रविवार, 20 अप्रैल 2025

चीन ने 10G नेटवर्क की शुरुआत की, भारत 5G में ही अटकी हुई है।पूरी खबर पढ़िए.....

चीन ने 10G ki शुरुआत की, भारत 5G में ही अटकी हुई है।पूरी खबर पढ़िए.....

चीन ने इंटरनेट की दुनिया में सबसे बड़ी छलांग लगाई है। चीन अपने देश में 10G ki लांचिंग हो चुकी है।

लेकिन भारत अभी धर्म के ऊपर ही सरकार बने रखने की विकास कर रही है।
चीन में 90GB की कोई फाइल 72 सेकेंड में डाऊनलोड कर सकते हैं।

सर्विस मौजूदा गीगाबिट ब्रॉडबैंड की स्पीड को काफी पीछे छोड़ देगी। इस उपलब्धि ने ग्लोबल इंटरनेट टेक्नोलॉजी के स्टैंडर्ड को नया आयाम दिया है। यह अत्याधुनिक सर्विस, जिसे F5G-A (एन्हांस्ड ऑल-ऑप्टिकल नेटवर्क) नाम दिया गया है, 50G-PON इन्फ्रास्ट्रक्चर पर बेस्ड है।


पलक झपकते डाउनलोड होगी 2 घंटे की कोई भी फिल्म:- 

10G सर्विस को चाइना टेलीकॉम ने शंघाई के यांगपू जिले में स्थानीय सरकार के सहयोग से पेश किया। यह 10G ब्रॉडबैंड सामान्य फाइबर कनेक्शन से लगभग 10 गुना तेज़ है, जो 8K क्वालिटी वाली दो घंटे की फिल्म को, जहां गीगाबिट ब्रॉडबैंड को 12 मिनट से अधिक समय लगता है, पलक झपकते डाउनलोड कर सकता है।

डिजिटल एक्सपीरियंस बनेगा एडवांस:- 
यह नेटवर्क स्पीड के साथ-साथ डिजिटल एक्सपीरियंस को भी एडवांस्ड बनाता है। यांगपू के प्रदर्शन क्षेत्र में लोग अब बिना चश्मे के 3D डिस्प्ले, बिना रुकावट के स्मार्ट होम इंटीग्रेशन और फ्री-एंगल लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं। इसकी हाई बैंडविड्थ और कम विलंबता (लो लेटेंसी) इसे संभव बनाती है। यह सेवा स्मार्ट शहरों के लिए एक मील का पत्थर साबित हो सकती है।
चीन में बदलेगा लोगों का जीवन:- 
चाइना टेलीकॉम और यांगपू जिला सरकार के सहयोग से शुरू यह पहल "15-मिनट कम्युनिटी लिविंग सर्कल" के नजरिए को बढ़ावा देती है। इसका उद्देश्य ऐसी स्मार्ट शहरी व्यवस्था बनाना है, जहां शिक्षा, कार्यस्थल, स्वास्थ्य सेवाएं और मनोरंजन 15 मिनट की पैदल दूरी या यात्रा में उपलब्ध हों। चीन की यह उपलब्धि वैश्विक स्तर पर इंटरनेट की गति और जीवनशैली को बदलने की दिशा में एक  बहुत बड़ा कदम है।

धन्यवाद.


गुरुवार, 17 अप्रैल 2025

मैट्रिक तथा इन्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2025 के परीक्षा कार्यक्रम को जारी किया गया।*

 *बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक और दिनांक- 16.04.2025 को इन्टरमीडिएट विशेष परीक्षा, 2025 तथा इन्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2025 के परीक्षा कार्यक्रम को जारी किया गया।*










मंगलवार, 1 अप्रैल 2025

*_🔥ग्यारहवीं में नामांकन की प्रक्रिया 10 अप्रैल के बाद शुरू होगी_* ✅*🔥Bihar Board 11th Admission Date 2025 -ग्यारहवीं में नामांकन की प्रक्रिया अप्रैल में शुरू होगी*👇👇

*_🔥ग्यारहवीं में नामांकन की प्रक्रिया 10 अप्रैल के बाद शुरू होगी_* ✅

*🔥Bihar Board 11th Admission Date 2025 -ग्यारहवीं में नामांकन की प्रक्रिया अप्रैल में शुरू होगी*
👇👇
https://hindmission.blogspot.com

"हमारा लक्ष्य":-"जीवन में सफल इंसान होने के साथ सफलता " आज की ताजा जानकारी देखें :-

कक्षा 6 में नवोदय एडमिशन का सुनहरा मौका

Navodaya Admission 2025:  कक्षा 6 में नवोदय विद्यालय में एडमिशन का सुनहरा मौका – पूरी जानकारी हिंदी में नवोदय विद्यालय क्या है? कब से कब तक ...