दूसरे चरण के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र आज
16 जिलों के शिक्षकों को गांधी मैदान में बुलाया गया
दूसरे चरण में चयनित 16 जिलों के शिक्षकों को पटना के गांधी मैदान में बुलाया गया है। इनमें पटना, नालंदा, वैशाली, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, समस्तीपुर, सारण, भोजपुर, अरवल, बक्सर, जहानाबाद, औरंगाबाद, शेखपुरा, लखीसराय, दरभंगा और पूर्वी चंपारण जिले शामिल हैं।
मुख्य समारोह के अलावा 24 जिलों में भी नियुक्ति-पत्र वितरण समारोह होंगे, जिनमें अररिया, बांका, भागलपुर, गया, गोपालगंज, जमुई, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, नवादा, पूर्णियां, रोहतास, सहरसा, सीवान, सुपौल, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण जिला शामिल है।
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा दूसरे चरण में चयनित शिक्षकों को शनिवार को औपबंधिक नियुक्ति-पत्र दिया जाएगा। दूसरे चरण में सफल 94 हजार अभ्यर्थियों में 73 हजार शिक्षकों की संबधित जिलों में काउंसिलिंग हो चुकी है। इसके साथ ही पहले चरण के पूरक रिजल्ट में सफल 2772 शिक्षकों को भी साथ में औपबंधिक नियुक्ति-पत्र दिये जाएंगे। मुख्य समारोह पटना के गांधी मैदान में होगा, जहां 16 जिलों के शिक्षकों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नियुक्ति-पत्र सौपेंगे। शेष शिक्षकों को अन्य 24 जिलों में समारोह कर नियुक्ति-पत्र दिया जाएगा।
70 दिनों के अंदर बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बड़ी संख्या में चयनित शिक्षकों को दूसरी बार नियुक्ति-पत्र दिया जा रहा है। पहले चरण के सफल शिक्षकों को दो नवंबर, 2023 को नियुक्ति-पत्र दिया गया था। पहले चरण में चयनित एक लाख दो हजार शिक्षक राज्य के विभिन्न जिलों के स्कूलों में अपनी सेवा दे रहे हैं। वहीं, दूसरे चरण के चयनित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जल्द ही इन शिक्षकों को भी स्कूल आवंटित कर दिया जाएगा। शिक्षा पहले चरण की तर्ज पर ही इस बार भी शिक्षकों को स्कूल का आवंटन सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जाएगा।