शुक्रवार, 31 मार्च 2023

बिहार बोर्ड मे टॉप 10 में कुल 69 स्टुडेंट ने जगह बनाई है, पूरी लिस्ट देखें:-

टॉप 10 में कुल 69 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है। बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2023 में शेखपुरा के एमडी रुम्मान अशरफ ने 500 में से 489 अंक हासिल कर पूरे राज्य में टॉप किया। दूसरे नंबर पर दो, तीसरे नंबर पर तीन, चौथे नंबर पर 6 बच्चों ने जगह बनाई। थर्ड टॉपर तक के स्टूडेंट्स को ईनाम दिया जाएगा। इस बार 10वीं में कुल 81.04 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं।

Bihar Board 10th Result 2023 toppers list: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट पिछले साल से अच्छा रहा। 2022 में 79.88 फीसदी पास हुए थे जबकि इस बार 81.04 फीसदी पास हुए। मैट्रिक की परीक्षा परीक्षा 14 से 22 फरवरी तक ली गयी थी। बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 1610657 स्टूडेंट्स ने दी थी। इसमें से 1305203 विद्यार्थी पास हुए। लड़कों की संख्या 661570 और लड़कियां 643633 हैं। जारी रिजल्ट के आंकड़ों के मुताबिक, एक बार फिर बेटियों का जलवा छाया है। 10 में से 8 टॉपर लड़कियां हैं।

 प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को 1 लाख रुपये,मेडल, लैपटॉप, किंडल, सर्टिफिकेट
- सेकेंड टॉपर को 75 हजार रुपये,मेडल, लैपटॉप, किंडल, सर्टिफिकेट
- थर्ड टॉपर को 50 हजार रुपये,मेडल, लैपटॉप, किंडल, सर्टिफिकेट

रैंक, विद्यार्थी का नाम, और अंक

रैंक 1- एमडी रुम्मान अशरफ – इस्लामिया हाई स्कूल, शेखपुरा, 489 अंक

रैंक 2- नम्रता कुमारी – निर्मला शिक्षा भवन हायर सकेंडरी , भोजपुर, – 486 अंक
रैंक 2- ज्ञानी अनुपमा – प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल गोह, औरंगाबाद, – 486 अंक

रैंक 3- संजू कुमारी – हाई स्कूल दल्लू बिघा, नालंदा – 484 अंक
रैंक 3- भावना कुमारी – उत्क्रमित एमएस डोनवार योगापति , पश्चिमी चंपारण, 484
रैंक 3- जयनंदन कुमार पंडित – पीबी हाई स्कूल लखीसराय – 484

रैंक 4 – स्नेहा कुमारी , पटेल हाई स्कूल दाउदनगर, औरंगाबाद – 483
रैंक 4 – नेहा प्रवीन , टी एन गर्ल्स एच एस शिरनिया, खगड़िया – 483
रैंक 4- श्वेता कुमारी, उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल नवीनगर, जमुई- 483
रैंक 4 – अमृता कुमारी, ज्ञानेश्वरी एच/एस गौरा, गोपालगंज, 483 अंक
रैंक 4- विवेक कुमार, बी टी हाई स्कूल किशनपुर समस्तीपुर 483 अंक
रैंक 4 – शुभम कुमार , सिमुलतला अवासीय विद्यालय जमुई, 483 अंक

रैंक 5- सुरूचि कुमारी, एम आर पुरी हाई स्कूल ताजपुर, जमुई, 481 अंक
रैंक 5 – शालिनी कुमारी यूनिवर्सल 10+2 पब्लिक स्कूल बिहिया भोजपुर 481 अंक
रैंक 5- सुधांशु शेखर सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई 481 अंक
रैंक 5- अहम केशरी उत्क्रमित एम एस मरही बसबुटिया, चकई, जमुई 481 अंक
रैंक 5-उन्मुक्त कुमार यादव , कैथोलिक हाई स्कूल आरा, भोजपुर 481 अंक
रैंक 5- सुधांशु कुमार , दुर्गा हाई स्कूल मेघौल, बेगूसराय 481 अंक
रैंक 5- सुकेश सुमन , बी पी हाई स्कूल बेगूसराय 481 अंक
रैंक 5- चंदन कुमार , हाई स्कूल हंसोपुर, समस्तीपुर 481 अंक
रैंक 5 – अभिषेक कुमार चौधरी आर के कमला हाई स्कूल पोखराम, दरभंगा 481 अंक


