शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023

BPSC Teacher Result: बीपीएससी ने जारी किया शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण का परिणाम, ऐसे करें चेक

 BPSC Teacher Result: बीपीएससी ने जारी किया शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण का परिणाम, ऐसे करें चेक

बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण का रिजल्ट (BPSC Teacher Result) जारी कर दिया है. शुक्रवार की देर शाम बीपीएससी ने हेडमास्टर और मिडिल स्कूल (कक्षा 6 से 8वीं ) के दो विषय (गणित और विज्ञान) का रिजल्ट जारी कर दिया है.

गणित और विज्ञान विषय में 11 हजार 359 उम्मीदवार सफल हुए हैं. इसके अलावा हेड मास्टर पद के लिए 38 उम्मीदवार सफल हुए हैं. अभ्यर्थी अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट 

( LINK Website) 

पर देख सकते हैं. वहीं, इस बार बीपीएससी की काफी चर्चा हो रही है. बीपीएससी ने इस बार रिकॉर्ड टाइम में रिजल्ट तैयार किया है.



सोमवार, 4 दिसंबर 2023

एसटीईटी साल में दो बार, मार्च व सितंबर में

 एसटीईटी साल में दो बार, मार्च व सितंबर में

 
एसटीईटी साल में दो बार, मार्च व सितंबर में

पटना, मुख्य संवाददाता। माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) अगले वर्ष से दो बार होगी। इसकी जानकारी बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी। उन्होंने बताया कि बोर्ड के वार्षिक कैलैंडर में एसटीईटी की दोनों परीक्षाओं की जानकारी दी गयी है। पहला एसटीईटी एक से 20 मार्च 2024 तक होगा। इसके लिए 14 से 28 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। रिजल्ट मई 2024 में जारी होगा। वहीं दूसरे एसटीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 जुलाई से 11 अगस्त तक भरे जाएंगे। इसकी परीक्षा 10 से 30 सितंबर तक होगी।

उन्होंने बताया कि कितने विषयों में एसटीईटी होगा, इसकी सूची शिक्षा विभाग द्वारा दी जाएगी। इसके अलावा विषयवार रिक्तियां भी जारी होंगी। उसी के अनुसार एसटीईटी के लिए विषयवार रिक्त पद निकाले जाएंगे।



इंटरमीडिएट और मैट्रिक के परीक्षा की वार्षिक कैलेंडर की महत्वपूर्ण तिथियां

 इंटरमीडिएट और मैट्रिक के वार्षिक कैलेंडर की महत्वपूर्ण तिथियां

इन परीक्षाओं के लिए भी जारी हुआ कैलेंडर

05/12/2023

 

इंटरमीडिएट और मैट्रिक के वार्षिक कैलेंडर की महत्वपूर्ण तिथियां 

इंटरमीडिएट


● इंटर प्रायोगिक परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र - 20 दिसबंर


● प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन - 10 से 20 जनवरी 2024


● सैद्धांतिक परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र - 21 जनवरी


● सह परीक्षकों और प्रधान परीक्षकों की मूल नियुक्ति पत्र- जनवरी 2024


● इंटर 2025 के लिए 11वीं की आंतरिक परीक्षा 21 से 28 मार्च 2024


● इंटर वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट - मार्च से अप्रैल 2024 के बीच


● इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन - मार्च से अप्रैल


● कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का आयोजन - अप्रैल से मई तक


● इंटर परीक्षा 2026 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन - एक से 15 जुलाई 2024


● इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 का डमी रजिस्ट्रेशन - 27 जुलाई से दस अगस्त


● इंटर परीक्षा 2025 का रजिस्ट्रेशन कार्ड - 23 अगस्त से सात सितंबर तक


● इंटर परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि - 26 अगस्त से नौ सितंबर तक


● इंटर परीक्षा 2025 के लिए सेंटअप परीक्षा - 30 सितंबर से छह नवंबर तक


मैट्रिक


● मैट्रिक परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र - आठ जनवरी


● आंतरिक मूल्यांकन - 18 से 20 जनवरी


● सह परीक्षक, प्रधान परीक्षकों का मूल नियुक्ति पत्र - जनवरी 2024


● मैट्रिक 2025 में पंजीकृत परीक्षार्थियों की नौवीं परीक्षा - मार्च के तीसरे सप्ताह 2024


