णय लिया गया। इस फैसले से लगभग 8 हजार एएनएम सहित विभिन्न विभिन्न पदों के 17 हजार कर्मियों को लाभ होगा। जिन कर्मियों का मानदेय कम था, उसके मानदेय में 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है, जबकि पहले से जिनका अधिक मानदेय था, उन्हें 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दी गई है। संविदा वाले कर्मियों का न्यूनतम मानदेय 15 हजार रुपए होगा।


बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सचिव सह राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार सिंह सहित वित्त और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। जिन एएनएम का मानदेय अभी 12500 रुपए है उन्हें अब 15 हजार रुपए मिलेंगे। संविदाकर्मियों के मानदेय में ढाई से पांच हजार रुपए की वृद्धि की गई है।


राज्य स्वास्थ्य समिति के तहत राज्य प्रबंधक इकाई से लेकर उप केंद्र स्तर तक के संविदा के आधार पर नियोजित सभी कर्मियों के वार्षिक वेतन वृद्धि का प्रावधान है। नियम प्रावधान के अनुसार संविदा कर्मियों को वार्षिक मूल्यांकन कर 10 प्रतिशत तक वार्षिक वृद्धि दी जा सकती है। किसी कारण यदि वार्षिक मूल्यांकन नहीं होता है तो कर्मियों को न्यूनतम 5 प्रतिशत तक वार्षिक वृद्धि देने का प्रावधान है। स्वास्थ्य सचिव के अनुसार किसी भी स्वास्थ्य संविदा कर्मियों का मानदेय न्यूनतम मजदूरी से कम नहीं होगा। संविदाकर्मियों को उनकी योग्यता और कार्य प्रगति के आधार पर भी मानदेय में बढ़ोतरी होगी। प्रखंड से लेकर राज्य स्तर तक के कर्मियों को लाभ होगा।

रविवार, 14 जनवरी 2024

मैट्रिक परीक्षा में16.94 लाख विद्यार्थी होंगे शामिल,प्रवेश पत्र जारी

 

दूसरा चरण: शिक्षकों के स्कूल आवंटन की प्रक्रिया आज से 20 जनवरी तक जिलावार ब्योरा मांगा गया


शुक्रवार, 12 जनवरी 2024

दूसरे चरण के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र आज दी जायेगी। विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

दूसरे चरण के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र आज 

16 जिलों के शिक्षकों को गांधी मैदान में बुलाया गया


दूसरे चरण में चयनित 16 जिलों के शिक्षकों को पटना के गांधी मैदान में बुलाया गया है। इनमें पटना, नालंदा, वैशाली, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, समस्तीपुर, सारण, भोजपुर, अरवल, बक्सर, जहानाबाद, औरंगाबाद, शेखपुरा, लखीसराय, दरभंगा और पूर्वी चंपारण जिले शामिल हैं। 

मुख्य समारोह के अलावा 24 जिलों में भी नियुक्ति-पत्र वितरण समारोह होंगे, जिनमें अररिया, बांका, भागलपुर, गया, गोपालगंज, जमुई, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, नवादा, पूर्णियां, रोहतास, सहरसा, सीवान, सुपौल, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण जिला शामिल है।


 बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा दूसरे चरण में चयनित शिक्षकों को शनिवार को औपबंधिक नियुक्ति-पत्र दिया जाएगा। दूसरे चरण में सफल 94 हजार अभ्यर्थियों में 73 हजार शिक्षकों की संबधित जिलों में काउंसिलिंग हो चुकी है। इसके साथ ही पहले चरण के पूरक रिजल्ट में सफल 2772 शिक्षकों को भी साथ में औपबंधिक नियुक्ति-पत्र दिये जाएंगे। मुख्य समारोह पटना के गांधी मैदान में होगा, जहां 16 जिलों के शिक्षकों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नियुक्ति-पत्र सौपेंगे। शेष शिक्षकों को अन्य 24 जिलों में समारोह कर नियुक्ति-पत्र दिया जाएगा।



70 दिनों के अंदर बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बड़ी संख्या में चयनित शिक्षकों को दूसरी बार नियुक्ति-पत्र दिया जा रहा है। पहले चरण के सफल शिक्षकों को दो नवंबर, 2023 को नियुक्ति-पत्र दिया गया था। पहले चरण में चयनित एक लाख दो हजार शिक्षक राज्य के विभिन्न जिलों के स्कूलों में अपनी सेवा दे रहे हैं। वहीं, दूसरे चरण के चयनित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जल्द ही इन शिक्षकों को भी स्कूल आवंटित कर दिया जाएगा। शिक्षा पहले चरण की तर्ज पर ही इस बार भी शिक्षकों को स्कूल का आवंटन सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जाएगा। 