रैंक 6 – अंजलि कुमारी , डॉक्टर राम प्यारे सिंह एच/एस कंचनपुर गया
रैंक 6 – तन्नु कुमारी , एसडी पी गर्ल्स हाई स्कूल गोही, समस्तीपुर
रैंक 6 – अदिति कुमारी , एन एस गर्ल्स हाई स्कूल सुल्तानपुर, समस्तीपुर
रैंक 6 – पंखुरी कुमारी , सिमुलतला अवासिया विद्यालय जमुई
रैंक 6 – नवनीत कुमार , हाई स्कूल बरहौना, समस्तीपुर
रैंक 6 – कृष्ण कुमार , राम परिखा सिंह यादव एम.एच.एस. मुबारकपुर, नालंदा
रैंक 6 – भरत कुमार , जी एन हाई स्कूल पिपराबाग वाचक, बांका
रैंक 6 – हिमांशु कुमार – सिमुलतला अवासीय विद्यालय जमुई
रैंक 6 – वेद , हाई स्कूल हुलासगंज, जहानाबाद
रैंक 6 – नारायण जेईई, आर के एस हाई स्कूल पावना भोजपुर

रैंक 7, अंक 479, दिव्या राज , पब्लिक हाई स्कूल प्रतापगंज, सुपौल
रैंक 7, अंक 479, – पलक कुमारी , राजकीय उच्च विद्यालय लाठ, जमुई
रैंक 7, अंक 479, – भव्या राज , सिमुलतला अवासिया विद्यालय जमुई
रैंक 7, अंक 479, – अर्पिता कुमारी , हाई स्कूल दल्लू बीघा, नालंदा
रैंक 7, अंक 479, -मीठी कुमारी, हाई स्कूल स्कूरबाजार, सहरसा
रैंक 7, अंक 479, -सलोनी पांडे, उच्च माध्यमिक विद्यालय फरना
रैंक 7, अंक 479, – प्रिंस कुमार, हाई स्कूल रघुनाथपुर बक्सर
रैंक 7, अंक 479, -सोनू कुमार, गांधी विद्या मंदिर , वैशाली
रैंक 7, अंक 479, – राजीव कुमार, एस बी हाई स्कूल आरा भोजपुर

रैंक 8- 478 नंबर- अर्पिता कुमारी, सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई
रैंक 8- 478 नंबर– प्रिया जायसवाल, एस एस हाई स्कूल हरनाटांड, पश्चिम चंपारण
रैंक 8- 478 नंबर– रक्षा कुमारी, एच एस बी एम पी 7, कटिहार
रैंक 8- 478 नंबर– आकाश कुमार, एस जे एस हाई स्कूल मंगा बीघा, अरवल
रैंक 8- 478 नंबर– ध्रुवनंदन कुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय, पिपरा परसैन
रैंक 8- 478 नंबर– शिवम पंडित, आर डी पी हाई स्कूल दुबई, भागलपुर
रैंक 8- 478 नंबर– प्रभात कुमार, सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई
रैंक 8- 478 नंबर– रोशन कुमार, सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई
रैंक 8- 478 नंबर–रोशन कुमार, उत्क्रमित एम एस हुसैनावद अरारी, शेखपुरा
रैंक 8- 478 नंबर– दिवाकर झा, सार्वजनिक हाई स्कूल बरुआर, मधुबनी
रैंक 8- 478 नंबर– शशि भूषण, रजौली इंटर स्कूल रजौली
रैंक 8- 478 नंबर– एमडी फैसल आजाद, यू.एच.एम.वी, नेमदारगंज, अकबरपुरी, नवादा
रैंक 8- 478 नंबर– अजीत कुमार, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पवनी, चौसा, बक्सर

