बुधवार, 31 मई 2023

फैसला बिहार में लिखित परीक्षा के आधार पर होगी एएनएम भर्ती

 फैसला बिहार में लिखित परीक्षा के आधार पर होगी एएनएम भर्ती

 
फैसला बिहार में लिखित परीक्षा के आधार पर होगी एएनएम भर्ती

● पूर्णिया एयरपोर्ट पर सिविल एन्क्लेव के लिए बीच एमओयू को मिली स्वीकृति

● मद्य निषेध के सिपाही संवर्ग के लिए भागलपुर व सहरसा में ग्रुप सेंटर को पदों की स्वीकृति

● जमुई के खैरा में मेडिकल कॉलेज के लिए 27 एकड़ जमीन हस्तांतरित

● त्रिवेणीगंज, सुपौल के तत्कालीन सीओ ध्रुव कुमार को बर्खास्त करने की स्वीकृतिबिहार में एएनएम (आक्जीलियरी नर्स मिडवाइफ) की बहाली अब लिखिल परीक्षा के आधार पर होगी। साथ ही इनका संवर्ग अब राज्य स्तर पर होगा। अब-तक संवर्ग जिलास्तर पर होता था।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इसकी स्वीकृति दी गई। बैठक के बाद कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने प्रेस कांफ्रेस में इसकी जानकारी दी। कहा कि अब-तक एएनएम की नियुक्ति अंकों और काउंसिलिंग के आधार पर एएनएम की नियुक्ति होती थी। बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएएम) संवर्ग नियमावली 2018 को निरस्त करते हुए बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता नियमावली 2023 को कैबिनेट ने स्वीकृति दी है। मालूम हो कि वर्तमान में करीब 11 हजार पदों पर एएनएम की नियुक्ति की अधियाचना तकनीकी सेवा आयोग को भेजा गया है। इस नियुक्ति पर लिखित परीक्षा का निर्णय लागू नहीं होगा। आगे से जो नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी, उसपर नया निर्णय लागू होगा।

"हमारा लक्ष्य":-"जीवन में सफल इंसान होने के साथ सफलता " आज की ताजा जानकारी देखें :-

कक्षा 6 में नवोदय एडमिशन का सुनहरा मौका

Navodaya Admission 2025:  कक्षा 6 में नवोदय विद्यालय में एडमिशन का सुनहरा मौका – पूरी जानकारी हिंदी में नवोदय विद्यालय क्या है? कब से कब तक ...