● मैट्रिक का परीक्षा फल - मार्च से अप्रैल


● कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन - मार्च से अप्रैल


● कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का आयोजन - अप्रैल से मई


● कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का रिजल्ट - मई जून


● मैट्रिक परीक्षा 2025 के लिए पंजीयन और







त्रुटि सुधार - 27 जुलाई से दस अगस्त


● मैट्रिक 2025 का सेंटअप परीक्षा - 18 से 22 नवंबर


● औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिन्दी और अंग्रेजी) 2024 आवेदन पत्र भरने की तिथि - पांच से 25 जनवरी


● डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए आवेदन तिथि - 10 से 25 जनवरी


● डीपी एड सत्र 2023-25 में ऑनलाइन पंजीयन आवेदन - 16 से 25 जनवरी तक


● बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा की संभावित तिथि - 22 से 30 जनवरी


● बीएसएसटीईटी 2023 के आंसर की तिथि-15 फरवरी से 17 फरवरी तक


● डीएलएड (फेस टू फेस)में पंजीयन आवेदन पत्र - 27 जनवरी से सात फरवरी


● डीएलएड में नामांकन कोसंयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 - 6 से 12 मार्च


● डीएलएड संयुक्त परीक्षा के आंसर की पर आपत्ति तिथि-20 से 25 मार्च


● बीएसएसटीईटी 2023 के परीक्षाफल का प्रकाशन - मार्च 2024


● डीएलएड फेस टू फेस का मूल पंजीयन वेबसाइट पर जारी - एक से 15 अप्रैल


● डीपीएड कोर्स के परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन- 3 से 13 अप्रैल


● औद्योगिक प्रशिक्षण उमा. स्तरीय भाषा (हिन्दी,अंग्रेजी) का प्रवेश पत्र - सात अप्रैल


● डीएलएड संयुक्त परीक्षा 2024 का परीक्षाफल - अप्रैल 2024


● डीएलएड कॉलेजों में नामांकन, सीट आवंटन, स्लाइडअप - मई और जून


● माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2024 (प्रथम) के परीक्षा आयोजन की तिथि - एक से 20 मार्च


● इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि - 14 से 28 दिसंबर तक


● एसटीईटी 2024 (प्रथम) के परीक्षाफल का प्रकाशन - मई 2024


● एसटीईटी 2024 (द्वितीय) के आयोजन के आवेदन पत्र भरने की तिथि - 26 जुलाई से 11 अगस्त तक


● एसटीईटी 2024 (द्वितीय) के परीक्षा आयोजन की तिथि-10 से 30 सितंबर

बुधवार, 8 नवंबर 2023

नए शिक्षकों की तैनाती 21 तक, रद्द की गईं अफसर-कर्मियों की छुट्टियां

रविवार, 29 अक्टूबर 2023

द्वितीय प्रारंभिक शिक्षक मूल्यांकन (दक्षता) परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन एक से दस नवंबर तक होगा। परीक्षा 26 नवंबर को है। औपबंधिक आंसर की 30 नवंबर को जारी होगी।



  द्वितीय प्रारंभिक शिक्षक मूल्यांकन (दक्षता) परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन एक से दस नवंबर तक होगा। परीक्षा 26 नवंबर को है। औपबंधिक आंसर की 30 नवंबर को जारी होगी। इस बार आवेदन नहीं

शनिवार, 28 अक्टूबर 2023

बीपीएससी संभावित तिथि जारी, तीन नवंबर से कर सकेंगे आवेदन दूसरे चरण में शिक्षकों की भर्ती परीक्षा 7 दिसंबर से जल्द जारी होगा विज्ञापन, 1.10 लाख पदों पर बहाली संभव


शनिवार, 14 अक्टूबर 2023

शिक्षक दक्षता परीक्षा 26 नवंबर को, एक से फॉर्म भरवाइ शुरू होगी:-

शिक्षक दक्षता परीक्षा 26 नवंबर को, एक से फॉर्म भरवाइ शुरू होगी:-:-

 शिक्षक दक्षता परीक्षा 26 नवंबर को, एक से फॉर्म

शनिवार, 30 सितंबर 2023

BPSC शिक्षक के परीक्षार्थी Marks देख सकते हैं और OMR SHEET डाउनलोड कर सकते है । इस लिंक पर क्लिक करें.....