रैंक 9 – निक्की गुप्ता महिला हजारीलाल एच/एस बालीवान सागर, गोपालगंज
रैंक 9 – अर्चना कुमारी, केदारनाथ हाई स्कूल तरवां,गया
रैंक 9 – रितु रंजन, टी आर हाई स्कूल सहबाजपुर खरसान, सीतामढ़ी
रैंक 9 – सुप्रभा भारती, एम एम आर डी हाई स्कूल अमरी, पूर्णिया
रैंक 9 – अंकित कुमार झा, आई एस हाई स्कूल बासोपट्टी, मधुबनी
रैंक 9 – मोनू कुमार, श्री सागर सार्वजनिकिक एच/एस नरहिया, मधुबनी
रैंक 9 – गणेश कुमार सिंह, न्यू अपग्रेड हाई स्कूल सिद्धप परसाही लदानिया, मधुबनी
रैंक 9 – नीरज कुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय सबनीमा

रैंक 10 – नेहा कुमारी, हाई स्कूल नंदनामा, लखीसराय
रैंक 10 – निशा भारती, हाई स्कूल नंदनामा, लखीसराय
रैंक 10 – अंकिता कुमारी, एस एन एस हाई स्कूल नबीनगर रोड, औरंगाबाद
रैंक 10 – आस्था अश्विनी, सिमुलतला आवसिया विद्यालय जमुई
रैंक 10 – सुषमा कुमारी, सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई
रैंक 10 – स्वाति कुमारी, डीआरज़मीर अहसन हाई स्कूल धोरा, जहानाबाद
रैंक 10 – आशीष राज, उच्च विद्यालय अमरपुर, लखीसराय
रैंक 10 – अपूर्व कुमार, एस जी आर एल हाई स्कूल सिंहवाहिनी, सीतामढ़ी
रैंक 10 – सचिन कुमार, आर एस हाई स्कूल जंदाहा, वैशाली
रैंक 10 – आयुष कुमार, जिला स्कूल मोतिहारी, पूर्वी चंपारण
रैंक 10 – सूरज कुमार, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय वासेटा, इमामगंज, गया
रैंक 10 – सत्यांश कुमार, एच पी डी जैन हाई स्कूल आरा, भोजपुर
रैंक 10 – हरि ओम, जिला स्कूल सहरसा
रैंक 10 – राजा बाबू, बी पी हाई स्कूल, बेगूसराय
रैंक 10 – अमन कुमार, पटेल हाई स्कूल दाउदनगर, औरंगाबाद
रैंक 10 – नीतीश कुमार यादव, हाई स्कूल खुटौना, मधुबनी
रैंक 10 – प्रज्वल कुमार, उच्च विद्यालय खुटौना, मधुबनी
रैंक 10 – प्रवीण कुमार, इस्लामिया हाई स्कूल, शेखपुरा
रैंक 10 – शुभम कुमार, इस्लामिया हाई स्कूल शेखपुरा
रैंक 10 – शाद नकी, रसेल हाई स्कूल बहादुरगंज, किशनगंज
रैंक 10 – रवि कुमार, हाजी एमडी अहसान अली एच/एस जम्हेता गया
रैंक 10 – गौतम कुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरादेपट्टी
रैंक 10 – नीतीश कुमार, हाजी नजीबुल्लाह एच/एस सूरजपुर, सुपौल
रैंक 10 – सिब्तैन रजा, आरके हाई स्कूल खुताहिन भटौलिया, मुजफ्फरपुर
रैंक 10 – संदीप कुमार गुप्ता, माधव एच/एस मांझागढ़, गोपालगंज
रैंक 10 – दिव्या सिंह दिवाकर, संत मैरी हाई स्कूल न्यू मार्केट बक्सर
रैंक 10 – राजा पांडे, राज हाई स्कूल डुमरांव बक्सर
रैंक 10 – सनी कुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगौली मांडा
रैंक 10 – विवेक कुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय, सोमनाहा

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट दे रहा है, इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते है :-


