General knowledge एक नजर में देखें One Liner :-
Que : तीन गेज वाला रेलवे स्टेशन है-
Ans : सिलीगुड़ी रेलवे स्टेशन
Que : भारत की पहली रेल कब और कहाँ चली
Ans : 16 अप्रैल 1853 को मुंबई से ठाणे तक
Que : आई. आर. सी. टी. सी. की फुल फार्म क्या है
Ans : इंडियन रेलवे केटरिंग एडं टूरिज्म कारपोरेशन
Que : भारतीय रेलवे में लगभग कितने लाख नियमित कर्मचारी कार्यरत हैं?
Ans : 13.28 लाख नियमित कर्मचारी
Que : भारत का सबसे लंबा Railway ट्यूनल कौन सा है
Ans : पीर पंजल रेलवे ट्यूनल
Que : भारत का सबसे बड़ा रेलवे यार्ड कहाँ है?
Ans : मुगलसराय ( उत्तर प्रदेश )
Que : भारतीय रेलवे ने किस साल को Year of Rail Usersघोषित किया था
Ans : 1995 को
Que : जीवन रेखा एक्सप्रेस कब शुरू हुई
Ans : 1991 में
Que : भारत में सबसे पहले Railway timetable किसने बनाया था
Ans : जार्ज ब्रैडशा ने
Que : भारतीय रेलवे में सर्वप्रथम पर्यटन रेलगाड़ी कब, कहाँ और किस नाम से शुरू की गई थी?
Ans : पैलेस ऑन ह्वील्स, 1982 में दिल्ली-जयपुर के बीच
Que : भारत की पहली रेल ने मुंबई से ठाणे तक कितनी दूरी तय की थी
Ans : 34 km
Que : भारतीय रेलवे के सबसे छोटे स्टेशन ( अंग्रेजी वर्ण अक्षरों की संख्या की दृष्टि से ) का नाम क्या है?
Ans : ईब (IB)
Que : आई. वी. आर. एस. की फुल फार्म क्या है
Ans : इंटरेक्टिव वायस रिस्पोंस सिस्टम
Que : भारत में सबसे पहली ट्रेन कब और कहाँ चली थी?
Ans : 16 अप्रैल, 1853 को, मुम्बई एवं ठाणे के मध्य
Que : रेलवे के सबसे लम्बे नाम वाला स्टेशन का नाम क्या हैं?
Ans : वेंकटनरसिंहा राजू वारिपेटा ( तमिलनाडु )
Que : भारत का सबसे लंबा railway पूल कौन सा है
Ans : नेहरू सेतु
Que : भारतीय रेलवे का प्रशासन व संचालन किसके पास हैं?
Ans : रेलवे बोर्ड
Que : Indian railway का एशिया में कौन सा स्थान है
Ans : पहला
Que : मैत्री एक्सप्रेस किन दो देशो के मध्य चलती है
Ans : भारत और बंगलादेश
Que : टी. एम. एस. की फुल फार्म क्या है
Ans : ट्रेन मैनेजमेंट सिस्टम
Que : ब्राड गेज रेल की चौडाई कितनी है
Ans : 1.676 मीटर
Que : भारत की सबसे लम्बी रेलगाड़ी है-
Ans : प्रयागराज-एक्सप्रेस
Que : भारत की पहली विधुत रेल कौन सी थी
Ans : डेक्कन क्वीन (कल्याण से पुणे)
Que : भारतीय Railway का मुख्यालय कहाँ स्थित है
Ans : नई दिल्ली में
Que : आर. आर. एफ. की फुल फार्म क्या है
Ans : रेलवे रिर्जवेशन फोर्म
Que : भारत में रेलवे जोनों तथा रेलवे डिवीजनों की संख्या कितनी हैं?
Ans : 17 रेलवे जोन तथा 67 डिवीजन
Que : भारत में भूमिगत रेल कहाँ चलती हैं?
