
● 1406 सीटों के लिए छात्र ऑनलाइन आवेदन करेंगे
● छात्र-छात्राएं आठ मई तक आवेदन कर सकते हैं
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू 17 अप्रैल
आवेदन की अंतिम तिथि आठ मई
फीस जमा नौ मई तक
आवेदन में सुधार 10-11 मई तक
एडमिट कार्ड जारी 28 मई
परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 11 जून
पटना। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने सरकारी व निजी क्षेत्र के पॉलिटेक्निक संस्थानों में साइंस से 12वीं या आईटीआई पास छात्रों के द्वितीय वर्ष में सीधे दाखिले के लिए आवेदन तिथि जारी की है। डिप्लोमा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (लेटरल एंट्री) 2023 में शामिल होने वाले 1406 सीटों के लिए छात्र ऑनलाइन आवेदन करेंगे। यह प्रक्रिया 17 अप्रैल से शुरू होगी। छात्र आठ मई तक आवेदन कर सकते हैं।
इसकी फीस नौ मई और आवेदन फॉर्म में सुधार 10 से 11 मई तक कर सकते हैं। एडमिट कार्ड 28 मई को जारी होगा। परीक्षा 11 जून को होगी। सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व द्विव्यांग कोटि के लिए परीक्षा शुल्क 2200 रुपये देने होंगे। बीसीईसीईबी ने कहा है कि राज्य के विभिन्न पॉलिटेक्निक संस्थानों में अभियंत्रण डिप्लोमा स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों के द्वितीय वर्ष में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली डिप्लोमा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (लेटरल एंट्री) में शामिल होने के लिए 12वीं साइंस में सफल (फिजिक्स, केमिस्ट्री अनिवार्य विषय के रूप में तथा इसके साथ गणित, जीव विज्ञान के साथ ) या 10वीं प्लस आईटीआई सफल छात्र आवेदन कर सकते हैं।
पॉलिटेक्निक संस्थानों में संचालित पाठ्यक्रमों में सत्र 2023 में प्रथम वर्ष के लिए कुल स्वीकृत सीटों का 10 प्रतिशत एवं विगत वर्ष के प्रथम वर्ष में नामांकन के बाद रिक्त रह गई सीटों को जोड़कर लेटरल एंट्री से नामांकन लिया जाएगा। कुल 11016 सीटों में से 1102 व निजी में 304 सीटों पर लेटरल एंट्री से दाखिला होगा। लेटर एंट्री से नौकरीपेशा लोग भी नामांकन ले सकते हैं। इसके लिए कोई उम्र निर्धारित नहीं है।