Result मैट्रिक का देखने के लिए लाल रंग पर टच / क्लिक करें। 

👉 1.  BIHAR BOARD MATRIC RESULT 2023 DIVISION



👉 2.  BIHAR BOARD MATRIC RESULT 2023 FOR MARKS












बुधवार, 29 मार्च 2023

बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी हो गया है देखिये :-

बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी हो गया है:-

Result मैट्रिक का देखने के लिए लाल रंग पर टच / क्लिक करें। 

👉 1.  BIHAR BOARD MATRIC RESULT 2023 Division


👉 2.  BIHAR BOARD MATRIC RESULT 2023 For Marks












सोमवार, 27 मार्च 2023

राज्य के न्यायालयों में 1500 डाटा एंड सिस्टम एनालिस्ट नियुक्त होंगे

 न्यायालयों में 1500 डाटा एंड सिस्टम एनालिस्ट नियुक्त होंगे

 
राज्य के न्यायालयों में 1500 डाटा एंड सिस्टम एनालिस्ट नियुक्त होंगे
राज्य के न्यायालयों में 1500 डाटा एंड सिस्टम एनालिस्ट नियुक्त होंगे

● पटना के अदालतगंज में पटना हाईकोर्ट के कर्मियों का आवास बनेगा

पटना। राज्य के विभिन्न न्यायालयों में 1500 डाटा एंड सिस्टम एनालिस्ट नियुक्त होंगे। राज्य कैबिनेट ने इसके पदों के सृजन पर मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इसकी स्वीकृति दी गई। बैठक में कुल सात प्रस्तावों पर राज्य कैबिनेट की सहमति प्राप्त हुई।

कैबिनेट ने यह भी निर्णय लिया है कि पटना के अदालतगंज में पटना उच्च न्यायालय के कर्मियों के लिए आवास बनेगा। भवन निर्माण विभाग इन आवासों का निर्माण करेगा। जैविक खेती को विस्तार देने के लिए भी कैबिनेट ने अतिरिक्त राशि की स्वीकृति दी है।

बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय को 73 करोड़ वैशाली जिले के लालगंज में बन रहे बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय में प्रदर्श लगाने और उसकी डिजाइन तैयार करने के लिए कैबिनेट ने 73 करोड़ की स्वीकृति दी है। मालूम हो कि संग्रहालय का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इसी वर्ष निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य है। इसी को लेकर उक्त राशि मंजूर की गई है।

आभार:- हिंदुस्तान 28/03/2023


डाटा एंड सिस्टम एनालिस्ट नियुक्त होने के लिए तैयारी करें:-
हिन्द. मिशन एकेडमी सहरसा


hindmission.Com


रमज़ान में कितने असरे होते हैं, जानिए....

 रमजान का महीना हर मुसलमान के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है, जिसमें 30 दिनों तक रोजे रखे जाते हैं. इस्लाम के मुताबिक, पूरे रमजान को तीन हिस्सों में बांटा गया है, जो पहला, दूसरा और तीसरा अशरा कहलाता है. अशरा अरबी का 10 नंबर होता है. इस तरह रमजान के पहले 10 दिन (1-10) में पहला अशरा, दूसरे 10 दिन (11-20) में दूसरा अशरा और तीसरे दिन (21-30) में तीसरा अशरा बंटा होता है.

इस तरह रमजान के महीने में 3 अशरे होते हैं. पहला अशरा रहमत का होता है, दूसरा अशरा मगफिरत यानी गुनाहों की माफी का होता है और तीसरा अशरा जहन्नम (Hell) की आग से खुद को बचाने के लिए होता है. रमजान के महीने को लेकर पैगंबर मोहम्मद ने कहा है, रमजान की शुरुआत में रहमत है, बीच में मगफिरत यानी माफी है और इसके अंत में जहन्नम  (Hell) की आग से बचाव है.

रमजान के शुरुआती 10 दिनों में रोजा-नमाज करने वालों पर अल्लाह की रहमत होती है. रमजान के बीच यानी दूसरे अशरे में मुसलमान अपने गुनाहों से पवित्र हो सकते हैं. वहीं, रमजान के आखिरी यानी तीसरे अशरे में जहन्नम की आग से खुद को बचा सकते हैं.