 BPSC शिक्षक के BPSC शिक्षक के परीक्षार्थी Marks देख सकते हैं और OMR SHEET डाउनलोड कर सकते है । इस लिंक पर क्लिक करें..... 




Marks और OMR खोलने के लिए इस नीचे वाले लिंक पर क्लिक करें:-


👉👉   Link Marks and DOWNLOAD OMR SHEET For Login  🖕✍️








गुरुवार, 28 सितंबर 2023

" चूल्‍हा मिट्टी का " यह कविता अभी चर्चा में है, पुरा पढ़ सकते हैं:-

 " चूल्‍हा मिट्टी का " यह कविता अभी चर्चा में है, पुरा पढ़ सकते हैं:-

चूल्‍हा मिट्टी का

चूल्‍हा मिट्टी का
मिट्टी तालाब की
तालाब ठाकुर का ।

भूख रोटी की
रोटी बाजरे की
बाजरा खेत का
खेत ठाकुर का ।

बैल ठाकुर का
हल ठाकुर का
हल की मूठ पर हथेली अपनी
फ़सल ठाकुर की ।

कुआँ ठाकुर का
पानी ठाकुर का
खेत-खलिहान ठाकुर के
गली-मुहल्‍ले ठाकुर के
फिर अपना क्‍या ?
गाँव ?
शहर ?
देश ?

ओमप्रकाश वाल्‍मीकि







सोमवार, 25 सितंबर 2023

CTET 2023 का रिजल्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें :-


CTET 2023 का रिजल्ट देखने के लिए यहाँ नीचे क्लिक करें :-


👉    CTET 2023 RESULT LINK   👈





Note:-

जिनका रिजल्ट नहीं निकल पाया है, उनको चिंता करने की जरूरत नहीं हैं। उनके लिए आसान तरीके से तैयारी हम YouTube चैनल के द्वारा और Notes के द्वारा करवायेंगे। और आपलोग CTET अगली बार December 2023 में निश्चित सफल होंगे। आपसे ऑनलाइन YouTube चैनल  HIND MISSION ACADEMY पर भेंट होगी। 


मंगलवार, 19 सितंबर 2023

दूसरे चरण में 70 हजार शिक्षकों की बहाली होगी सौगात विकास मित्र, शिक्षा सेवक और सैप जवानों के मानदेय में भारी बढ़ोतरी

सौगात विकास मित्र, शिक्षा सेवक और सैप जवानों के मानदेय में भारी बढ़ोतरीदूसरे चरण में 70 हजार शिक्षकों की बहाली होगी

बुधवार, 13 सितंबर 2023

चिंता सूबे में डेंगू मरीजों की संख्या 917 हुई

चिंता सूबे में डेंगू मरीजों की संख्या 917 हुई

भागलपुर में बिहार में डेंगू मरीजों की संख्या नौ सौ पार कर गई है। इस साल सोमवार तक राज्य के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में इलाजरत डेंगू मरीजों की संख्या 917 हो गई।

भागलपुर में सोमवार को 44 नए मरीज मिले हैं। जबकि तिलकामांझी क्षेत्र के एक निजी नर्सिंग होम में डेंगू के एक मरीज की मौत हो गई। बताया गया कि सबसे अधिक 115 मरीज भागलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। भागलपुर में अब तक 168 डेंगू मरीज मिल चुके हैं। विभाग के अनुसार पटना में डेंगू मरीजों की संख्या 213 पहुंच गई है। केवल सितम्बर में डेंगू मरीजों की संख्या 642 तक पहुंच गयी है। इनमें सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या 476 हो गई है, जबकि निजी अस्पतालों में 166 मरीज भर्ती हैं। 10 सितम्बर को राज्य में 71 नए मरीज मिले। अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों व अस्पतालों के प्रभारियों को डेंगू के मद्देनजर सावधानी बरतने को कहा।