Ans : कोलकाता, दिल्ली व बंगलुरू
Que : भारत का सबसे व्यस्त railway स्टेशन कौन सा है
Ans : लखनऊ
Que : भारत का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है-
Ans : लखनऊ
Que : मेट्रो मैन उपनाम से कौन जाने जाते हैं?
Ans : श्रीधरन
Que : रेल कोच फैक्टरी आर. एस. एफ. कहां पर स्थित है
Ans : कपूरथला
Que : टी. टी. ई. की फुल फार्म क्या है
Ans : ट्रैवलिगं टिकट एग्जेमिनर
Que : Indian railway का स्लोगन क्या है
Ans : लाईफ लाईन आफ द नेशन
Que : मैत्री एक्सप्रेस किन दो देशों के बीच चलती है?
Ans : भारत-बांग्लादेश
Que : भारत की सबसे तेज ट्रेन कौन सी है
Ans : शताब्दी एक्सप्रेस
Que : भारत का पहला कम्पयुट्रीकृत आरक्षण कहाँ शुरू हुआ
Ans : नई दिल्ली
Que : आर. आर. बी. की फुल फार्म क्या है
Ans : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड
Que : भारत में कर्मचारियों की भर्ती हेतु कितने रेलवे भर्ती बोर्ड हैं?
Ans : 19
Que : भारतीय Railway की स्थापना कब हुई
Ans : 16 अप्रैल 1853
Que : भारत की पहली railway सुरंग का क्या नाम था
Ans : पारसिक रेलवे
Que : भारत में रेल लाइन बिछाने का श्रेय किसे प्राप्त है?
Ans : लार्ड डलहौजी
Que : भारत का सबसे लम्बा प्लेटफॉर्म कहाँ हैं?
Ans : खड़गपुर ( प. बंगाल )
Que : रेल बजट पेश करने वाला पहला भारतीय
Ans : जोन मथाई
Que : डिजल लोकोमोटिव मोडरनीजेशन वर्कस कहां पर स्थित है
Ans : पटियाला (पजांब)
Que : भारत-पाकिस्तान के बीच कौनसी ट्रेन चलती हैं?
Ans : समझौता एक्सप्रेस व थार एक्सप्रेस
Que : भारतीय रेलवे का स्थायी शुभंकर क्या हैं?
Ans : भोलू ( गार्ड के रूप में गज, हरी बत्ती वाली लालटेन उठाए )
Que : भारत के आजाद होने के बाद सबसे पहला रेल मंत्री कौन बना
Ans : जोन मथाई
Que : Indian Railway म्यूजियम कहाँ पर स्थित है
Ans : चाणक्यापुरी (नई दिल्ली)
Que : आर. पी. एफ. की फुल फार्म क्या है
Ans : रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स
Que : भारतीय रेलवे का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष हुआ?
Ans : 1950 में
Que : भारत का सबसे बडा railway platform कहां पर स्थित है
Ans : गोरखपुर में
---------------------------------------------------------0----------------------------------------------------
भारत के राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग कौन लगा सकता है ?
(a) संसद ✔️
(b) उच्चतत्तम न्यायालय
(c) प्रधानमंत्री
(d) मंत्रिमंडल
किस व्यक्ति के प्रथम बार कार्यकारी प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभाला ?
(a) सरदार पटेल
(b) गुलजारीलाल नन्दा ✔️
(c) टी. एन. पाई
(d) कामराज
भारतीय संविधान में नीति निर्देशक तत्व को लिया गया है
(a) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका संविधान
(b) बिटिश संविधान
(c) आयरलैंड के संविधान✔️
(d) आस्ट्रेलिया के संविधान
संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ?
(a) लोक सभा अध्यक्ष ✔️
(b) राज्य सभा का सभापति
(c) भारत का उपराष्ट्रपति
(d) भारत का राष्ट्रपति
पंचायती राज के चुनाव में खड़े होने के लिए एक व्यक्ति की आयु ............. की होनी चाहिए।
(a) 21 वर्ष✔️
(b) 18 वर्ष
(c) 25 वर्ष
(d) 30 वर्ष
‘संविधान प्रारूप समिति’ के समक्ष प्रस्तावना का प्रस्ताव किसने रखा ?