मंगलवार, 21 मार्च 2023

इंटर रिजल्ट देखने के लिए टच / क्लिक करें

   रिजल्ट  देखने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें :-

      INTER RESULT( केवल डिविजन) 👌

      INTER RESULT MARKS  (अंक देखें) 👌

लाल रंग Inter Result पर टच करें उसके बाद रोल कोड और रोल नंबर भरें  chek Result को टच करें। Result दिखायेगा। 



                Inter Results👌



🎓

शनिवार, 18 मार्च 2023

मंत्री आलोक मेहता ने विधानपरिषद में कहा, भर्ती प्रक्रिया जारी राजस्व विभाग3 माह में 10 हजार पदों पर होगी नियुक्ति

राजस्व विभाग 3 माह में 10 हजार पदों पर होगी नियुक्ति 

● बहाल कर्मचारियों को विशेष सर्वेक्षण और बंदोबस्ती में लगाया जाएगा। 

पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राजस्व विभाग में तीन माह के अंदर दस हजार पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। बहाल कर्मियों को विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्ती कार्य में लगाया जाएगा।

विधान परिषद में राजस्व विभाग के बजट पर सरकार का पक्ष रखते हुए मंत्री आलोक मेहता ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त का कार्य ससमय पूरा करने एवं अंचलों में विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त का कार्य प्रारंभ करने के लिए 15 हजार पद स्वीकृत हैं। इसमें से दस हजार 101 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया तीन माह के अंदर पूरी कर ली जाएगी। इसमें विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के 355, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो के 758, विशेष सर्वेक्षण अमीन के 8244 और विशेष सर्वेक्षण लिपिक के 744 पदों पर बहाली होनी है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन टेस्ट कर सीधी बहाली की जाएगी। उन्होंने बताया, भूअभिलेख का कंप्यूटरीकरण किया जा रहा है। रिकार्ड को रिजर्व भी रखा जा रहा है ताकि दो जगह रहने पर कोई गड़बड़ी न हो। इसके लिए हर अंचल में एक भवन बनाया जा रहा है। डिजिटल लाइब्रेरी भी बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि विकास परियोजनाओं के लिए पिछले पांच दिनों में 45 एकड़ जमीन हस्तांतरित की गई है। वासरहित भूमिहीनों को भी जगह चिह्नित कर आवास के लिए जमीन दी जाएगी। जरूरत पड़ने पर निर्धारित दर पर खरीद की जाएगी। दिसंबर तक यह काम पूरा किया जाना है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन दाखिल खारिज के 90 फीसदी आवेदन निष्पादित किए जा चुके हैं। विधान परिदष के दूसरे सत्र में राजस्व एवं भूमि सुधार, वित्त एवं वाणिज्य विभाग के बजट पर वाद विवाद हुई। चर्चा में भाजपा एमएलसी जनक राम, देवेश कुमार के अलावा जदयू के आफाक अहमद खान और ललन कुमार सर्राफ और निर्दलीय सर्वेश कुमार ने भाग लिया।

शिक्षा विभाग से स्कूलों को एनओसी लेना अनिवार्य, नामांकन लेने से पहले जांच होगी बिना एनओसी वाले स्कूलों का टीसी मान्य नहीं होगा


बिना टीसी सरकारी, सीबीएसई व केंद्रीय विद्यालय में दाखिला नहीं

टीसी की मान्यता खत्म होने से इन स्कूलों के बच्चों का नामांकन न तो किसी सरकारी स्कूल में होगा और न ही सीबीएसई और केंद्रीय विद्यालय में ही होगा। बता दें कि निजी स्कूल में पढ़ने वाले सैकड़ों बच्चे आठवीं के बाद नौंवी में सरकारी स्कूल में नामांकन लेते हैं। लेकिन अब जिन निजी स्कूलों के पास यू-डायस नंबर होगा, वहीं के बच्चों का नामांकन सरकारी स्कूल में हो पायेगा।

शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा कार्यालयों को जारी किए दिशा-निर्देश

