शनिवार, 17 सितंबर 2022

News:-बिहार अपने बूते हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलेगा सीएम कोईलवर में मानसिक स्वास्थ्य संस्थान का उद्घाटन

बिहार अपने बूते हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलेगा सीएमकोईलवर में मानसिक स्वास्थ्य संस्थान का उद्घाटन
 
बिहार अपने बूते हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलेगा सीएम
बिहार अपने बूते हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलेगा सीएम
स्वास्थ्य विभाग में 60 हजार पदों पर बहाली होगी तेजस्वी

पटना। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने घोषणा की कि स्वास्थ्य विभाग में 60 हजार बहाली होगी। इनमें से 1700 पदों के लिए विज्ञापन निकल गया है। शेष पदों पर नियुक्ति की तैयारी चल रही है। उन्होंने भोजपुर में बिहार राज्य मानसिक स्वास्थ्य एवं संबंद्ध विज्ञान संस्थान के उद्घाटन के मौके पर यह बात कही। विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों को कुछ भी कहने दीजिये। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कितना काम हो रहा, इसे बताने की जरूरत नहीं है। अब लोग भाजपा नेताओं के झांसे में नहीं आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को नियमित ड्यूटी करनी होगी। उनकी अनुपस्थिति व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। महागठबंधन की नई सरकार जनता व गरीबों की है। गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। अस्पताल में ही सभी दवाइयां मिलेंगी।

पटना/आरा, हिटी। बिहार अपने बूते राज्य के हर जिले में मेडिकल कॉलेज व अस्पताल खोलेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को इसका एलान किया। मुख्यमंत्री ने 123 करोड़ की लागत से बने भोजपुर के कोईलवर में बिहार राज्य मानसिक स्वास्थ्य एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान के नवनिर्मित परिसर के उद्घाटन के मौके पर यह घोषणा की। कहा कि बिहार सरकार ने हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज खोला है, उसी तरह मेडिकल कॉलेज भी स्थापित होंगे। इसके लिए केंद्र के भरोसे नहीं रहेंगे। केंद्र सरकार की ओर से 150 से180 करोड़ रुपये मिलते हैं, जबकि राज्य सरकार जमीन खरीदती है और निर्माण होने तक एक हजार करोड़ खर्च होता है। ऐसे में 150-180 करोड़ लेने की क्या जरूरत है कि केंद्र का कॉलेज व अस्पताल कहलाए। उन्होंने कहा कि सबसे जरूरी है कि लोगों का स्वास्थ्य बेहतर रहे। इसके लिए जितना पैसा लगेगा, राज्य सरकार लगाएगी। डॉक्टर्स, नर्स समेत अन्य रिक्त पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

मानसिक स्वास्थ्य संस्थान का उद्घाटन करते सीएम व डिप्टी सीएम।

Source:- Hindustan 17 September 2022

"हमारा लक्ष्य":-"जीवन में सफल इंसान होने के साथ सफलता " आज की ताजा जानकारी देखें :-

दशम् MATRIC का Result देखने के लिए क्लिक या टच करें:-

 दशम् का Result देखने के लिए क्लिक या टच करें:-                             Link 1 :- 👉 MATRIC/TENTH RESULT               Link 2 :-  👉 M...