मंगलवार, 13 सितंबर 2022

Career:-राज्य में शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों समेत 1176 नए पद किए गए सृजित और 540 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की भर्ती

 राज्य में शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों समेत 1176 नए पद किए गए सृजित


राज्य में शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों समेत 1176 नए पद किए गए सृजित

पटना,हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य के 5 विश्वविद्यालयों और पूर्णिया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल समेत कई दूसरे विभागों के लिए कुल 1176 नये पदों के सृजन की मंजूरी दी गई है। सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला हुआ।

पाटलिपुत्र, मुंगेर, पूर्णिया और पटना विवि में 370 शैक्षणिक और 89 गैर शैक्षणिक सहित कुल 459 पदों का सृजन किया गया है। वीर कुंवर सिंह विवि में भारतीय इतिहास एवं एशियाई अध्ययन के लिए छह शिक्षकों व छह शिक्षकेत्तर कर्मियों के पद सृजित हुए हैं। पूर्णिया मेडिकल कॉलेज के लिए 423 शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक नये पद मंजूर किये हैं।

Source :- हिंदुस्तान 14 September 2022

Source:- दैनिक भास्कर 14 Sep 2022


"हमारा लक्ष्य":-"जीवन में सफल इंसान होने के साथ सफलता " आज की ताजा जानकारी देखें :-

दशम् MATRIC का Result देखने के लिए क्लिक या टच करें:-

 दशम् का Result देखने के लिए क्लिक या टच करें:-                             Link 1 :- 👉 MATRIC/TENTH RESULT               Link 2 :-  👉 M...