(a)जवाहर लाल नेहरू ✔️
(b)भीमराव अंबेडकर
(c)बी.एन.राव
(d)महात्मा गांधी
प्रस्तावना में उपयोग किये गये शब्द ‘समाजवाद’ (socialist) और ‘धर्मनिरपेक्ष’ (secular) :
(a) मूल प्रस्तावना के भाग थे।
(b) 29 वें संशोधन द्वारा जोड़े गये थे।
(c) 42 वें संशोधन द्वारा जोडे़ गये थे। ✔️
(d) 44 वें संशोधन द्वारा जोड़े गये थे।
पंचायती राज की त्रिस्तरीय समिति का गठन किसके द्वारा किया गया था ?
(a) वलवंत राय समिति ✔️
(b) अशोक मेहता समिति
(c) विश्ववैश्य्या
(d) सिंथवी समिति
निम्नलिखित में से किसे राष्ट्रपति नहीं नियुक्त करता है?
(a) प्रधानमंत्री✔️
(b) उपराष्ट्रपति
(c) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश
(d) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
राष्ट्रपति को शपथ कौन दिलाता है ?
(a) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ✔️
(b) प्रधानमंत्री
(c) उपराष्ट्रपति
(d) लोक सभाध्यक्ष
संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को कौन नियुक्त करता है ?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) गृहमंत्री
(d) इनमें से कोई नहीं
भारत में किस तरह के प्रजातंत्र की व्यवस्था की गई है?
(a) प्रत्यक्ष
(b) अप्रत्यक्ष
(c) प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों ✔️
(d) तीनों में से कोई नहीं
##############################################################
✅ राज्यो के प्रमुख नृत्य :-
💃आंध्रप्रदेश
👉कुचीपुड़ी, घंटामरदाला, ओट्टम थेडल, वेदी नाटकम।
💃असम
👉बीहू, बीछुआ, नटपूजा, महारास, कालिगोपाल, बागुरुम्बा, नागा नृत्य, खेल गोपाल, ताबाल चोनग्ली, कानोई, झूमूरा होबजानाई।
💃बिहार
👉जाट–जाटिन, बक्खो– बखैन, पनवारिया, सामा चकवा, डोमचक, बिदेसिया।
💃गुजरात
👉गरबा, डांडिया रास, टिप्पनी जुरुन, भावई।
💃हरियाणा
👉झूमर, फाग, डाफ, धमाल, लूर, गुग्गा, खोर, जागोर।
💃हिमाचल प्रदेश
👉झोरा, झाली, छारही, धामन, छापेली, महासू, नटी, डांगी।
💃जम्मू और कश्मीर
👉रऊफ, हीकत, मंदजात, कूद डांडी नाच, दमाली।
💃कर्नाटक
👉यक्षगान, हुट्टारी, सुग्गी, कुनीथा, करगा, लाम्बी।
💃केरल
👉कथकली (शास्त्रीय), ओट्टम थुलाल, मोहिनीअट्टम, काईकोट्टिकली।
💃महाराष्ट्र
👉लावणी, नकाटा, कोली, लेजिम, गाफा, दहीकला दसावतार या बोहादा।
💃ओडीसा
👉ओडिसि (शास्त्रीय), सवारी, घूमरा, पैंरास मुनारी, छाउ।
💃उत्तराखंड
👉गढ़वाली, कुंमायुनी, कजरी, रासलीला, छाप्पेली।
💃गोवा
👉तरंगमेल, कोली, देक्खनी, फुग्दी, शिग्मो, घोडे, मोडनी, समायी नृत्य, जगर, रणमाले, गोंफ, टून्नया मेल।
💃मध्यप्रदेश
