आज से सभी स्कूल 11.15 बजे तक ही चलेगा
सहरसा। जिले में प्रचंड लू एवं उच्च तापमान के कारण बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन को खतरा है। इसके लिए प्रभारी जिलाधिकारी संजय कुमार निराला ने दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत इसके द्वारा सभी कक्षाओं (पूर्व-विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्रों सहित) के लिए पूर्वाह्न 11:15 बजे के बाद शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दिया है। जिले के सभी स्कूल (सरकारी और निजी)। विद्यालय प्राधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि उपरोक्त आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधि करें।
Source:- हिंदुस्तान