गुरुवार, 11 जनवरी 2024

24 जिलों में शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह होगा


24 जिलों में शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह होगा

 
इन जिलों में बांटे जायेंगे

पटना के गांधी मैदान के अलावा बांका, भागलपुर, अररिया, जमुई, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, नवादा, पूर्णिया, रोहतास, सहरसा, सीवान, सुपौल, शिवहर, गया, गोपालगंज, सीतामढ़ी, दरभंगा, पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण।

पटना । राज्य के 16 जिलों के 26 हजार 925 शिक्षक 13 जनवरी को गांधी मैदान आकर औपबंधिक नियुक्तिपत्र प्राप्त करेंगे। इन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नियुक्तिपत्र सौपेंगे। इन 16 में से 14 जिलों के सभी तथा दो जिलों के चिह्नित तीन हजार शिक्षक नियुक्तिपत्र वितरण समारोह में शामिल होंगे।

चूंकि 14 जिलों के सभी शिक्षकों को गांधी मैदान में बुलाया जा रहा है, इसलिए इन जिलों में नियुक्तिपत्र वितरण कार्यक्रम नहीं होंगे। बीपीएससी द्वारा दूसरे चरण में चयनित तथा पहले चरण के पूरक रिजल्ट में सफल अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्तिपत्र दिया जाएगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव ने सभी डीएम को गुरुवार को दिशा-निर्देश जारी किया है।

बुधवार, 10 जनवरी 2024

बिहार राज्य / सूबे के पहले खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय बनें।

दूसरे चरण के 73 हजार शिक्षकों की अबतक हुई काउंसिलिंग



 

मंगलवार, 2 जनवरी 2024

नियोजित शिक्षकों को नए साल में BPSC से पास शिक्षकों से भी प्रति माह कुछ ज्यादा वेतन मिलेगा, फिटमेंट मैट्रिक्स के हिसाब से सब कुछ तय होगा..जानिए

 नियोजित शिक्षकों को नए साल में BPSC से पास शिक्षकों से भी प्रति माह ज्यादा वेतन मिलेगा, फिटमेंट मैट्रिक्स के हिसाब से सब कुछ तय होगा..जानिए। 

बिहार में नियोजित शिक्षकों को राज्‍य कर्मी का दर्जा दे दिया गया, जिससे लगभग चार लाख शिक्षकों में खुशी का माहौल है. राज्‍यकर्मी का दर्जा मिलने के बाद इन शिक्षकों के वेतन का स्टकचर भी बदल जाएगा.


नियोजित शिक्षकों के राज्यकर्मी बनते हीं सैलरी समेत कई सुविधाएं उन्‍हें मिलने लगेंगी.कैबिनेट से बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली, 2023 पारित होने के बाद अब सक्षमता परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है. बिहार सरकार ने राज्य कर्मी बनने वाले नियोजित शिक्षकों के लिए फिटमेंट मैट्रिक्स टेबल स्पष्ट रूप से दिया है. इसी मैट्रिक्स टेबल के हिसाब से उन्हें वेतनमान मिलेगा.


राज्य सरकार की ओर से जारी ज्ञापन संख्या 11, नियमावली 01-02/2023 में स्पष्ट रूप से वेतन की चर्चा की गई है. उसमें नियोजित शिक्षकों की कैटेगरी को निर्धारित किया गया है. इसके फिटमेंट मैट्रिक्स टेबल के अनुसार नियोजित शिक्षकों का वेतन बीपीएससी से बहाल शिक्षकों से काफी ज्यादा होगा. राज्य सरकार ने कैटेगरी के हिसाब से ये व्यवस्था कर दी है जिसमें राज्य कर्मी बनने वाले नियोजित शिक्षकों की बेसिक सैलरी ज्यादा है. उसके बाद उसमें महंगाई भत्ता, मेडिकल उसके अलावा आवासीय भत्ता और पेंशन फंड की रकम अलग से शामिल है. उस हिसाब से देखें, तो राज्यकर्मी बनने वाले शिक्षकों के वेतन में ज्यादा बढ़ोतरी दिख रही है. बिहार सरकार की ओर से जारी पत्र के प्वाइंट-8 में वेतन की चर्चा की गई है. जिसमें साफ दर्ज है कि उनका वेतन फिटमेंट मैट्रिक्स के अनुसार देय होगा. अन्य भत्ते राज्य सरकार की प्रचलित दरों के अनुसार महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, चिकित्सा भत्ता और शहरी परिवहन भत्ता दिए जाएंगे. 


