14 हजार 762 पदों पर आयोग पूरक रिजल्ट निकालने की तैयारी में
विभिन्न स्कूलों में 11 हजार नियोजित शिक्षक भी हुए हैं चयनित
दूसरे चरण में चयनित अभ्यर्थियों में 11 हजार ऐसे हैं, जो पूर्व से विभिन्न स्कूलों में नियोजित हैं। जिलों से मिली जानकारी के अनुसार इनमें कई नियोजित शिक्षक ऐसे हैं, जो अपने पहले के स्कूल में ही बने रहना चाहते हैं। इस कारण वह अपनी काउंसिलिंग नहीं कराए हैं।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इन 94 हजार में से 14 हजार 762 ऐसे हैं, जो एक से अधिक स्तर की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। अर्थात मध्य के साथ माध्यमिक अथवा उच्च माध्यमिक स्कूल के शिक्षक की परीक्षा भी उत्तीर्ण हुए हैं। ऐसे 14 हजार 762 पदों पर आयोग पूरक रिजल्ट निकालने की तैयारी में है। इस तरह फिलहाल ये सभी पद रिक्त रहेंगे, जिन्हें पूरक रिजल्ट से भरा जाएगा।
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा दूसरे चरण में चयनित 25 हजार शिक्षक अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति-पत्र वितरण कार्यक्रम 13 जनवरी को अब दोपहर 12 बजे से होगा। पूर्व में अपराह्न तीन बजे से यह कार्यक्रम होना था। इसको लेकर शिक्षा विभाग के द्वारा जिलों को दिशा-निर्देश जारी किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों गांधी मैदान में औपबंधित नियुक्ति-पत्र शिक्षकों को दिया जाएगा।
आयोग द्वारा दूसरे चरण की नियुक्ति में चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों में से अब तक 73 हजार की काउंसिलिंग विभिन्न जिलों में हुई है। जिलों से शिक्षा विभाग को प्राप्त रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। काउंसिलिंग में भाग लेने वाले शिक्षकों को ही 13 जनवरी को औपबंधिक नियुक्ति-पत्र दिया जाएगा। इनमें से 29 जिलों के 25 हजार को पटना के गांधी मैदान में तथा शेष शिक्षकों को उनके जिले में उसी दिन समारोह कर नियुक्ति-पत्र दिये जाएंगे। मालूम हो कि दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति में आयोग द्वारा 94 हजार शिक्षकों को सफल घोषित किया गया है। इन शिक्षकों की काउंसिलिंग आवंटित जिले में 26 दिसंबर से चल रही है। इन 94 हजार में से 73 हजार ने काउंसिलिंग की है। इस तरह विभिन्न कारणों से 21 हजार की काउंसिलिंग नहीं हुई हैं।