सोमवार, 21 अगस्त 2023

BPSC Teacher EXAM हेतु परीक्षा केन्द्र और Admit कार्ड इस लिंक पर क्लिक कर देख सकते है।

 BPSC के शिक्षक नियुक्ति हेतु परीक्षा आयोजित किया गया है, जिसमे सम्मिलित होने के लिए परीक्षा केंद्र और Admit कार्ड इस लिंक पर क्लिक कर देख सकते है। 


👉 LINK For DOWNLOAD ADMITCARD


यूजर नेम और पासवर्ड भरकर कर कैप्चा भरकर LOG IN पर क्लिक करें। 


इस लिंक पर क्लिक करके अपना सेंटर देख सकते है। 

गुरुवार, 17 अगस्त 2023

CTET ADMITCARD DOWNLOAD करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:-

CTET ADMITCARD DOWNLOAD

करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:-

👉       CTET ADMITCARD DOWNLOAD  



इस तरह पेज खुलेगा Application Number और जन्म तिथि भरकर कैप्चा भरकर SUBMIT बटन दबाएं। 




👉        CTET ADMITCARD DOWNLOAD 


Admit कार्ड दिखेगा। 

शुक्रवार, 11 अगस्त 2023

शिक्षक भर्ती राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के दिशा-निर्देश पर तय होगी योग्यता

 
79943

प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति में बी.एड डिग्रीधारी को मौका देने के मामले में एनसीटीई कोई निर्णय लेता है तो विभाग आगे कोई कार्रवाई करेगा 



सुप्रीम कोर्ट का आदेश BED वाले छात्र Primary स्कूल के शिक्षक नही बनेंगे।

सुप्रीम कोर्ट का आदेश BED वाले छात्र Primary स्कूल के शिक्षक नही बनेंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने BEd और BTC मामले पर फैसला सुनाते हुए कहा है कि सिर्फ बीएड डिग्री के आधार पर अब प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक नहीं बना जा सकता है। केंद्र सरकार द्वारा दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने ये फैसला सुनाया। इस दौरान राजस्थान हाई कोर्ट के पुराने फैसले को सही करार दिया है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के देशभर के बीएड अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है।

क्या है पूरा मामला

शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय ने केंद्र सरकार तथा एनसीपीई की याचिका खारिज करते हुए राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले को सही ठहराया है। अब इस फैसले के बाद सिर्फ BTC  डिप्लोमा धारक ही प्राथमिक विद्यालय में तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा लेवल-1 के लिए पात्र होंगे। बता दें कि राजस्थान हाईकोर्ट ने BEd डिग्रीधारियों को प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक से लेकर पांच तक पात्र मानने वाले नोटिफिकेशन को रद्द किया था। अब उस फैसले को सही ठहराते हुए सुप्रीम कोर्ट ने भी इसपर मुहर लगा दी है। B.Ed vs BTC मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला जारी कर दिया है। अपने फैसले में राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा दी गई दलीलों और उनके आधार पर किए गए फैसले पर अपनी मुहर लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए केवल B.Ed होने की सूरत में अभ्यर्थी को अयोग्य  घोषित कर दिया जाएगा। प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य करने के लिए अब BTC/DElEd  करना अनिवार्य होगा।



शुक्रवार, 4 अगस्त 2023

IBPS के online आवेदन शुरू

IBPS के online आवेदन शुरू 


31 जुलाई की स्थगित BA की परीक्षा 11 अगस्त और PG की स्थगित परीक्षा 16 अगस्त को होगी।

31 जुलाई की स्थगित BA की परीक्षा 11 अगस्त और PG की स्थगित परीक्षा 16 अगस्त को होगी। 