बिहार में राज्‍य कर्मचारी का दर्जा मिलने के बाद शिक्षकों का मूल वेतन बदल जाएगा. कक्षा एक से पांचवीं तक के शिक्षकों को 25 हजार मूल वेतन मिलेगा. बता दें कि बीपीएससी से बहाल 1 से पांचवीं कक्षा तक के शिक्षकों का मूल वेतन 25 हजार ही मिलता है. उसी आधार पर नियोजित शिक्षकों को भी मूल वेतन दिया जाएगा. इतना ही नहीं इसमें 42 प्रतिशत डीए भी मिलेगा जो लगभग 10 हजार 500 होगी, इसके अलावा राज्‍य कर्मचारी बने शिक्षकों को आवासीय भत्‍ता 8 फीसदी दिया जाएगा, जो मूल वेतन के हिसाब से 2 हजार रुपये होगा. इस वेतन में सीटीए भी जोड़ा जाएगा, जो लगभग 2 हजार रुपये तक होगा. मेडिकल फंड के लिए एक हजार रुपये और पेंशन फंड के लिए लगभग 3 हजार 500 रुपये दिए जाएंगे. इस तरह एक से पांचवीं तक के नियोजित शिक्षकों का कुल वेतन 44 हजार 130 रुपये होगा जिसमें कटौती के बाद लगभग 40 हजार तक वेतन के रूप में मिलेंगे. 


बिहार में 9वीं और 10वीं के शिक्षकों का मूल वेतन 31 हजार रुपये होगा, इसमें महंगाई भत्‍ते के रूप में लगभग 13 हजार रुपये तक होगा. इसके अलावा आवासीय भत्‍ता 2 हजार 480 रुपये तक का दिया जाएगा. सीटीए के रूप में 2 हजार रुपये मिलेंगे. मेडिकल फंड के रूप में एक हजार रुपये और पेंशन फंड में 4 हजार 330 रुपये जमा होंगे. अगर सबकुछ जोड दें तो पूरा वेतन लगभग 53 हजार होगा जिसमें से कई मद में कटौती के बाद 49 हजार 630 रुपये मिलेंगे.

 इसी तरह राज्‍यकर्मी का दर्जा हासिल होने के बाद कक्षा 11 और 12 के नियोजित शिक्षकों का मूल वेतन लगभग 32 हजार रुपये होगा. इसके अलावा महंगाई भत्‍ता लगभग 13 हजार रुपये होगा. साथ ही आवासीय भत्‍ता के रूप में दो हजार रुपये का भुगतान होगा. सीटीए दूसरे शिक्षकों की तरह ही रहेगा. मेडिकल फंड में एक हजार रुपये होंगे. इस तरह सबकुछ कांट छांट करने के बाद शिक्षकों के खाते में सैलरी के रूप में 51 हजार 1130 रुपये मिलेंगे. 



यहीं नहीं शिक्षकों की पोस्टिंग जिस शहर और पंचायत में हुई है. छोटे और बड़े शहर के हिसाब से उनके आवासीय भत्ता का निर्धारण होगा. इसलिए कोई शिक्षक आवासीय भत्ता में मिलने वाली राशि को जोड़कर अपने हाथ में आने वाले वेतन का पता लगा सकता है. राष्ट्रीय पेंशन स्कीम में शिक्षकों से 10 फीसदी की राशि ली जा रही है. वे उनके वेतन से काटी जाएगी। बाकी सुविधाओं का लाभ भी उन्हें बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षा नियमावली में वर्णित प्रावधानों के हिसाब से मिलेगा.


"हमारा लक्ष्य":-"जीवन में सफल इंसान होने के साथ सफलता " आज की ताजा जानकारी देखें :-

दशम् MATRIC का Result देखने के लिए क्लिक या टच करें:-

 दशम् का Result देखने के लिए क्लिक या टच करें:-                             Link 1 :- 👉 MATRIC/TENTH RESULT               Link 2 :-  👉 M...