👉जवारा, मटकी, अडा, खाड़ा नाच, फूलपति, ग्रिदा नृत्य, सालेलार्की, सेलाभडोनी, मंच।
💃छत्तीसगढ़
👉गौर मारिया, पैंथी, राउत नाच, पंडवाणी, वेडामती, कपालिक, भारथरी चरित्र, चंदनानी।
💃झारखंड
👉अलकप, कर्मा मुंडा, अग्नि, झूमर, जनानी झूमर, मर्दाना झूमर, पैका, फगुआ, हूंटा नृत्य, मुंदारी नृत्य, सरहुल, बाराओ, झीटका, डांगा, डोमचक, घोरा नाच
💃पश्चिम बंगाल
👉काठी, गंभीरा, ढाली, जतरा, बाउल, मरासिया, महाल, कीरतन।
💃पंजाब
👉भांगड़ा, गिद्दा, दफ्फ, धामन, भांड, नकूला।
💃राजस्थान
👉घूमर, चाकरी, गणगौर, झूलन लीला, झूमा, सुईसिनी, घपाल, कालबेलिया।
💃तमिलनाडु
👉भरतनाट्यम, कुमी, कोलट्टम, कवाडी।
💃उत्तर प्रदेश
👉नौटंकी, रासलीला, कजरी, झोरा, चाप्पेली, जैता।
💃अरुणाचल प्रदेश
👉बुईया, छालो, वांचो, पासी कोंगकी, पोनुंग, पोपीर, बारडो छाम।
💃मणिपुर
👉डोल चोलम, थांग टा, लाई हाराओबा, पुंग चोलोम, खांबा थाईबी, नूपा नृत्य, रासलीला, खूबक इशेली, लोहू शाह।
💃मेघालय
👉शाद सुक मिनसेइम, नॉन्गरेम, लाहो।
💃मिजोरम
👉छेरव नृत्य, खुल्लम, चैलम, स्वलाकिन, च्वांगलाईज्
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
1. निम्नलिखित में से किस मन्दिर का निर्माण चन्देल शासकों ने कराया ?
A.खजुराहो ✅✅
B.मिनाक्षी
C.सूर्य
D.तिरुपति
2. कोणार्क मन्दिर का निर्माण किस वंश के शासकों द्वारा कराया गया था ?
A.चालुक्य
B.होयसल
C.पूर्वी गंग ✅✅
D.शुंग
3. अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर किसने बनाया ?
A.अर्जुन देव ✅✅
B.रामदास
C.हरगोविन्द
D.तेग बहादुर
4.किस मंदिर को द्रविड़-चोल कला शैली का उत्कृष्टतम उदाहरण माना जाता है ?
A.कोरंगनाथ मंदिर
B.चोलेश्वर मन्दिर
C.वृहदेश्वर मन्दिर ✅✅
D.उपर्युक्त सभी
5. कोणार्क के सूर्य मन्दिर का निर्माता कौन है ?
A.राजेन्द्र चोल
B.राजराज प्रथम
C.कृष्णदेव राय
D.नरसिंह देव द्वितीय ✅✅
6. भगवान नटराज का प्रसिद्ध मंदिर जिसमे भरत नाट्य शिल्पकला है, ____ में स्थित है ?
A.तिरुवन्नमलई
B.मदुरै
C.चिदंबरम ✅✅
D.मैसूर
7. लिंगराज मंदिर की नीव डाली थी ?
A.जजाति केसरी ने ✅✅
B.लालातेंदु केसरी ने
C.नरसिंह द्वितय ने
D.प्रताप रुद्रदेव ने
8. मोढेरा का सूर्य मंदिर किस राज्य में स्थित है?
A. बिहार
B.गुजरात ✅✅
C. ओड़िशा
D. बंगाल
9. (ब्लैक पगोंडा) के नाम से कौन - सा मंदिर प्रसिद्ध है?
A. कोणार्क का सूर्य मंदिर ✅✅
B. मारतंड का सूर्य मंदिर
C. मोढरा का सूर्य मंदिर
D. होयस्लेश्वर का मंदिर
10. वैष्णो देवी मंदिर किस राज्य में स्थित है?
A. हिमाचल प्रदेश में
B. उत्तराखंड में
C. जम्मू-कश्मीर ✅✅
D. गुजरात में