BPSC शिक्षक के BPSC शिक्षक के परीक्षार्थी Marks देख सकते हैं और OMR SHEET डाउनलोड कर सकते है । इस लिंक पर क्लिक करें.....
👉👉 Link Marks and DOWNLOAD OMR SHEET For Login 🖕✍️
Education For Success Life in HIND. Mission:- India ہند। भारत
BPSC शिक्षक के BPSC शिक्षक के परीक्षार्थी Marks देख सकते हैं और OMR SHEET डाउनलोड कर सकते है । इस लिंक पर क्लिक करें.....
👉👉 Link Marks and DOWNLOAD OMR SHEET For Login 🖕✍️
CTET 2023 का रिजल्ट देखने के लिए यहाँ नीचे क्लिक करें :-
जिनका रिजल्ट नहीं निकल पाया है, उनको चिंता करने की जरूरत नहीं हैं। उनके लिए आसान तरीके से तैयारी हम YouTube चैनल के द्वारा और Notes के द्वारा करवायेंगे। और आपलोग CTET अगली बार December 2023 में निश्चित सफल होंगे। आपसे ऑनलाइन YouTube चैनल HIND MISSION ACADEMY पर भेंट होगी।
सौगात विकास मित्र, शिक्षा सेवक और सैप जवानों के मानदेय में भारी बढ़ोतरीदूसरे चरण में 70 हजार शिक्षकों की बहाली होगी
74256 अनुबंधकर्मियों को होगा लाभ
कैबिनेट ने सैप, विकास मित्र व शिक्षा सेवक और शिक्षा सेवक (तालिमी मरकज) के मानदेय में वृद्धि की है। विकास मित्र व शिक्षा सेवक और शिक्षा सेवक (तालिमी मरकज) के मानदेय में अब हर वर्ष 5 फीसदी की वृद्धि होगी। यह लाभ हर वर्ष पहली जुलाई से लागू होगा। विकास मित्र का बढ़ा मानदेय 1 सितंबर, जबकि शिक्षा सेवक के मानदेय में अक्टूबर से बढ़ोतरी होगी। शिक्षा सेवक और शिक्षा सेवक (तालिमी मरकज) को नई जिम्मेवारी सौंपी गयी है। वे बच्चों को स्कूल लाने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ-साथ शिक्षकों के नहीं आने पर वर्ग 1 व 2 की क्लास भी ले सकेंगे। इस फैसले का लाभ 9825 विकास मित्र, 30 हजार शिक्षा सेवक व शिक्षा सेवक (तालिमी मरकज) व 34431 सैप जवानों को होगा।
इस तरह बढ़ा मानदेय
पद पहले अब
विकास मित्र 13700 25000
शिक्षा सेवक 11000 22000
सैप जूनियर कमीशंड आफिसर 20700 23800
सैप जवान 17250 19800
रसोइया 13110 15100
● बिहार लोक सेवा आयोग से जल्द होगी छह से 12वीं तक के शिक्षकों की बहाली
छह शहरों में जल निकासी योजना को मिली मंजूरी
कैबिनेट ने छह शहरों में जल निकासी के लिए सेंटेज सहित स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम योजना को मंजूरी दी। इसके तहत सीतामढ़ी के लिए 104.56 करोड़, जहानाबाद के लिए 49.20 करोड़, बोधगया के लिए 91.18 करोड़, पूर्णिया के लिए 87.46 करोड़, बेतिया को 63.56 करोड़, शिवहर के लिए 60.16 करोड़ की योजना मंजूर की गयी है।
पटना। राज्य सरकार ने त्योहार से पहले शिक्षक अभ्यर्थियों और अनुबंधकर्मियों को बड़ी सौगात दी है। दूसरे चरण के तहत प्रदेश में जल्द 70692 शिक्षकों की नियुक्ति का फैसला लिया गया है। वहीं, सैप, विकास मित्र व शिक्षा सेवक और शिक्षा सेवक (तालिमी मरकज) के मानदेय में भारी वृद्धि की गई है। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में इन प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई।
जिन शिक्षकों की बहाली होने वाली है उनमें शिक्षा विभाग के तहत वर्ग 6 से 12 तक के अध्यापकों के 69692 व पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में 1000 पद शामिल हैं। इनकी नियुक्ति बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से होगी। बैठक के बाद कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बताया कि बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा शर्त) नियमावली 2023 के तहत पंचायती राज एवं नगर निकाय संस्था अंतर्गत पूर्व से उच्च माध्यमिक शिक्षक के 18830 सृजित व रिक्त पद, माध्यमिक शिक्षक के 18880 सृजित व रिक्त पद और 6 से 8 तक के 31982 सृजित व रिक्त पद को प्रत्यार्पित करते हुए 11 से 12 तक के अध्यापक के लिए 18830, वर्ग 9 से 10 तक के लिए विद्यालय अध्यापक के 18880 पद व वर्ग 6 से 8 के लिए 31982 पदों की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने कुल 45 प्रस्तावों पर मुहर लगायी है।
इन पदों पर नियुक्ति
वर्ग शिक्षक
6-8 31982
9-10 18880
11-12 18830
STET EXAM में चैलेंज या Answer Key देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते है।
Link :-
CTET ANSWER KEY और OMR SHEET इस लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं :-
👉
LINK :- @ CTET ANSWER KEY OMR SHEET
चिंता सूबे में डेंगू मरीजों की संख्या 917 हुई
भागलपुर में सोमवार को 44 नए मरीज मिले हैं। जबकि तिलकामांझी क्षेत्र के एक निजी नर्सिंग होम में डेंगू के एक मरीज की मौत हो गई। बताया गया कि सबसे अधिक 115 मरीज भागलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। भागलपुर में अब तक 168 डेंगू मरीज मिल चुके हैं। विभाग के अनुसार पटना में डेंगू मरीजों की संख्या 213 पहुंच गई है। केवल सितम्बर में डेंगू मरीजों की संख्या 642 तक पहुंच गयी है। इनमें सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या 476 हो गई है, जबकि निजी अस्पतालों में 166 मरीज भर्ती हैं। 10 सितम्बर को राज्य में 71 नए मरीज मिले। अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों व अस्पतालों के प्रभारियों को डेंगू के मद्देनजर सावधानी बरतने को कहा।
दशम् का Result देखने के लिए क्लिक या टच करें:- Link 1 :- 👉 MATRIC/TENTH RESULT Link 2 :- 👉 M...