PHED के 900 पदों पर बहाली होगी।


PHED के 900 पदों पर बहाली होगी।



शिक्षक भर्ती परीक्षा में बायोमैट्रिक सिस्टम से उपस्थिति ली जायेगी।

 शिक्षक भर्ती परीक्षा में बायोमैट्रिक सिस्टम से उपस्थिति ली जायेगी। 



मंगलवार, 25 जुलाई 2023

बिहार में जल्द नियुक्त होंगे 5000 डॉक्टर


 

बेल्ट्रॉन प्रोग्रामर को रजिस्ट्रेशन 14 अगस्त तक बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट लि. (बेल्ट्रॉन) में प्रोग्रामर के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए मौका दिया गया है

 बेल्ट्रॉन प्रोग्रामर को रजिस्ट्रेशन 14 तक

बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट लि. (बेल्ट्रॉन) में प्रोग्रामर के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए मौका दिया गया है। 25 जुलाई से 14 अगस्त तक बेल्ट्रॉन की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से इच्छुक अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में एक हजार देना होगा।आज राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठकबेल्ट्रॉन प्रोग्रामर को रजिस्ट्रेशन 14 तकपटना। बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट लि. (बेल्ट्रॉन) में प्रोग्रामर के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए मौका दिया गया है। 25 जुलाई से 14 अगस्त तक बेल्ट्रॉन की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से इच्छुक अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में एक हजार देना होगा।अधिक जानकारी के लिए:-


बुधवार, 19 जुलाई 2023

*POST MATRIC SCHOLARSHIP 2023* *शैक्षणिक वर्ष (2022-2023) स्कोलरशीप के लिए आवेदन करें

 *POST MATRIC SCHOLARSHIP 2023*

*शैक्षणिक वर्ष (2022-2023) के किसी भी सरकारी या प्राइवेट शैक्षणिक संस्थान से INTER/UG/PG/ITI/DIPLOMA/B.TECH/B.ED/D.El.Ed/P.HD/MEDICAL, And Other कोर्स करने वाले सभी BC/EBC कोटि के छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 15-07-2023 से बढ़ाकर 31-07-2023 तक कर दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।*

केवल बिहार राज्य के अन्दर अवस्थित सभी सरकारी एवं मान्यता प्राप्त गैर सरकारी संस्थानों में प्रवेशिकोत्तर पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत् पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (BC-EBC) के छात्र / छात्राओं के लिए है।

नीचे के लाल रंग पर क्लिक करें ~

आवेदन करने के क्लिक करें इस लिंक पर




सोमवार, 17 जुलाई 2023

इंटर की जांच परीक्षा 27 अक्टूबर मैट्रिक की 23 नवंबर से शुरू होगी।


 इंटर की जांच परीक्षा 27 अक्टूबर मैट्रिक की 23 नवंबर से

इंटर और मैट्रिक के जांच परीक्षा यानी सेंटअप परीक्षा की तिथि तय कर दी गई है। इंटर जांच परीक्षा 2023 का आयोजन 27 नवंबर से होगा। वहीं मैट्रिक जांच परीक्षा 23 नवंबर से होगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक न्के मुताबिक शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार जांच परीक्षा ली जाएगी।

बता दें कि जांच परीक्षा के लिए परीक्षा कार्यक्रम बिहार बोर्ड जारी करेगा। परीक्षा राज्यभर में एक साथ एक ही परीक्षा कार्यक्रम के तहत ली जाती है।

सोमवार, 10 जुलाई 2023

रविवार, 9 जुलाई 2023

सिमुल्तला आवासीय विद्यालय में छठी कक्षा में नामांकन हेतु आवेदन शुरू है

 सिमुल्तला आवासीय विद्यालय में नामांकन हेतु आवेदन शुरू है। 

विशेष जानकारी के लिए क्लिक करें...... 


विशेष जानकारी के लिए देखें..... 







"हमारा लक्ष्य":-"जीवन में सफल इंसान होने के साथ सफलता " आज की ताजा जानकारी देखें :-

दशम् MATRIC का Result देखने के लिए क्लिक या टच करें:-

 दशम् का Result देखने के लिए क्लिक या टच करें:-                             Link 1 :- 👉 MATRIC/TENTH RESULT               Link 2 :-  👉 M...