यू-डायस और ई-संबंधन से निबंधित स्कूल का ही टीसी होगा मान्यता



 तीन लाख बच्चे बिना एनओसी वाले स्कूलों में पढ़ते हैं शिक्षा विभाग ने राज्यभर में 15 हजार से अधिक ऐसे स्कूलों को चिह्नित किया है जो अनिधिकृत (बिना अनुमति के) संचालित हो रहे हैं। इसमें लगभग तीन लाख से अधिक बच्चे पढ़ते हैं। इसमें ज्यादातर स्कूल एक से आठवीं तक के हैं। ये स्कूल अभिभावकों से शुल्क के तौर पर मोटी रकम भी वसूलते हैं। लेकिन राज्य सरकार से एनओसी तक नहीं लेते हैं। डीईओ अमित कुमार ने बताया कि एनओसी लेने के बाद स्कूलों को राज्य सरकार के नियमों का पालन करना होगा। नियम के तहत ही 25 फीसदी गरीब बच्चों का नामांकन लेना है। इन सब से बचने के लिए कई स्कूल एनओसी नहीं लेते। ऐसे स्कूलों को चिह्नित किया जा रहा है।

अभिभावक रखें ध्यान:-

● सीबीएसई पाठ्यक्रम वाले स्कूल में दाखिले से पूर्व करें जांच

● नामांकन लेने के समय अभिभावक यू-डायस नंबर स्कूल से मांगें

● ई-संबंधन पोर्टल खोल कर स्कूल का निबंधन देख लें

● नामांकन के समय स्कूल प्रशासन के प्रलोभन से बचें

● किसी तरह का शक हो तो तुरंत डीईओ कार्यालय से संपर्क करें।

राज्य सरकार से जिन स्कूलों को एनओसी मिलता है, उन्हीं स्कूलों को सीबीएसई मान्यता देती है। पहले राज्य सरकार से निजी स्कूलों को अनापत्ति प्रमाण-पत्र लेना जरूरी है। बिना इसके सीबीएसई से संबद्धता नहीं मिल सकती है। ग्लेंडा गॉलेस्टॉन, सिटी को-ऑर्डिनेटर सीबीएसई

पटना। राज्य सरकार से बिना एनओसी वाले स्कूलों का ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) मान्य नहीं होगा। सूबे में 15 हजार स्कूल ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक शिक्षा विभाग से एनओसी नहीं लिया है। इन स्कूलों ने न तो यू-डायस से निबंधन करवाया है। न ही ये ई-संबंधन पोर्टल से ही निबंधित हैं। ऐसे स्कूल का टीसी दाखिले के समय परेशानी का सबब बनेगा। इस टीसी पर छात्रों को किसी अन्य स्कूल में दाखिला नहीं मिलेगा। शिक्षा विभाग की ओर से इस बाबत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। विभाग इसकी कॉपी सभी जिला शिक्षा कार्यालय को भी भेज दी है।

बता दें कि एक अप्रैल से नया सत्र शुरू होने वाला है। नए सत्र में सैकड़ों बच्चे आगे की कक्षा में नामांकन दूसरे स्कूलों में लेते हैं। स्कूल बदलने में उन्हें टीसी की जरूरत होती है। पहले दाखिला लेने में दिक्कतें नहीं होती थी, लेकिन अब संबंधित डीईओ द्वारा सभी स्कूलों को निर्देश दिया गया है। छात्र जब टीसी लेकर दूसरे स्कूल में दाखिले के लिए जाएंगे तो पहले टीसी से संबंधित स्कूल की संबंधता देखी जाएगी। इस दौरान देखा जाएगा कि स्कूल के पास यू-डायस नंबर है या नहीं है। स्कूल ने अभी तक ई-संबंधन में निबंधन करवाया हैं या नहीं। यदि स्कूल में पास ये सारा कुछ नहीं होगा तो ऐसे स्कूल के टीसी को अमान्य घोषित कर दिया जायेगा।

शुक्रवार, 3 मार्च 2023

"हमारा लक्ष्य":-"जीवन में सफल इंसान होने के साथ सफलता " आज की ताजा जानकारी देखें :-

दशम् MATRIC का Result देखने के लिए क्लिक या टच करें:-

 दशम् का Result देखने के लिए क्लिक या टच करें:-                             Link 1 :- 👉 MATRIC/TENTH RESULT               Link 2 :-  👉 M...