इन जिलों में बांटे जायेंगे
पटना के गांधी मैदान के अलावा बांका, भागलपुर, अररिया, जमुई, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, नवादा, पूर्णिया, रोहतास, सहरसा, सीवान, सुपौल, शिवहर, गया, गोपालगंज, सीतामढ़ी, दरभंगा, पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण।
पटना । राज्य के 16 जिलों के 26 हजार 925 शिक्षक 13 जनवरी को गांधी मैदान आकर औपबंधिक नियुक्तिपत्र प्राप्त करेंगे। इन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नियुक्तिपत्र सौपेंगे। इन 16 में से 14 जिलों के सभी तथा दो जिलों के चिह्नित तीन हजार शिक्षक नियुक्तिपत्र वितरण समारोह में शामिल होंगे।
चूंकि 14 जिलों के सभी शिक्षकों को गांधी मैदान में बुलाया जा रहा है, इसलिए इन जिलों में नियुक्तिपत्र वितरण कार्यक्रम नहीं होंगे। बीपीएससी द्वारा दूसरे चरण में चयनित तथा पहले चरण के पूरक रिजल्ट में सफल अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्तिपत्र दिया जाएगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव ने सभी डीएम को गुरुवार को दिशा-निर्देश जारी किया है।